स्वच्छता सर्वे में दून नगर निगम की लंबी छलांग,42अंकों का सुधार
2021: स्वच्छ सर्वेक्षण में में देहरादून को पहला स्थान, राष्ट्रीय स्तर पर 659 शहरों में दून को मिली 134 रैंक
2021 उम्मीद है कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 के परिणाम में दून लंबी छलांग लगा सकता है। खास बात यह है कि दून को ++ का पिछले साल जो दर्जा मिला था वह इस साल भी बरकरार है। दून इस श्रेणी का सूबे में पहला शहर भी बन गया है।
देहरादून 20 नवंबर। Swachh Survekshan 2021 स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 में उत्तराखंड ने बड़ी छलांग लगाई है। हमारे शहरों ने न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन किया है, बल्कि अपनी रैंक में भी सुधार किया। राष्ट्रीय स्तर पर 659 शहरों में देहरादून को 134वीं रैंक मिली, जबकि निगम निगम श्रेणी के 372 शहरों में से दून की रैंक 82वीं रही। इस श्रेणी में दून में अपनी रैंक में 302 अंकों का सुधार भी किया। इसी के साथ प्रदेश के अन्य शहरों के मुकाबले दून पहले स्थान पर भी रहा।
इस बार का स्वच्छ सर्वेक्षण उत्तराखंड के लिए कई मायने में बेहतर रहा। 10 पर्वतीय राज्यों में उत्तराखंड ने पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया। सर्वेक्षण में उत्तराखंड को कुल 1325 अंक, जबकि हिमाचल को 1050 अंक मिले। राज्य स्तर पर प्रदर्शन की बात करें तो दून पहले, रुद्रप्रयाग दूसरे और हरिद्वार शहर तीसरे स्थान पर रहा। वहीं, नगर निगमों की श्रेणी में भी दून ने प्रदेश में सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त किया। इस श्रेणी में रुड़की दूसरे और रुद्रपुर तीसरे स्थान पर रहा। पांच श्रेणी तक सभी शहरों में पहले के मुकाबले अपनी रैंकिंग में सुधार किया। सिर्फ काशीपुर ऐसा नगर निगम रहा, जिसकी रैंकिंग 34 अंक फिसली है।
इस स्वच्छ सर्वेक्षण में बड़े शहरों के साथ प्रदेश के छोटे शहरों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। 50 हजार से एक लाख तक की जनसंख्या वाले शहरों (कुल 95 शहर) में ऋषिकेश ने जहां प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया, वहीं राष्ट्रीय स्तर पर ऋषिकेश की रैंकिंग 53वीं रही। इसी तरह 25 हजार से 50 हजार तक की जनसंख्या वाले शहरों (कुल 200 शहर) में मसूरी को प्रदेश में पहली व देश में 91वीं रैंक मिली। 25 हजार से कम जनसंख्या वाले शहरों (कुल 720 शहरों) मुनिकीरेती को प्रदेश में पहली, जबकि देश में 11वीं रैंक मिली। स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रदर्शन में प्रदेश के कैंट बोर्ड भी पीछे नहीं रहे। देश के कुल 62 कैंट बोर्ड में लैंसडौन ने प्रदेश में पहली और देश में 18वीं रैंक प्राप्त की।
स्वच्छ सर्वेक्षण में शहरों की रैंकिंग
नगर निगम स्तर के शहर
शहर, 2019, 2020, 2021, सुधार अंक
देहरादून, 384, 124, 82, 302
रुड़की, 281, 131, 101, 180
रुद्रपुर, 403, 316, 257, 146
हल्द्वानी, 350, 229, 281, 69
हरिद्वार, 376, 224, 285, 91
काशीपुर, 308, 139, 342, 34 अंक पीछे
50 हजार से एक लाख जनसंख्या में रैंकिंग
शहर, राज्य स्तरीय रैंक, राष्ट्रीय रैंक
ऋषिकेश, 01, 53
मंगलौर, 02, 70
रामनगर, 03, 81
25 हजार से 50 हजार जनसंख्या में रैकिंग
शहर, राज्य स्तरीय रैंक, राष्ट्रीय रैंक
मसूरी, 01, 91
नैनीताल, 02, 106
शिवालिक नगर, 03, 122
25 हजार से कम जनसंख्या में रैंकिंग
शहर, राज्य स्तरीय रैंक, राष्ट्रीय रैंक
मुनिकीरेती, 01, 11
चंबा, 02, 52
नरेंद्रनगर, 03, 123
कैंट बोर्ड की रैंकिंग
शहर, राज्य स्तरीय रैंक, राष्ट्रीय रैंक
लैंसडौन, 01, 18
रानीखेत, 02, 21
नैनीताल, 03, 123
उत्तराखंड नगर निगम की रैंकिंग
नगर निगम रैंक
देहरादून 82
रुड़की 101
रुद्रपुर 257
हल्द्वानी 281
हरिद्वार 285
काशीपुर 342
पिछले दो साल के स्वच्छता सर्वे पर गौर करें तो साल 2019 में दून 384वें नंबर जबकि साल 2020 में 124वें नंबर पर रहा। इस बार नगर निगम का लक्ष्य अंतिम सौ के भीतर आने का है। नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला के मुताबिक नगर निगम के शहर में 32 शौचालय हैं। केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने गुप्त सर्वे में देखा कि शौचालयों में सफाई कैसी है, पानी की उपलब्धता है या नहीं या और शौचालय जनता के लिए खुले रहते हैं या नहीं। शहर के लिए अच्छी बात यह है कि कुछ शौचालयों को सर्वोत्तम पाया गया और सभी को स्वच्छ व सुलभ पाया गया। कहा जा सकता है कि हमारा दून शहर अब खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) हो गया है। यह दून में स्वच्छता की दिशा में बड़ा कदम है। हालांकि, देशभर में दून क्या स्थान पाता है, यह आज ही पता चलेगा।
स्वच्छ सर्वेक्षण में मिलेंगे 500 अंक
ओडीएफ++ का दर्जा बरकरार रहने पर स्वच्छ सर्वेक्षण में दून को 500 अतिरिक्त अंक मिलेंगे। दून के लिए एक और अच्छी बात यह है कि नगर निगम ने गार्बेज फ्री सिटी के लिए स्टार रेटिंग को भी आवेदन कर दिया है। सूत्रों की मानें तो इसमें दून को सिंगल स्टार मिला है।
इन शौचालयों का हुआ था सर्वे
निरंजनपुर मंडी, आरकेडिया-एक, चकतुनवाला-मियांवाला, रेलवे स्टेशन, श्रीदेव सुमन नगर, ब्रह्मावाला खाला, झंडा बाजार, धर्मपुर मंडी, सालावाला, बिंदाल नाला, आइएसबीटी, एमकेपी, किशन नगर चौक, लालपुल मंडी, इंदिरेश नगर, एलआइसी मंडी, प्रिंस चौक, वीरगिरवाली, धर्मपुर बाजार, भंडारी बाग नाला, मसूरी रोड, रिंग रोड, सहारनपुर रोड, हरिद्वार रोड, रायपुर रोड, गांधी पार्क, एच-ब्लॉक पार्क, वसंत विहार पार्क, डिफेंस कॉलोनी पार्क, मोथरोवाला, नियर रिंग रोड, नियर गांधी पार्क, प्ले ग्राउंड।
इन एसटीपी का हुआ था सर्वे
मोथरोवाला, मोथरोवाला-दो, कारगी चौक, जाखन, 0.71 एमएलडी प्लांट, 0.42 एमएलडी प्लांट, 05 एमएलडी प्लांट।
महापौर सुनील उनियाल गामा का कहना है कि दून शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम ने हर संभव प्रयास किए हैं। वर्तमान में भी युद्धस्तर पर सफाई का कार्य नियमित कराया जा रहा है। उम्मीद है कि सर्वेक्षण में हम बेहतर स्थान हासिल करेंगे।