त्रिवेंद्र विधायक निधि से एक करोड़ देंगें विवेकाधीन कोष में योगदान,सीएम को अनुभवों की दी सलाह
पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से इस मुद्दे पर की घंटों बात,जानिए क्या रहा खास
, देहरादून 25 अप्रैल।उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण के खिलाफ पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक पहल की है। सोशल मीडिया में जारी संदेश में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र ने कहा कि कोविड के बढ़ते प्रकोप के चलते वह अपनी विधायक निधि से मुख्यमंत्री राहत कोष में एक करोड़ रुपये की राशि देंगे। रविवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मुलाकात के बाद उनसे अपने समय के अनुभव भी साझा किए। उम्मीद जताई है कि उनके मुख्यमंत्री कार्यकाल के दौरान हासिल उनके अनुभवों से इस महामारी से कारगर तरीके से निपटने में मदद मिल सकेगी।
चिंता की बात है कि उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार दिन-प्रतिदिन तेज हो रही है। राज्य में कोरोना संक्रमण किस कदर विकराल हो रहा है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 24 घटे में राज्य में पांच हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं। इसके साथ ही राज्य में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 33 हजार के पार पहुंच गई है। शनिवार को 1466 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए लेकिन इसके बावजूद राज्य में रिकवरी दर तेजी से घटकर 73 प्रतिशत रह गई है। राज्य में कुल मृतकों का आंकड़ा 2102 हो गया है। जबकि कुल मरीजों की संख्या एक लाख 47 हजार के पार पहुंच गई है।
गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से वृद्धि
राज्य में कोरोना के गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इसी का नतीजा है कि ज्यादा लोगों की मौत हो रही है। स्वास्थ्य महानिदेशक डॉक्टर तृप्ति बहुगुणा ने कहा कि राज्य में बड़ी संख्या में मरीज आखिरी स्टेज में अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। ऐसे मरीजों को संभालना बहुत मुश्किल हो रहा है और मरीजों की अचानक मौत हो रही है। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोविड के लक्षण दिखाई देने पर जल्द से जल्द डॉक्टर से परामर्श लें और सांस में दिक्कत होने पर अस्पताल जरूरत आएं। स्वास्थ्य महानिदेशक ने माना कि राज्य में इस बीच गंभीर मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है। इसे वायरस के नए वेरिएंट के ज्यादा खतरनाक होने की पुष्टि हो रही है।