फैक्ट चैक: किसान आंदोलन नहीं,दो साल पुरानी है ये फोटो
फेक न्यूज एक्सपोज:किसान आंदोलन में जान गंवाने वाले बुजुर्ग की बताकर शेयर की जा रही फोटो, जानें इसका पूरा सच
क्या हो रहा है वायरल :सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है। इसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति मूर्छित हालत में दिख रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि फोटो किसान आंदोलन में शामिल हुए किसान प्रदर्शनकारी की है, जिनकी मौत हो गई है।
दिल्ली सीमा पर चल रहे किसान आंदोलन में अब तक 25 किसानों की मौत हो चुकी है। लेकिन, वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सच है या नहीं, इसकी हमने पड़ताल की।
और सच क्या है ?
किसान आंदोलन के दौरान हुई मौत से जुड़ी किसी भी मीडिया रिपोर्ट में हमें वायरल हो रही ये फोटो नहीं मिली।
वायरल फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने से हमें 2 साल पुराने सोशल मीडिया पोस्ट में भी यही फोटो मिली। मतलब साफ है कि फोटो का हाल में चल रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है।
अलग-अलग कीवर्ड सर्च करने से भी हमें फोटो किसी ऐसे सोर्स पर नहीं मिली, जिससे पुष्टि हो सके कि असल में ये किस घटना की है। हालांकि, पड़ताल में ये साफ हो गया कि फोटो के साथ किया जा रहा दावा फेक है।