नूंह जबरन धर्म परिवर्तन में अबू बकर और शहजाद गिरफ्तार

नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपित अबु बकर और शहजाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया जबरन धर्मांतरण मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित कर दी गई है।

चंडीगढ़ 25अगस्त। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नूंह में दर्ज जबरन धर्मांतरण मामले में आरोपित अबु बकर और उसके साथी शहजाद को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है और जबरन धर्मांतरण मामले की तहकीकात के लिए स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गठित कर दी गई है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि रोजका मेव पुलिस थाना में मनोज नाम के व्यक्ति ने 21 अगस्त, 2021 को एफआईआर दर्ज कराई कि अबु वकर ने उसका जबरन धर्मांतरण करवाया है। इसी प्रकार, 22 अगस्त, 2021 को देवेन्द्र नामक व्यक्ति ने भी नूंह के पुलिस थाना सिटी में एफआईआर दर्ज कराई कि अबु वकर व उसके साथी ने उसका भी जबरन धर्मांतरण कराया है।

उन्होंने बताया कि ये दोनों ही मामले अब स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) को स्थानांतरित कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन मामलों को लेकर स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) का गठन किया गया है जो इन मामलों व इससे जुडे़ मामलों की पूरी तहकीकात करेगी। उल्लेखनीय है कि सीआईडी व केंद्रीय एजेंसियां भी इन मामलों में अपनी जांच कर रही हैं।

फॉलोअप:2 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी के पिता ने भी 14 साल पहले अपने परिवार का कराया था धर्मांतरण

2 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाला आरोपी के पिता ने भी 14 साल पहले अपने परिवार का कराया था धर्मांतरण|गुड़गांव,

मेवात में धर्मांतरण मामले में अब एक और नया मोड़ आ गया है। जिस अबू बकर ने दो लोगों का धर्मपरिवर्तन कराया उसका खुद भी 14 साल पहले धर्मपरिवर्तन हुआ था। अबू बकर हिन्दू था और यादव (अहीर) समाज से था। धर्मपरिवर्तन से पहले उसका नाम संदीप यादव था। जोकि गुड़गांव जिले के पटौदी थाना अंतर्गत नूरगढ़ गांव का रहने वाला था। यह सब उसके पिता तेजपाल के कारण हुआ। जो वर्ष 2007 में नूंह (मेवात) के सलंबा गांव में बस गए। पिता तेजपाल नूंह के टाई गांव के एक प्राईवेट स्कूल में पढ़ाते थे।

पिता तेजपाल ने अपने गांव नूरगढ़ में अपने हिस्से की जमीन और घर बेच दिया और सलंबा गांव में बस गया। यहां मेवात में 500 गज प्लाट के चक्कर में तेजपाल ने धर्मपरिवर्तन कर हिन्दू धर्म से मुस्लिम धर्म अपना लिया और तेजपाल नाम बदलकर अबुल रहमान रख लिया। इसके बाद अपने बेटे संदीप का नाम बदलकर अबू बकर रख दिया। संदीप से अबू बकर बनकर उसकी धौज गांव (फरीदाबाद) से शादी कराई। अबू बकर के दो बच्चे हैं और जिसकी सलंबा गांव में 200 गज जमीन भी है।

फिलहाल अबू बकर वामसैफ संस्था से जुड़ा था और धौज गांव में मदरसा चलाता था। जिसमें 200 बच्चे पढ़ते हैं। पिता तेजपाल ने 500 गज प्लाट के लालच में न केवल खुद अपना धर्मपरिवर्तन किया बल्कि अपनी पत्नी बबली और दो बच्चे संदीप और सपना का भी धर्मपरिवर्तन करा दिया। पत्नी बबली का नाम मरियम रख दिया, बेटे संदीप का नाम अबू बकर रख दिया और बेटी सपना का नाम जैनब रख दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *