भोजशाला सर्वे चार दिन, मुस्लिम पक्ष ने आपत्तियां भेजी एएसआई

होली के दिन भी भोजशाला में जारी रहा ASI का सर्वे, जानें 8 घंटे में क्या-क्या हुआ?

Dhar Bhojshala Survey: धार भोजशाला में होली के दिन भी ASI का सर्वे जारी रहा. करीब 8 घंटे तक हुए इस सर्वे के दौरान टीम ने भोजशाला में सोमवार को फिर उत्खनन किया. जानिए अब तक सर्वे के दौरान क्या-क्या हुआ-
MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर धार भोजशाला में ASI का सर्वे जारी है. होली के पर्व पर भी भोजशाला में चौथे दिन सर्वे हुआ. सोमवार को ASI की टीम ने 8 घंटे तक भोजशाला के अंदर और बाहर सर्वे किया. सोमवार को भी एक बार फिर उत्खनन हुआ और सैंपल लिए गए.
अब तक सर्वे में क्या-क्या हुआ
– भोजशाला को अंदर और बाहर से नापा गया यानी उसकी लंबाई और चौड़ाई का मेजरमेंट मिलाया गया
– भोजशाला के अंदर बाहर से मिट्टी के सैंपल लिए गए
– खुदाई करके निकाले गए पत्थरों के सैंपल लिए गए, जिससे भोजशाला की उम्र पता की जा सके
– भोजशाला के अंदर मौजूद पत्थरों पर मौजूद कलाकृतियों को रिकॉर्ड कर उनके सबूत लिए
– भोजशाला के बाहरी हिस्से में अब तक 3 पांच से 6 फीट तक के गड्डे खोदे गए हैं,जिससे मिट्टी और पत्थर निकाले गए
– सोमवार को चौथे दिन के सर्वे के दौरान भोजशाला के बाहर कमाल मौला मस्जिद तक मार्किंग की गई
– मंगलवार को अनुमति के मुताबिक भोजशाला में पूजा-अर्चना होगी. ऐसे में टीम भोजशाला में पिछले हिस्से में सर्वे करेगी

मंगलवार को होगा पांचवे दिन का सर्वे
मंगलवार को पांचवे दिन का सर्वे होगा.वहीं, MP हाईकोर्ट की इंदौर बेंच से पहले की तरह भोजशाला में मंगलवार के दिन हिंदू पक्ष के लोगों को पूजा-अर्चना करने की अनुमति है. ऐसे में टीम भोजशाला के पिछले हिस्से में सर्वे करेगी.

6 सप्ताह में पेश करनी है रिपोर्ट
भोजशाला में हाईकोर्ट के आदेश के बाद ASI का सर्वे शुरू हुआ है, जिसकी रिपोर्ट 6 सप्ताह में कोर्ट को देनी है. सर्वे दोनों पक्षों की मौजूदगी में हो रहा है. भोजशाला में सरस्वती मंदिर या मस्जिद को लेकर सर्वे हो रहा है.

आधुनिक मशीनों से हो रहा सर्वे
जानकारी के मुताबिक ASI की टीम भोजशाला परिसर में सर्वे को आधुनिक मशीनों का उपयोग भी कर रही है. टीम परिसर में धीरे-धीरे खुदाई कर बारीकी से सर्वे कर रही है. इसके अलावा कई महत्वपूर्ण तथ्य सामने लाने को अब कुछ अन्य स्थान पर भी रडार से सर्वे किया जाएगा.

रिपोर्ट- धार से कमल सोलंकी की रिपोर्ट,

Bhojshala Survey: भोजशाला में सर्वे का तीसरा दिन,पहला सर्वे रद्द करने की मांग

भोजशाला के सर्वे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं। परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान हैं। सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी हो रही है। परिसर में खुदाई करने वाले मजदूरों को तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है।
धार जिले की भोजशाला के सर्वे का आज तीसरा दिन है। सुबह सात बजकर 50 मिनट पर आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) की टीम भोजशाला परिसर पहुंची। हिंदू पक्ष से गोपाल शर्मा व आशीष गोयल और मुस्लिम पक्ष से अब्दुल समद खान सर्वे टीम के साथ मौजूद हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर भोजशाला का सर्वे एएसआई द्वारा किया जा रहा है। सर्वे बीते शुक्रवार को शुरू हुआ था, आज इसका तीसरा दिन है। दिल्ली और भोपाल के अफसरों की टीम भोजशाला में सर्वे कर रही है।
शनिवार को साढ़े नौ घंटे सर्वे
इससे पहले शनिवार को ASI की टीम ने हिंदू और मुस्लिम पक्षकार की मौजूदगी में करीब साढ़े नौ घंटे भोजशाला में सर्वे किया था। सुबह आठ बजकर 10 मिनट पर टीम ने भोजशाला में प्रवेश किया था। शाम पांच बजकर 40 मिनट पर टीम वापस लौटी थी।

पहले दिन के सर्वे पर मुस्लिम पक्ष की आपत्ति
मुस्लिम पक्ष की ओर से सर्वे में पेश हो रहे सदर कमेटी धार के अब्दुल समद खान ने सर्वेक्षण पर कुछ आपत्ति जताई है। उन्होंने पहले दिन के सर्वे को रद्द (शून्य) करने की मांग की है। इसे लेकर उन्होंने आपत्ति दर्ज कराते हुए एएसआई को मेल कर दिया है। समद खान का कहना है कि हम सर्वे के खिलाफ नहीं हैं। उन्होंने कहा कि नया सर्वे कर नई चीजों को अंदर दाखिल करने की कोशिश की जा रही है, इस पर हमारी आपत्ति है। 2003 के बाद जो भी किया गया है, उसे सर्वे में शामिल नहीं किया जाए। ऐसा न हो कि यहां कुछ और देखें और रिपोर्ट में कुछ और ही दर्ज करें। उन्होंने यह भी कहा कि सर्वे को लेकर तीन टीमें बनाई गईं हैं जो अलग- अलग सर्वे कर रहीं हैं। यहां मैं अकेला हूं, ऐसे में एक बार में एक ही जगह सर्वे किया जाएगा।

कुछ भी अंदर नहीं लाया जा सकता
भोज उत्सव समिति के सुमित चौधरी ने कहा कि मुस्लिम पक्षकार अब्दुल समद खान लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। भोजशाला परिसर में कुछ भी नहीं लाया जा सकता है। यहां पुलिस की कड़ी व्यवस्था है, सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। इसके अलावा निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहते हैं। ऐसे में कुछ भी लाना संभव नहीं है।

सुरक्षा के कड़े इंतजाम
भोजशाला सर्वे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। भोजशाला परिसर के बाहर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तैनात हैं। 60 सीसीटीवी कैमरों के जरिए भी निगरानी की जा रही है। परिसर में खुदाई करने वाले मजदूरों को चेकिंग के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है।

नमाज पढ़ने वालों की संख्या बढ़ी
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर बेंच के आदेश पर भोजशाला का सर्वे हो रहा है। सर्वे आदेश जारी होने के बाद से ही यहां नमाज पढ़ने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 मार्च शुक्रवार को जिस दिन सर्वे शुरू हुआ यहां करीब 2420 लोग जुमे की नमाज पढ़ने पहुंचे थे। इससे पहले 15 मार्च शुक्रवार को 2250 और इससे पहले के दो शुक्रवार को 1490 और 1380 लोग नमाज पढ़ने आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *