तीन तलाक़ दे वायरल किया पत्नी का अश्लील वीडियो, पत्नी ने जहर खा दी जान
Muzaffarnagar news: मुजफ्फरनगर में तीन तलाक के बाद पति ने सोशल मीडिया में पोस्ट किया अश्लील वीडियो, दुखी पत्नी ने की आत्महत्या
18 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और बेटे को उसके पास से जबरन ले जाने का आरोप लगाया। मुजफ्फरनगर पुलिस इसकी जांच कर रही थी, इसी दौरान आत्महत्या की वर वारदात हुई।
मुजफ्फरनगर 29 अगस्त।उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक व्यक्ति ने अपनी 25 वर्षीय पत्नी से तीन तलाक कहकर रिश्ता तोड़ लिया। पत्नी को तीन तलाक देने के तीन महीने बाद उसका एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। वीडियो वायरल होने के बाद दुखी होकर महिला ने आत्महत्या कर ली।
मामला भोपा पुलिस थाने में किशनपुर गांव में हुई। थाना प्रभारी दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपित और महिला का चार साल पहले विवाह हुआ था और उनका 18 माह का एक बेटा है।
मायके में रह रही थी पत्नी
पुलिस ने बताया कि आरोपित ने करीब तीन महीने पहले तीन तलाक कहकर अपनी पत्नी से रिश्ता तोड़ लिया था। पति के तीन तलाक देने के बाद महिला अपने बच्चे के साथ किशनपुर गांव में अपने माता-पिता के पास रहने चली गई थी।
18 महीने के बेटे को ले गया साथ
इस मामले में 18 अगस्त को दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और बेटे को उसके पास से जबरन ले जाने का आरोप लगाया। आरोप है कि पति ने पत्नी का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया।
आरोपित के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
चतुर्वेदी ने बताया कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही थी कि तभी कथित रूप से आरोपित ने महिला का एक अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया, जिसके बाद महिला ने जहर खाकर जान दे दी। उन्होंने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपित को हिरासत में ले लिया गया है।
महिला का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, पीड़िता ने तीन दिन पहले दी थी आत्महत्या की चेतावनी
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने सीओ और साइबर हेल्प सेंटर को शिकायती पत्र देकर ससुराल पक्ष पर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने का आरोप लगाया ह
था। पीड़िता ने आरोपितों पर डेढ़ साल का बेटा भी जबरन अपने पास रखने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई न होने पर जान देने की चेतावनी दी है।
थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने मुख्यमंत्री के साथ ही कई अफसरों को शिकायती पत्र देकर बताया था कि उसका निकाह करीब चार साल पूर्व पास के ही गांव निवासी युवक से हुआ था। आरोप है कि निकाह के बाद से ही शौहर व ससुराल पक्ष उसे परेशान कर रहा था। आरोपितों ने उसका डेढ़ साल का बेटा भी छीन लिया। पीड़िता का आरोप था कि उसकी शिकायतों के चलते अब शौहर व ससुराल पक्ष ने पूर्व में बनाया गया उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया । इसके चलते उसे सामाजिक स्तर पर प्रताड़ना व तिरस्कार का सामना करना पड़ रहा है। पीड़िता ने आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। कार्रवाई न होने पर आत्महत्या करने की चेतावनी दी थी।
सीओ भोपा गिरिजाशंकर त्रिपाठी ने बताया कि एक आरोपित को हिरासत में भी लिया गया। मामला साइबर हेल्प सेंटर भी भेजा गया। जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।