चौरासी कुटिया पहुंच खुश हुए जी 20 तृतीय सम्मेलन के विदेशी प्रतिनिधि
G20 Summit Uttarakhand Foreign Guests Doing Yoga Meditation At Beatles Ashram And Ganga Aarti
G20 Summit: ऋषिकेश के बीटल्स आश्रम में योग-ध्यान कर खुश हुए विदेशी मेहमान, फिर गंगा आरती में हुए लीन, तस्वीरें
चौरासी कुटिया में विदेशी मेहमान
जी-20 सम्मेलन के लिए आए विदेशी मेहमान बुधवार को राजाजी टाइगर रिजर्व अंतर्गत गौहरी रेंज के चौरासी कुटिया (बीटल्स आश्रम) का दीदार करने पहुंचे। विदेशी मेहमानों ने अचानक बीटल्स आश्रम के भ्रमण की इच्छा जताई जिसके बाद अधिकारियों ने आनन-फानन में परमार्थ निकेतन आश्रम के सहयोग से चौरासी कुटिया में मेहमानों के स्वागत की तैयारी की। हालांकि बीटल्स आश्रम को देखकर डेलीगेट्स काफी खुश हुए। उन्होंने यहां कुटिया में योग भी किया। इसके बाद उन्होंने गंगा आरती में भाग लिया।
G-20 बैठक में उत्तराखंड पहुंचे विदेशी मेहमानों ने दिया ‘योग से निरोग’ रहने का संदेश
चौरासी कुटिया में परमार्थ निकेतन के आचार्यों व ऋषिकुमारों ने शंख ध्वनि और पुष्पवर्षा के बीच तिलक लगाकर मेहमानों का स्वागत किया। इसके बाद योगाचार्य गंगा नंदिनी त्रिपाठी ने सभी को योगाभ्यास कराया। काफी देर तक डेलीगेट्स आश्रम में रहे और यहां ध्यान भी लगाया।
चौरासी कुटिया में विदेशी मेहमान
इस दौरान सभी डेलीगेट्स ने भौतिक योजना पर चर्चा की। जिसमें बुनियादी ढांचे को एक परिसंपत्ति वर्ग के रूप में विकसित करने, गुणवत्ता वाले बुनियादी ढांचे के निवेश को बढ़ावा देने और इसके लिए वित्तीय संसाधन जुटाने आदि पर चर्चा हुई।
चौरासी कुटिया में विदेशी मेहमान
इसके अलावा भावी शहरों के समावेशी, टिकाऊ और लचीले विकास पर भी चर्चा हुई। औपचारिक चर्चाओं के बाद प्रतिनिधियों ने ऋषिकेश की समृद्ध संस्कृति, सौंदर्य और मनोरम प्राकृतिक परिदृश्यों का आनंद लिया। इसके बाद सभी त्रिवेणी घाट के लिए रवाना हुए।
गंगा आरती करते विदेशी मेहमान
गंगा आरती में शामिल होकर विदेशी मेहमान आध्यात्म, संस्कृति और आतिथ्य में लीन हो गए। सभी मेहमानों मां गंगा की आरती कर गंगाजल का आचमन किया। वहीं आरती के उस खूबसूरत पल की वीडियो और तस्वीरें भी लीं।
गंगा आरती करते विदेशी मेहमान – फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
बुधवार शाम करीब 6:30 बजे डेलीगेट्स का काफिला त्रिवेणी घाट पहुंचा। यहां सभी का फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया। मेहमानों को तिलक कर हाथों में कलावा भी बांधा गया।
चौरासी कुटिया में विदेशी मेहमान
करीब एक से डेढ़ घंटे तक गंगा आरती चलती रही। जिसमें सभी मेहमान लीन हो गए। कई डेलीगेट्स ने उत्सुकतापूर्वक आरती को लेकर सवाल भी किए। इसके बाद सभी ने रात्रिभोज का आनंद उठाया। गंगा आरती के बाद विदेशी मेहमानों को गंगाजली, रुद्राक्ष की माला भेंट की गई। इस दौरान उन्हें भीमल के रेशे से तैयार एक छोटा हैंडबैग भी भेट किया गया।
*प्रेस नोट:* (त्रिवेणीघाट) ऋषिकेश, जनपद देहरादून। दिनांक 28 जून 2023.
*जी-20 की बैठक में पधारे मेहमानों द्वारा त्रिवेणी घाट गंगा आरती में किया गया प्रतिभाग*।
*सुबे के मुख्यमंत्री और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा विदेशी मेहमानों का गंगा आरती में किया गया स्वागत*।
*कल _कल बहती व सुकून देने वाली गंगा की धारा के तट पर गंगा आरती और भजन संगीत में डूबे मेहमान*।
*शीतलता और सुरम्य शांत वातावरण में आध्यात्मिकता से ओतप्रोत दिखे G _20 डेलीगेट्स*।
*रात्रि भोज में विदेशी मेहमानों का भारत की मोटा अनाज और उत्तराखंड की बारहअनाजा संस्कृति से भी हुआ परिचय*
ऋषिकेश के त्रिवेणी घाट में G_20 के मेहमानों द्वारा गंगा आरती में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, अन्य जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय लोगों द्वारा गर्मजोशी से विदेशी मेहमानों का स्वागत किया गया। गंगा आरती और भजन संगीत से विदेशी मेहमान प्रभावित होकर आध्यात्मिकता में डूबे रहे। कल_कल बहती गंगा की शांत और सुरम्य वादियों को देखकर G_20 के डेलिगेट्स इतने जिज्ञासु, उत्सुक और प्रसन्न दिखे कि गंगा दर्शन के दौरान सेल्फी लेने की होड़ मची रही।
गंगा आरती में विदेशी मेहमानों को भारत की आध्यात्मिकता, योगा, मेडिटेशन, संस्कृति, रीति _नीति और भारत के आतिथ्य सत्कार सबसे एकसाथ साक्षात्कार भी हुआ। गंगा आरती के पश्चात विदेशी मेहमानों ने रात्रिभोज में स्थानीय व्यंजको का लुत्फ उठाया तथा भोज में उनको *भारत के मोटे अनाज की और उत्तराखंड की *बारहअनाजा संस्कृति* का भी परिचय हुआ। गंगा आरती के दौरान विदेशी मेहमानों को प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के भारत के और उत्तराखंड के परंपरागत प्रयासों का भी परिचय हुआ।
9- ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन
बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था- श्री वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, कार्मिक- श्रीमती विम्मी सचदेवा, पुलिस महानिरीक्षक, पी/एम- श्रीमती विमला गुंज्याल, प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, पूर्वोत्तर रेलवे गोरखपुर- श्री तारिक अहमद, पुलिस उपमहानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था/रेलवेज उत्तराखण्ड- सुश्री पी0 रेणुका देवी, चीफ टैªक इंजीनियर, उत्तर रेलवे, बडौदा हाउस नई दिल्ली (ऑनलाइन)- श्री रविन्द्र कुमार गोयल, पुलिस अधीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा उत्तराखण्ड- श्रीमती तृप्ति भटट, श्री अजय गणपति- पुलिस अधीक्षक रेलवेज, पुलिस अधीक्षक, रेलवेज मुरादाबाद- श्री आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, लखनऊ- डाक्टर श्रेयांश चिंचवाडे, वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर बरेली- श्री ऋषि पाण्डे, उपनिदेशक, राजाजी टाईगर रिजर्व, देहरादून- श्रीमती कहकशा नसीम, अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड- डाक्टर यू0एस0 कण्डवाल, सहित आसूचना ब्यूरो के अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।