आईएएस टीना डाबी करेंगी विवादित आईएएस डॉ. प्रदीप गवांडे से दूसरी शादी
कोरोना की ‘दूसरी लहर’ में शुरू हुई थी टीना की ‘दूसरी’ प्रेम कहानी, अलबर्ट हॉल में मिलते थे दोनों
Tina Dabi’s second love story started in the second
राजस्थान के हाई प्रोफाइल ब्यूरोक्रेट्स टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की शादी इन दिनों सोशल मीडिया पर खासी चर्चा में है. इस जोड़े से जुड़ी हर बात जानने को लोग इच्छुक हैं. लोग जानना चाहते हैं कि आखिर टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की प्रेम कहानी (Tina Dabi Gawande Love Story) कैसे शुरू हुई और किस तरह ये आगे बढ़ी! आईए जानते हैं.
जयपुर 30 मार्च। जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले राजस्थान कैडर के दो उच्चाधिकारियों की कहानी शुरू हुई कोरोना की दूसरी लहर के साथ.
जी हां! देशभर में जब कोरोना की दूसरी लहर का खतरा लगातार बढ़ता रहा था, राजस्थान में संक्रमण के ग्राफ में लगातार वृद्धि हो रही थी. तब प्रदेश सरकार ने उच्चाधिकारियों को कमान सौंपी. लोगों को कोरोना संक्रमण में बेहतर चिकित्सा सेवा और दवाइयां उपलब्ध कराने को प्रदेश की गहलोत सरकार ने ज्यादातर आईएएस अफसरों की ड्यूटी कोरोना मैनेजमेंट में लगा दी.
यूं बनी बात
विपरीत परिस्थितियों में ही डाबी और गवांडे एक दूसरे से मिले. राज्य सरकार के निर्देश पर वित्त विभाग में सचिव आईएएस टीना डाबी को ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्थाओं को सीनियर आईएएस के साथ अटैच किया गया. दूसरी ओर ब्लैक फंगस इंजेक्शन और रेमेडिसिवयर इंजेक्शन को लेकर 2013 बैच के आईएएस डॉक्टर प्रदीप गवांडे को जिम्मेदारी सौंपी गई. सूत्र बताते हैं कि इन चिकित्सीय व्यवस्थाओं को समझते, परखते और इन पर काम करते हुए ही टीना डाबी और प्रदीप गवांडे की मुलाकात हुई. धीरे-धीरे मुलाकात दोस्ती में बदली और दोस्ती प्यार में बदल गई.
अल्बर्ट हॉल में होता था दोनों का लंच
कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर गुजरता है. यहां भी कुछ हद तक वैसा ही हुआ. लंच से बात बढ़ी तो दिल तक पहुंच गई. दरअसल, कोरोना की दूसरी वेव के नियंत्रण में आते ही अक्सर दोनों आईएएस लंच एक साथ करने लगे. प्रदीप गवांडे पुरातत्व एवं संग्रहालय के निदेशक हैं और जयपुर में अल्बर्ट हाल के पीछे ही विभाग का कार्यालय है. यहीं पर टीना डाबी रोज आने लगीं और दोनों एक साथ लंच करने लगे. इसके बाद दोनों ने अपने रिलेशनशिप को एक नाम देने का फैसला लिया.
सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं डाबी
पिछले 2 दिनों से टीना डाबी सोशल प्लेटफॉर्म पर काफी ट्रेंड कर रही है. इन्हें लेकर बहुत कुछ कहा और सुना जा रहा है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ. वजह भी है. पब्लिक फिगर हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी रहती हैं. ठीक इसी तरह डॉक्टर प्रदीप गवांडे भी सक्रिय रहते हैं. यही वजह रही कि इस लव बर्ड ने खुलेआम घोषणा में सावधानी बरती. डर था, कहीं प्यार फसाना बनकर न रह जाए. दोनों प्रशासनिक अधिकारियों ने चुप्पी साध अपनी लव स्टोरी को लंबे समय तक सीक्रेट ही रखी.
तलाक के बाद प्रदीप का मिला सहारा
टीना डाबी ने यूपीएससी टॉप किया था. उसी साल इनके बैचमेट अतहर दूसरे नंबर पर थे. दोनों को प्यार हुआ (Tina Dabi First Marriage) और फिर घरवालों की रजामंदी से साल 2018 में शादी भी की लेकिन शादी दो साल भी नही टिकी. दोनों ने साल 2020 के नवंबर में आपसी सहमति से कोर्ट में तलाक की अर्जी दी और साल 2021 में टीना डाबी और अतहर खान ने तलाक ले लिया. करीबी दोस्त बताते हैं कि टीना तलाक के बाद से काफी उदास रहने लगी थीं. प्रोफेशनल लाइफ अच्छी चल रही थी लेकिन निजी जीवन में उथल पुथल थी. ऐसे मुश्किल दौर में ही डॉक्टर गवांडे ने साथ निभाया.
शादी का फैसला सोच समझकर
ऐसा नहीं है कि आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे ने एक दूसरे को पसंद करने के साथ ही शादी का फैसला कर लिया. मई 2021 से लगातार दोनों सम्पर्क में रहे. मीटिंग करते रहे. फिर एक दूसरे को डेट किया, लंच किया. कई पार्टी या डिनर अक्सर साथ ही गए. बर्थ डे भी साथ ही सेलिब्रेट किया. दोनों ने लम्बे समय तक एक साथ टाइम स्पेंड करने के बाद परिवार की सहमति से शादी का फैसला किया.
उम्र नहीं बानी बाधा
दोनों में उमर का फासला भी सुर्खियां बटोर रहा है. बात एज डिफरेंस पर खासी हो रही है. प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ. वहीं टीना डाबी 9 नंवबर, 1993 को मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जन्मीं. आईएएस टीना डाबी से प्रदीप गवांडे 13 साल बड़े हैं. बावजूद उसके टीना डाबी ने प्यार में उम्र को बाधा नहीं बनने दी और जीवन के महत्वपूर्ण सफर पर गवांडे के साथ चलने को तैयार हैं.
शादी की खबर और गवांडे के इंस्टाग्राम पर बढ़े फॉलोवर
महज 24 घंटे में ही आईएएस प्रदीप गवांडे के इस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की संख्या 3 हजार से बढ़कर 40 हजार को पार गई. टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के इस्टाग्राम पर शेयर उनकी सगाई की तस्वीरों को लाखों लोगों ने लाइक किया है. प्रदीप गवांडे ने टीना डाबी के साथ इंस्टाग्राम पर एक और फोटो शेयर किया जिसमें टीना ने साड़ी तो गवांडे ने कुर्ता पहना है. प्रदीप गवांडे और टीना डाबी की शादी की बात सामने आने के साथ ही सोशल मीडिया पर इन दोनों की फोटो लगातार शेयर हो रही है .
डॉ प्रदीप गवांडे का विवादों से रहा है गहरा नाता!
टीना डाबी Talk Of The Town हैं. सोशल मीडिया पर (Dabi shared Wedding News through Instagram) छाई रहने वाली 2016 बैच की टॉपर टीना डाबी के होने वाले जीवनसाथी को लेकर चर्चायेें तेज हो गई. राजस्थान कैडर के ही डॉक्टर प्रदीप गवांडे पर रिश्वतखोरी का आरोप लग चुका है।
टीना डाबी ने राजस्थान की प्रमुख सचिव उषा शर्मा को अपने होने वाले पति के साथ निमंत्रण पत्र भी दे दिया है (UPSC topper Tina Dabi is getting married again). इंस्टाग्राम के जरिए अपने खास दिन को लेकर अच्छी खबर शेयर की है. होने वाले पति डॉक्टर प्रदीप गावंडे की तस्वीर के साथ! डॉक्टर गवांडे ने भी टीना के साथ फोटो साझा की है. ये फोटो उनकी सगाई की बताई जा रही है. दोनों की ये दूसरी शादी है.
फोटो के साथ सर्च होने लगे प्रदीप
टीना डाबी ने जैसे ही अपनी दूसरी शादी से जुड़ी खबर साझा की (Tina Dabi With Doctor Pradeep Gawande) उनके होने वाले पिया को लेकर Netizens ने पड़ताल शुरू कर दी. आखिर कौन हैं प्रदीप गवांडे कहां के हैं, किस विभाग में है और उनका अब तक का करियर कैसा रहा है?
शादी का कार्ड
पुणे के गवांडे जयपुर कैडर में अफसर
महाराष्ट्र के रहने वाले प्रदीप गवांडे 2013 बैच के राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. जयपुर में ही तैनात हैं. गवांडे राजस्थान आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में डायरेक्टर हैं. प्रदीप चूरू में कलेक्टर रह चुके हैं. गवांडे का जन्म 9 दिसंबर, 1980 को महाराष्ट्र में हुआ.
विवादों से इनका गहरा नाता रहा है. वो भी रिश्वतखोरी को लेकर!
आरएसएलडीसी में एमडी रहते हुए रिश्वत केस में उनका नाम सामने आया था. एंटी करप्शन ब्यूरो ने उन पर केस दर्ज किया था. इसके अलावा 8 अन्य पर भी मामला दर्ज किया था. सितंबर, 2021 में एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने उनसे दो घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. एसीबी की दर्ज एफआईआर के अनुसार अधिकारी पहले कौशल विकास योजनाएं चलाने वाले ट्रेनिंग सेंटर्स को ब्लैकलिस्ट करते, फिर अधिकारियों का ही एक दलाल ब्लैकलिस्ट से हटाने का सौदा करता. आरएसडीसी में भ्रष्टाचार का मामला उजागर होने पर गवांडे का तबादला कर उन्हें पुरातत्व संग्रहालय विभाग जैसे ‘ठंडी जगह’ लगा दिया गया.
टीना के Would Be का सर्विस रिकॉर्ड अच्छा नहीं
गवांडे का सर्विस रिकॉर्ड कुछ खास अच्छा नहीं रहा है. 9 साल में उनका 9 बार तबादला हुआ है. किसी भी जगह पर साल भर से ज्यादा नहीं टिक सके . गवांडे का विवादों के साथ हमेशा चोली दामन का साथ रहा जिसकी वजह से उनके जल्दी-जल्दी तबादले होते रहे हैं. आर्कियोलॉजी एंड म्यूजियम डिपार्टमेंट में निदेशक पद पर रहने से पहले 2021 में प्रबंधन निदेशक RSLDC रहे , 2020 में चुरू कलेक्टर , 2020 में ही एडिशनल मिशन डायरेक्टर NHRM , 2020 प्रबंधन निदेश चिकित्सा सेवा निगम (जयपुर) , 2018 में कमिश्नर नगर निगम (बीकानेर), 2016 में सीईओ जिला परिषद (जोधपुर), 2015 एसडीएम धौलपुर, 2015 में उन्होंने केंद्र सरकार में सेवाएं दी और उससे पहले 2014 में बूंदी में अंडर ट्रेनिंग रहे.
और इस तरह किया ऐलान
टीना और प्रदीप ने अपने-अपने सोशल मीडिया पेज से अपनी सगाई की घोषणा (Dabi shared Wedding News through Instagram) की. टीना ने सोशल मीडिया के जरिए अपने मंगेतर प्रदीप के साथ (Tina Dabi With Doctor Pradeep Gawande) अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘आपने मुझे जो मुस्कान दी, वह मैंने पहनी है’ उन्होंने हैशटैग #fiance के साथ अपना पोस्ट खत्म किया।