आईआईटी रुड़की में संस्थागत परिवर्तन को कार्यशाला एवं आईआईटी रजिस्ट्रार कान्क्लेव -2022
आईआईटी रुड़की ने प्रौद्योगिकी के माध्यम से संस्थागत परिवर्तन के लिए विषयगत कार्यशाला-सह-आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव-2022 आयोजित किया
रुड़की, 14, 10, 2022: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (आईआईटी रुड़की) ने अपने 175 साल के अस्तित्व को चिह्नित करते हुए प्रौद्योगिकी के एकीकरण के साथ बेहतर शासन के माध्यम से संस्थागत परिवर्तन पर दो दिवसीय विषयगत कार्यशाला-सह-आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव-2022 (थीमेटिक वर्कशॉप-कम -आई आई टी रेजिस्ट्रार्स कॉन्क्लेव-2022) का आयोजन किया। दो दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन 13 अक्टूबर, 2022 को हुआ था, और 14 अक्टूबर, 2022 को बाहरी प्रतिभागियों के लिए आयोजित एक परिसर दौरे के साथ समाप्त हुआ। कार्यशाला का उद्घाटन भाषण कार्यवाहक निदेशक, प्रोफेसर एम.एल. शर्मा, आईआईटी रुड़की ने दिया ।
इस कार्यशाला में सभी आईआईटी रजिस्ट्रार शामिल हुए। आईआईएम बैंगलोर के प्रोफेसर एल. प्रसाद और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशनल प्लानिंग एंड एडमिनिस्ट्रेशन से प्रोफेसर मोना खरे ने क्रमशः ” प्रेपरिंग आईआईटीज़ प्रोऐक्टिवली फॉर थे एन्विज़न्ड मेटावर्स फ्यूचर” और “इम्प्रूविंग इंस्टिटूशनल प्रोडक्टिविटी एंड सस्टेनेबिलिटी” पर तकनीकी सत्र दिए हैं। रजिस्ट्रार आईआईटी भिलाई, आईआईटी दिल्ली और आईआईटी रुड़की ने भी क्रमशः “इफ़ेक्ट ऑफ़ इंडस्ट्री 4.0 टेक्नोलॉजी ऑन एडमिनिस्ट्रेशन”, “इंस्टीटूशनल परफॉरमेंस एनहांसमेंट थ्रू टेक -ड्रिवेन रिसर्च सपोर्ट फॉर एडमिनिस्ट्रेटिव रिफॉर्म फ्रेमवर्क, ट्रांस्फॉर्मटिव लेबोरेटरी एंड रिसर्च फैसिलिटी मैनेजमेंट”, और “आई आई टी रूड़की ट्रांसफॉर्मेशन एंड यूसेज ऑफ़ टेक्नोलॉजी इन गवर्नेंस” पर पत्र प्रस्तुत किए।
कार्यक्रम का संचालन आईआईटी रुड़की के रजिस्ट्रार श्री प्रशांत गर्ग ने किया। कार्यशाला में वित्त अधिकारी श्री जी.के.रस्तोगी, संयुक्त रजिस्ट्रार श्री श्याम नारायण, उप पंजीयक डॉक्टर शीबा रमोला, उप पंजीयक श्री ए.के. श्रीवास्तव, उप पंजीयक श्री संजीव कुमार जैनथ और सहायक कुलसचिव ने सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यशाला में अच्छा टीम वर्क परिलक्षित हुआ। इस कार्यशाला में सभी आईआईटी रजिस्ट्रार कॉन्क्लेव के लिए एक सत्र भी था, जो अपने संबंधित आईआईटी में बेहतर सेवाओं के लिए समाधान विकसित करने हेतु सामान्य हित के विभिन्न एजेंडा मदों पर विचार-विमर्श के लिए समर्पित था।
समापन समारोह में सभी अतिथि प्रतिभागियों और वक्ताओं द्वारा विचार और विचार साझा किए गए। उन्होंने प्रभावी शासन के लिए क्लाउड कंप्यूटिंग, पारदर्शिता, जवाबदेही और विकेंद्रीकरण की एक समर्पित टीम द्वारा प्रशासन, डेटा और सॉफ़्टवेयर अद्यतन लाभों में प्रौद्योगिकी की आवश्यकता व्यक्त की। डिजिटल परिवर्तन और मेटावर्स फ्यूचर के लिए आईआईटी तैयार करने के लिए स्किलिंग, अपस्किलिंग, रीस्किलिंग और नियोस्किलिंग पर भी विचार साझा किए गए।
कार्यशाला में प्रतिभागियों द्वारा किए गए महत्वपूर्ण योगदान की पहल और उत्साह की सराहना करते हुए, श्री प्रशांत गर्ग, रजिस्ट्रार आईआईटी रुड़की ने कहा, “नवाचार को बढ़ावा देना, अधिक सहयोग और ज्ञान प्रबंधन बेहतर शासन के लिए तीन स्तंभ हैं। एकीकरण प्रौद्योगिकी हमें लक्ष्य की ओर ले जाएगी। सीखना और गरीबों को शिक्षा प्रदान करना और अनुचित श्रम को समाप्त करना न केवल हमें एक न्यायपूर्ण समाज बनाएगा, बल्कि क्षमता निर्माण को उत्प्रेरित करेगा।”