नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर टेलर की दिनदहाडे हत्या कर बनाया वीडियो, दोनों हत्यारे गिरफ्तार
उदयपुर: नुपूर शर्मा के समर्थन में 8 साल के बच्चे ने किया पोस्ट, दुकान में घुसकर पिता की हत्या
Udaipur Man Killed: उदयपुर शहर में मंगलवार को दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई। हत्यारों ने माहौल खराब करने के लिए हत्या की वारदात का लाइव वीडियो और इसके बाद भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। शहर में तनाव के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है।
हाइलाइट्स
उदयपुर शहर में हुई दिनदहाडे युवक की हत्या
हत्यारों ने हत्या के बाद वारदात का वीडियो किया वायरल
सोशल मीडिया पर हत्या का कबूलनामा भी शेयर किया
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर की शांति बनाए रखने की अपील
क़्हींी्हीं्हींी्ही्हींी्हीं्हींी्ह्हींी्हीं्हींी्ही्हीं
उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में मंगलवार को एक दुकानदार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। हत्यारों ने माहौल खराब करने के लिए हत्या की वारदात का लाइव वीडियो और इसके बाद भड़काऊ बयान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। नुपूर शर्मा के समर्थन में दुकानदार के 8 वर्षीय बेटे ने गलती से मोबाइल पर पोस्ट शेयर कर दिया था। युवक की हत्या के बाद शहर में तनाव के हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शांति बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा, ‘उदयपुर में युवक की जघन्य हत्या की भर्त्सना करता हूं। इस घटना में शामिल सभी अपराधियों कठोर कार्रवाई की जाएगी एवं पुलिस अपराध की पूरी तह तक जाएगी। मैं सभी पक्षों से शान्ति बनाए रखने की अपील करता हूं। ऐसे जघन्य अपराध में लिप्त हर व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाएगी।’ गहलोत ने शांति बनाए रखने और वीडियो वायरल नहीं करने की अपील भी की। उन्होंने कहा, ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि इस घटना का वीडियो शेयर कर माहौल खराब करने का प्रयास ना करें। वीडियो शेयर करने से अपराधी का समाज में घृणा फैलाने का उद्देश्य सफल होगा।’
नुपूर शर्मा के समर्थन में युवक के बेटे ने मोबाइल पर शेयर किया था पोस्ट
युवक की हत्या का यह मामला उदयपुर शहर के धानमंडी थाना क्षेत्र के मालदास स्ट्रीट का है। यहां दो – तीन लोगों ने एक युवक की दिनदहाड़े हत्या कर दी। दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद धानमंडी और घंटाघर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया। जानकारी के अनुसार मृतक कन्हैयालाल के आठ साल के बेटे ने उसके मोबाइल से नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी थी। हालांकि इसके बाद धानमंडी थाना पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया था। इसके बावजूद कुछ लोग कन्हैयालाल को लगातार धमकी दे रहे थे और मंगलवार को मौका पाकर धारधार हथियार से हमला किया और कन्हैयालाल की हत्या कर दी।
पुलिस से मांगी थी सुरक्षा, लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट को लेकर उपजे इस विवाद के बाद कन्हैयालाल को जान से मारने की धमकियां मिल रही थी। लगातार धमकी मिलने के बाद कन्हैयालाल बुरी तरह से डरा हुआ था। उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई लेकिन पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया। सूत्रों की मानें तो कन्हैयालाल की गिरफ्तारी के बाद भी हत्या करने वाले आरोपित उसे डराने और जान से मारने के धमकी दे रहे थे। इस पर कन्हैयालाल ने धानमंडी थाना पुलिस को सूचना दी और सुरक्षा महैया करवाने की मांग की। इसके बाद बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया। पुलिस अगर कन्हैयालाल को सुरक्षा प्रदान करवाती या फिर धमकी देने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी करती तो कन्हैयालाल को जान से हाथ नहीं धोना पड़ता।
मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने दुकानें की बंद, जताया आक्रोश
मालदास स्ट्रीट में हुई दिनदहाडे़े हत्या के बाद व्यापारियों में आक्रोश फैल गया। घटना के बाद मालदास स्ट्रीट के व्यापारियों ने एक-एक कर सभी दुकानों को बंद कर दिया। बाजार बंद कर आक्रोश व्यक्त किया। इसके बाद व्यापारियों ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। व्यापारियों की मानें तो आरोपित ने कानून की धज्जिया उड़ाई है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।
क्या है मामला?
नुपूर पर आरोप है कि उन्होंने हाल ही में एक टीवी डिबेट के दौरान पैंगबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी की। धारा 295A, 153A, 505B में केस दर्ज किया गया है। नूपुर शर्मा एक निजी टीवी चैनल की डिबेट में हिस्सा लेने पहुंची थीं। यह डिबेट वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद पर थी। आरोप है, उन्होंने इसी दौरान इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित टिप्पणी की। इसके बाद से उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग हो रही है।
(रिपोर्ट – भगवान प्रजापत)
हमलावर कन्हैया लाल की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे थे, और उन्होंने बकायदा पूरी घटना का वीडियो भी बनाया।
Udaipur Murder: Nupur Sharma का समर्थन करने पर दुकानदार का गला काटा, ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाए, दोनों आरोपित गिरफ्तार
राजस्थान के उदयपुर शहर में एक शख्स की नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट करने के कारण मंगलवार को हत्या कर दी गई। कन्हैयालाल नाम के शख्स उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान चलाते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज दोपहर करीब 2:30 बजे रियाज अख्तारी और गौस मोहम्मद तलवार और चाकू लेकर उनकी दुकान में आए, और दिनदहाड़े उनका गला काटकर उन्हें मार डाला। हिंदू संगठनों ने घटना के विरोध में उदयपुर में प्रदर्शन किया है। कन्हैयालाल की मौत के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
नाप देने के बहाने दुकान में घुसे थे हमलावर
हमलावर कन्हैयालाल की दुकान में नाप देने के बहाने घुसे थे, और उन्होंने बकायदा पूरी घटना का वीडियो भी बनाया। कुछ लोग चाकू और तलवार लेकर दुकान में घुस जाते हैं, और पहले नाप देते हैं। कुछ ही देर बाद दुकानदार कन्हैयालाल पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार देते हैं। हत्या के बाद आरोपितों ने ‘सिर तन से जुदा’ के नारे भी लगाए। कन्हैयालाल की हत्या के एक आरोपित का नाम रियाद बताया जा रहा है। पुलिस ने रियाज और गौस, दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है और हमलावरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कर रही है। घटना के बाद उदयपुर में भारी विरोध प्रदर्शन हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। घटना के बाद शहर में इंटरनेट सस्पेंड कर दिया गया है, और 7 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
आरोपितों ने वारदात की वीडियो भी बनाई
कन्हैयालाल उदयपुर के धानमंडी के भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान चलाते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने नुपूर शर्मा के पक्ष में पोस्ट किया था, जिसके बाद से उन्हें धमकियां मिल रही थीं। आज दोपहर करीब 2.30 बजे बाइक पर रियाद नाम का युवक अपने एक साथी के साथ दुकान में पहुंचा, और कपड़े की नाप का बहाना बनाया। कन्हैयालाल कुछ समझ पाते तब तक दोनों लड़कों ने उन पर तलवार और चाकू से हमला करके उनका गला काट डाला। साथ ही उन्होंने इस खौफनाक वारदात की वीडियो भी बनाई।
आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद खुले कई राज
घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रियाज और गौस को पुलिस ने राजसमंद जिले से गिरफ्तार किया है। पुलिस को रियाज के मोबाइल फोन से कई वीडियो मिले हैं। रियाज ने ये वीडियो 17 जून से 28 जून के बीच बनाए थे।
Rajasthan Udaipur Man Murdered In Udaipur And Video Shared By Killers,Ashok Gehlot Appeal To People To Maintain Peace And Harmony