फिल्म ‘केदार’ की दूसरे चरण की शूटिंग हुई नैनीताल में
न ई दिल्ली 17 जुलाई। हिल्सवन प्रोडक्शन एवं देशी इंजन के बैनर तले बनी युवाओं को प्रेरित करने वाली और उनमें एक नई उर्जा का संचार करने वाली बहुचर्चित फिल्म केदार के दूसरे चरण की शूटिंग उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों में संचालित की गयी I इस शूटिंग का संचालन उत्तराखंड सरकार की अनुमति के अनुसार कोविड नियमों को ध्यान में रखते हुए किया गया I
एक्शन और मनोरंजन से भरी ये खुबसूरत फिल्म युवाओं में खासी चर्चा का विषय बनी हुई है,इसके खुबसूरत गीत और मधुर संगीत उत्तराखड के लोक संस्कृति की एक मधुर छवि को बड़े ही स्पष्ट शब्दों में दर्शाते हैं I केदार के खुबसूरत गाने 9 जुलाई से 12 जुलाई तक नैनीताल के अलग स्थानों जैसे की अमिया, रानीबाग, सातताल, सरिया ताल,ज्योलीकोटे में फिल्माए गए I वहीं एक्शन एवम क्लाइमैक्स के कुछ महत्वपूर्ण दृश्यों को हल्द्वानी के बृजलाल अस्पताल एवं हल्द्वानी के कुछ सुन्दर स्थानों में फिल्माया गया I
केदार की ज़बरदस्त सिनेमेटोग्राफी,इसका एक्शन पैक परफोर्मेंस एवं इसके मधुर संगीत दर्शकों को सिनेमा के एक नए नज़रिए का ज्वलंत अनुभव कराएगी I केदार फिल्म के मुख्य कलाकार एवं बहुचर्चित अभिनेता देवा धामी का कहना है कि देवभूमि उत्तराखंड के कण-कण में सुन्दरता,प्रतिभा एवम कौशल है, इसकी लोक संस्कृति एवं सामाजिक मुद्दों को फिल्मों के ज़रिये एक नये आयाम तक ले जाने की आवश्यकता है क्यूंकि फिल्में ही एक ऐसा माध्यम हैं जो जनमानस एवं समाज पर एक आतंरिक एवं ठोस प्रभाव डाल सकती हैं I
फिल्म के निर्देशक कमल मेहता ने कहा कि “वैसे तो उत्तराखंड में कई फिल्में बनी हैं पर किसी ने समाज की रुढ़िवादी सोच पर वो प्रहार नहीं किया जो ये फिल्म करने वाली है”I
मुख्य अभिनेता देवा धामी एवं अभिनेत्री सुमन खंडूरी के अलावा उत्तराखण्ड के प्रतिष्ठित उद्योगपति और इस फिल्म निर्माता सुरेश पाण्डेय भी एक अहम भूमिका में नज़र आएंगे I
गौरतलब है कि इस फिल्म में सह-निर्माता गणेश रौतेला एवं राष्ट्रीय कवियत्री गौरी मिश्रा का भी कलाकार के रूप में मुख्य योगदान है I
केदार के अंतिम चरण की शूटिंग जुलाई के अंतिम सप्ताह में दिल्ली में संचालित की जाएगी I हरेला पर्व की शुभकामनाएं देते हुए अभिनेता देवा धामी ने लोगों को इस कोरोना काल में सचेत और सजग रहने को कहा है । साथ ही केदार,द प्राइड ऑफ़ पहाड़ के ज़बरदस्त धमाके के लिए तैयार रहने को कहा है I