भगवान राम निंदक लवली यूनिवर्सिटी प्रोफे. कौर का नौकरी जाते ही आया दिमाग ठिकाने
श्रीराम को ‘शातिर’ और रावण को ‘नेक’ बताने वाली LPU प्रोफेसर ने मंदिर में हाथ जोड़ कर माँगी माफ़ी, कहा – मैं डिप्रेशन में थी
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी की बर्खास्त प्रोफेसर ने माँगी माफी (फोटो साभार: फेसबुक)
भगवान राम (Bhagwan Ram) का अपमान करने वाली लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) की बर्खास्त प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर ने फेसबुक पर एक वीडियो शेयर लोगों से माफी माँगी है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि कौर भगवान राम के मंदिर में खड़ी होकर, दोनों हाथ जोड़कर लोगों से उनकी भावनाएँ आहत करने के लिए माफी माँग रही हैं।
भगवान राम को ‘शातिर, छलिया’ और रावण को नेक दिल बताने वाली कौर 1.26 मिनट के वीडियो में कहती हैं, “नमस्ते। मैं गुरसंग प्रीत कौर, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में अस्सिटेंट प्रोफेसर के तौर पर काम करती थी। क्लास रूम लेक्चर के दौरान मुझसे एक बहुत बड़ी गलती हो गई, जिसे पाप भी कहा जा सकता है। गलती से मैंने भगवान राम जी के लिए कुछ ऐसे शब्दों का प्रयोग किया, जिससे पूरे देश और हिंदू समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँची है। हालाँकि, मेरी ऐसी मंशा नहीं थी।”
वह रोते हुए आगे कहती हैं, “अब जब मैं भगवान राम की शरण में आ गई हूँ, तो मेरे मन में कुछ भी ऐसा नहीं है। मैंने गुरुग्रंथ साहब जी का पाठ भी किया हुआ है। उस समय में डिप्रेशन थी, या यूँ कह सकते हैं कि फिजिकल हेल्थ इशू की वजह से मुझे समझ में नहीं आया कि मैं क्लास में बच्चों से क्या कह रही हूँ। मैं आप सबसे, सारे भारतवासियों से क्षमा माँगती हूँ। मुझे इस पाप के लिए माफ करें। मुझसे गलती हुई है। मेरी वजह से बहुत सारे लोगों की धार्मिक भावनाओं और आस्था को चोट पहुँची है। मेरी आप सबसे से विनति है कि आप इसे मेरी पहली और आखिरी गलती समझकर माफ कर दीजिए।”
भगवान राम के बारे में अपमानजनक टिप्पणी करना प्रोफेसर को पड़ा भारी यूनिवर्सिटी ने किया बर्खास्त
पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में भगवान राम के अपमान के मामले में अपने यहां एक सहायक प्रोफेसर को बर्खास्त कर दिया है। बताया जा रहा है कि प्रोफेसर का राम की कथित अपमान वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया था। इसके बाद से यूनिवर्सिटी की तरफ से यह कदम उठाया गया।
हाइलाइट्स
1-फगवाड़ा के लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के प्रफेसर का वीडियो वायरल
2-यूनिवर्सिटी की तरफ से प्रफेसर गुरंसग प्रीत कौर को बर्खास्त किया गया
3-यूनिवर्सिटी ने इस मामले को लेकर इंस्टाग्राम अकाउंट पर खेद जताया
फगवाड़ा 25 अप्रैल:पंजाब के फगवाड़ा स्थित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने एक सहायक प्रोफेसर भगवान राम के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में बर्खास्त कर दी है। शनिवार को सोशल मीडिया पर सहायक प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर की टिप्पणी का एक कथित वीडियो सामने आया था, जिसके बाद उन्हें बर्खास्त करने की मांग की गई थी। यूनिवर्सिटी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर और इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस विषय को लेकर खेद जताया ।
Hi @lpuuniversity how your professor Gursang Preet Kaur still working with you after abusing about Hindu gods.. i was think this is the correct time to #boycottLPU pic.twitter.com/qSMQmFjt1H
— Prince Sharma (@alwyssmile16) April 23, 2022
वीडियो से लोग हुए आहत
प्राइवेट यूनिवर्सिटी ने एक बयान में कहा, कि हम समझते हैं कि सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो से कुछ लोग आहत हुए हैं। इसमें हमारे एक फैकल्टी मेंबर को अपनी निजी राय साझा करते हुए सुना जा सकता है। उसने कहा, कि हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि उनके द्वारा साझा किए गए विचार पूरी तरह से व्यक्तिगत हैं और विश्वविद्यालय उनमें से किसी का समर्थन नहीं करता है।
यूनिवर्सिटी ने पूरी घटना पर जताया खेद
यूनिवर्सिटी ने कहा कि हम हमेशा एक सेक्यूलर यूनिवर्सिटी रहे हैं। यहां सभी धर्मों और आस्था के लोगों के साथ प्यार और सम्मान के साथ समान व्यवहार किया जाता है। उन्हें तत्काल प्रभाव से सेवा से मुक्त कर दिया गया है। हालांकि, हमें इस पूरी घटना का गहरा खेद है। संपर्क करने पर यूनिवर्सिटी के उपाध्यक्ष अमन मित्तल ने कहा कि सहायक प्रोफेसर को शनिवार को बर्खास्त कर दिया गया।
सोशल मीडिया पर भड़का लोगों का गुस्सा
इस पूरे मामले को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने बॉयकॉट एलपीयू का हैशटैग पर कई ट्वीट किए। इसमें प्रोफेसर का राम को लेकर कही गई बातें के ऑडियो भी ट्वीट किए गए। लोगों का कहना था कि हाय एलपीयू कैसे आपकी प्रोफेसर गुरसंग प्रीत कौर हिंदू देवताओं के बारे में गाली देने के बाद भी आपके साथ काम कर रही है .. मुझे लगा कि यह #boycottLPU का सही समय है।
— Lovely Professional University – LPU (@lpuuniversity) April 23, 2022
#boycottLPU shame on you @lpuuniversity these kind of faculty u have . https://t.co/wAKI3P8n4f
— Anshuman Sethi (@anshumansethi) April 23, 2022
यूनिवर्सिटी ने गुरसंग कौर को बर्खास्त किया
पंजाब की चर्चित लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (Lovely Professional University) की एक महिला सहायक प्रोफेसर पर भगवान राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. सोशल मीडिया पर मामले के तूल पकड़ने के बाद यूनिवर्सिटी ने सहायक प्रोफेसर को नौकरी से निकालकर मुद्दे से खुद को दूर कर लिया है.
ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूनिवर्सिटी प्रशासन को ट्रोल किया जाने लगा. लोग गुरसंग के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करने लगे, जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने उन्हें बर्खास्त करने का फैसला लिया.
सहायक प्रोफेसर का बयान निजी: LPU
सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद LPU यूनिवर्सिटी प्रशासन बचाव की मुद्रा में आ गया. उसने बयान जारी कर कहा कि गुरसंग ने लेक्चर में जो कहा, वह उनका निजी बयान है. आचरण का उल्लंघन करने के चलते गुरसंग को हटा दिया गया है. उन्हें यूनिवर्सिटी की सभी सेवाओं से मुक्त कर दिया गया है।
AAP से सांसद हैं LPU के कुलाधिपति
हाल ही में LPU के कुलाधिपति (chancellor) अशोक कुमार मित्तल आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) से राज्यसभा सांसद बने हैं.
वहीं, ट्रोल होने के बाद गुरसंग प्रीत कौर ने अपनी फेसबुक और लिंक्डइन प्रोफाइल डिलीट कर दी है.