हिप्र में लव जिहाद: फिर हिंदू बनना चाहती है बालपन में बहकाई गई युवती

चय मंडी » महिला ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप, बोली- ‘हिंदू धर्म में लौटना चाहती हूंं’

 

महिला ने पति पर लगाया लव जिहाद का आरोप, बोली- ‘हिंदू धर्म में लौटना चाहती हूं’
मंडी पुलिस से पीड़िता ने की सुरक्षा देने की मांग’

मंडी10 अगस्त।हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंदर नगर से लव जिहाद (Love jihad) का मामला सामने आया है। जोगिंदर नगर (Joginder Nagar) की रहने वाली लता देवी अपने पति पर लव जिहाद का आरोप लगाया है। साथ ही वह उसने पति पर मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न का आरोप लगाया है। महिला ने मंडी पुलिस के सामने हिंदू धर्म (Hindu Religion) में वापस आने की इच्छा भी जताई है।

नाबालिग उम्र में बहला फुसला कर ले गया था जम्मू

दरअसल, पूरा मामला जोगिंदर नगर के घटासनी क्षेत्र का बताया जा रहा है। जहां महज 18 साल की उम्र में लता देवी ने आरोपित पति शब्बीर अहमद से शादी की। उसने पुलिस को बताया कि शब्बीर अहमद उसे नाबालिग उम्र में बहला-फुसला कर अपने घर जम्मू के पुंछ ले गया। जब वह 18 साल की हुई तो उसके मर्जी खिलाफ जाकर शब्बीर ने कथित तौर पर उसका धर्म परिवर्तन करवाने के बाद उससे शादी की। उसके बाद वह उस पर जुल्म ढाहता रहा। कई बार उसने गौ मांस खाने का भी दबाव बनाया। इधर, पुलिस (Police) ने महिला के आग्रह पर उसके पति को थाने में बुलाकर काउंसलिंग भी करवाई, लेकिन पति कोई भी बात सुनने को तैयार नहीं है। पीड़िता ने मंडी एसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। इसके साथ ही महिला थाने में भी शिकायत दर्ज करवाई है।

जोगिंद्रनगर के कथित लव जिहाद मामले में आरोपित को जालंधर के ईश्वरनगर से गिरफ्तार कर लिया गया है। नाबालिग बरामद हो गई है। इसका असली नाम बदल दिया गया था। दोनों को जोगिंद्रनगर लाया गया है। मामला हिमाचल के मंडी जिले का है

कुछ महीने पहले हिमाचल में जोरशोर से उठे लव जिहाद के मसलों में विश्व हिंदू परिषद ने इस मामले को भी उठाया था। आरोपित की पहचान सबीर अहमद के रूप में हुई है। सबीर के खिलाफ 24 नवंबर 2014 को नाबालिग की मां ने पुलिस थाना जोगिंद्रनगर में शिकायत दर्ज करवाई थी।

 

नाबालिग के घर में किराये के कमरे में रहता था

आरोपित नाबालिग के घर में किराये के कमरे में रहता था। इस दौरान दोनों फरार हो गए थे। शिकायत के बाद पुलिस ने चार टीमें गठित कर दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद सहित अन्य जगहों पर दबिश दी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। थक हारकर मामला पीओ सेल को सौंपा गया था।

पीओ सेल के टीम प्रभारी अशोक कुमार की अगुवाई में आरोपित को गिरफ्तार किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित मुकर गया पर थोड़ा कड़ाई बरतने पर ये टीम को युवती के पास ले गया था।

मूल धर्म में लौटना चाहती है पीड़िता

पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपने पति को बताया कि वह मूल धर्म में लौटना चाहती है, तो वो भड़क गया। उससे मारपीट करने लगा। उसके परिवार को कथित तौर पर जान से मारने की धमकियां देने लगा। जिसके बाद पति की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने नवंबर 2020 में पति का घर छोड़ दिया और घटासनी में मायके आकर रहने लगी। इसके बाद आरोपित घटासनी पहुंचकर पीड़िता को डराने धमकाने लगा। पीड़ित महिला ने कहा कि उसकी दो अन्य बहनें हैं। वो दोनों बद्दी में नौकरी करती हैं। वो नौकरी की तलाश में बहनों के पास बद्दी पहुंची, तो पीछे से उसका पति भी वहां पहुंच गया। उन्हें भी डराने धमकाने लगा। पीड़िता ने उसे और उसके परिवार को आरोपित से जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। वहीं, मामले पर मंडी पुलिस ने कहा कि मामले की हर पहलू पर जांच की जा रही है। आरोपित पति के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरु की जा रही है।

लव जिहाद का शिकार बनी युवती के साथ हुआ ऐसा अत्याचार, सुनकर कांप जाएगी रूह

राजधानी शिमला में धर्मांतरण का एक मामला सामने आया था, जिसमें एक मुस्लिम लड़का शामी हिन्दू धर्म की लड़की को नौकरी और शादी का झांसा देकर अपने साथ दिल्ली ले गया और दिल्ली में जबरदस्ती शादी कर ली। लड़की को दिल्ली में युवक ने बताया कि वह पहले से ही शादीशुदा है और 2 बच्चों का बाप है, साथ ही मुस्लिम धर्म का है। यह सुनकर लड़की ने शादी से मना कर दिया लेकिन लड़के ने युवती का धर्म परिवर्तन करवा कर जबरदस्ती निकाह कर लिया।

इस दौरान लड़के और उसकी बहन ने युवती से मारपीट भी की। पीड़ित लड़की ने बताया कि शामी और उसके रिश्तेदारों ने उसे जबरदस्ती गाय का मांस भी खिलाया और एक दिन के लिए कब्रिस्तान में भी छोड़ा। लड़की 7 फरवरी को लड़के के चंगुल से भागकर शिमला अपने मां-बाप के पास पहुंची और लड़के के खिलाफ डीसी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।

वहीं मामला सामने आने के बाद विश्व हिंदू परिषद लड़की के साथ खड़ा हो गया  और मुस्लिम लड़के के खिलाफ कड़ी कारवाई करने की मांग की । विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री कुशल चंद ने कहा कि प्रदेश में बाहरी राज्यों से लोग बिना किसी पुलिस वैरिफिकेशन के रह रहे हैं जो इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। विश्व हिंदू परिषद मामले को लेकर कड़ी कारवाई की मांग करता है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *