लव जिहाद:भाई के इलाज के लाख रुपए समेत बहका लें गया किशोरी
Uttar-Pradesh »लव जिहाद: अलीगढ़ में किशोरी को फुसलाकर ले गया मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
लव जिहाद: अलीगढ़ में किशोरी को फुसलाकर ले गया मुस्लिम युवक, हिंदू संगठनों ने किया हंगामा
Love Jihad: अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी इलाके में लव जिहाद का मामला सामने आया है. एक किशोरी के लव जिहाद का शिकार बनते ही हिंदूवादी संगठनों ने थाने में हंगामा किया. कोतवाली बन्नादेवी का घेराव किया. पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है.
अलीगढ़ में लव जिहाद का मामला आने पर थाने पहुंचे हिंदू संगठनों के पदाधिकारी.
अलीगढ़ में लव जिहाद का मामला आने पर थाने पहुंचे हिंदू संगठनों के पदाधिकारी.
रंजीत सिंह
अलीगढ़ 29 सितंबर. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh) के थाना बन्नादेवी इलाके में लव जिहाद (Love Jihad) का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. किशोरी के साथ लव जिहाद का मामला सामने आते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश फैल गया. इसके खिलाफ हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली बन्नादेवी का घेराव किया. थाने में हंगामा कर रहे हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने भड़काऊ बयान भी दिया. करणी सेना भी इसके विरोध में उतर आई है.
आरोप है कि कोतवाली बन्नादेवी इलाके के बरोला क्षेत्र की रहने वाली एक किशोरी को विशेष समुदाय का युवक 1 लाख नकद रुपये सहित गुमराह कर अपने साथ बहला-फुसलाकर ले गया. सूचना मिलने पर विशेष समुदाय के युवक के खिलाफ कार्यवाई और उसकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंचे थे. युवक के खिलाफ थाने में मौजूद लोगों के बीच काफी आक्रोश देखने को मिला. जिसके बाद हिंदूवादी संगठनों के लोगों ने थाने के अंदर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा काटा. कोतवाली में हंगामा देख पुलिस ने आनन-फानन में शिकायत पर संज्ञान लिया. जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया.
हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने इस घटना के बाद मौलाना पर भी हमला बोला. इस दौरान विवादित बयान दिए गए. प्रदेश सरकार से मांग की है कि लव जिहाद की घटनाओं को अंजाम देने वाले युवक सहित उसके पूरे परिवार और आस-पड़ोस एवं सहित मित्रों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए. थाना प्रभारी ने किशोरी को आरोपित युवक के चुंगल से छुड़ाकर जल्द बरामद करने की बात कही है.
26 सितंबर की है घटना
आरोप है कि किशोरी को विशेष समुदाय का युवक 26 सितंबर को उसके घर से अपने साथ भगा ले गया. किशोरी का भाई ट्रेन एक्सीडेंट होने के चलते बिस्तर पर पड़ा हुआ था, जिसका इलाज उसके पिता इलाज करा रहे थे. वहीं बेटे के इलाज के लिए उसके पिता द्वारा रिश्तेदारों से इधर उधर से एक लाख रुपया नकद इलाज के लिए इकट्ठा करके घर में रखा हुआ था।
लव जिहाद को लेकर हिदूत्ववादियों का अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हंगामा
मगध एक्सप्रेस में दिल्ली जा रहे बिहार के किशोर-किशोरी को पकड़ा स्वजन को बुलाया।
लव जिहाद को लेकर हिदूत्ववादियों का अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर हंगामा
मगध एक्सप्रेस में बिहार के बक्सर से भागकर दिल्ली जा रहे किशोर व किशोरी को हिदुत्ववादी संगठनों के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को यहां रेलवे स्टेशन पर पकड़ लिया। लव जिहाद में किशोरी को ले जाने का आरोप लगाते हुए कार्यकर्ता जीआरपी थाने पहुंच गए और कार्रवाई की मांग कर हंगामा काटा। पुलिस के कार्रवाई का भरोसा देने किशोरी के स्वजन से बातचीत के बाद उनके अलीगढ़ आने की जानकारी मिलने पर शांत हुए।
बक्सर के पितपुरा इलाके में संप्रदाय विशेष का किशोर भाई के साथ चिकिन की दुकान चलाता है। 17 वर्षीय किशोर हाईस्कूल का छात्र है। करीब छह महीने पहले किशोर की इलाके की दूसरे संप्रदाय की किशोरी से दोस्ती हो गई। दोनों गुरुवार को घर से निकल आए और मगध एक्सप्रेस में बिना टिकट दिल्ली जा रहे थे। ट्रेन में सवार हिदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने फीरोजाबाद के पास किशोर व किशोरी की हरकतों को देखकर शक किया और पूछताछ कर पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दे दी। तब तक ट्रेन टूंडला पार कर चुकी थी। सुबह करीब 10 बजे ट्रेन के अलीगढ़ पहुंचने पर प्रभारी इंस्पेक्टर जीआरपी अब्दुल मोईज ने हिदू जागरण मंच के प्रदेश महामंत्री पुष्पेंद्र जादौन, जिलाध्यक्ष मनोज कुमार, शशांक आदि कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में किशोर व किशोरी को ट्रेन से उतार लिया। किशोर ने बताया कि वे एक-दूसरे से प्यार करते हैं। दिल्ली में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे। भाजपा नेता व पूर्व मेयर शकुंतला भारती, भाजपा युवा मोर्चा के महानगर अध्यक्ष अमन गुप्ता, हिदू जागरण मंच के जिला उपाध्यक्ष हरीश कुमार, अनंत उपाध्याय, प्रचार प्रमुख अर्जुन कुमार, जिला मंत्री युवा सनी कुमार समेत तमाम कार्यकर्ता स्टेशन पर जीआरपी थाने पहुंच गए और हंगामा कर दिया। आरोप लगाया कि लव जिहाद में षड्यंत्र के तहत किशोरी को संप्रदाय विशेष का किशोर ले जा रहा था। वे किशोर के खिलाफ लव जिहाद में कार्रवाई करने व किशोरी को स्वजन को सौंपने की मांग करने लगे। आरोप भी लगाया कि योजनाबद्ध तरीके से हिदू लड़कियों को षड्यंत्र के तहत शिकार बनाया जा रहा है। हंगामे की सूचना पर सीओ जीआरपी आगरा हरिश्चंद्र भी आ गए। उन्होंने किशोरी के स्वजन से फोन पर बातचीत की और उन्हें अलीगढ़ बुलाने के साथ ही कार्रवाई का भरोसा दिलाया, तब हिदुत्ववादी शांत हुए। सीओ के अनुसार किशोरी के स्वजन के आने व लिखित शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।