दून लव जिहाद: लड़की भगाने में अमजद,वकील रईसुद्दीन पर मुकदमा

Dehradun: युवती गायब होने पर मचा बवाल, हिंदू संगठनों ने काटा हंगामा; गुस्‍साई बेकाबू भीड़ की अधिवक्ता के घर तोड़फोड़
गांव की एक हिंदू युवती के गायब होने पर हिंदू संगठन भड़क उठे। बता दें कि क्षेत्र के एक गांव की युवती गुरुवार दोपहर तीन बजे से घर से लापता है । वह अपने साथ रुपये व जेवर भी ले गई। भीड़ ने शुक्रवार को हरबर्टपुर चौकी में हंगामा काट आरोपित को गिरफ्तार कर युवती मुक्त कराने की मांग की।
मुख्य बिंदु
1-भीड़ ने सहयोगी अधिवक्ता के घर धावा बोल घर में की तोड़फोड़
2-युवती की मां की लिखित शिक़ायत पर पुलिस ने लिखा  अपहरण का मुकदमा
3-युवती गायब होने पर हिंदू संगठनों ने पुलिस चौकी में काटा हंगामा
विकासनगर (देहरादून) 29 जून 2024.,कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की एक हिंदू युवती के गायब होने पर हिंदू संगठन भड़क उठे। संगठन के कार्यकर्ताओं समेत भीड़ ने शुक्रवार को हरबर्टपुर चौकी में हंगामा काटा और आरोपित को गिरफ्तार कर युवती को मुक्त कराने की मांग की।

पुलिस ने किसी तरह से उन्हें समझाया। भीड़ ने युवती को भगाने वाले आरोपित को शह देने के शक में एक अधिवक्ता के घर में तोड़फोड़ भी की। युवती की मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित अमजद निवासी सहसपुर और एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दकी के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अपने साथ रुपये व जेवर भी ले गई युवती
बता दें कि क्षेत्र के एक गांव की युवती गुरुवार दोपहर तीन बजे से घर से लापता है, जो अपने साथ रुपये व जेवर भी ले गई। आरोप है कि उसे अमजद निवासी सहसपुर ले गया। इसके बाद शुक्रवार को हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं व भीड़ ने हरबर्टपुर पुलिस चौकी में हंगामा किया। साथ ही आरोपित को तुरंत गिरफ्तार कर युवती को मुक्त कराने की मांग की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी भाष्कर लाल शाह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक संजीत कुमार, हरबर्टपुर चौकी प्रभारी कविंद्र राणा आदि ने हंगामा कर रहे लोगों को समझा कर शांत करने की कोशिश की।  भीड़ ने युवती भगाने में सहयोगी  एक अधिवक्ता के घर  तोड़फोड़ भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह से भीड़ तितर-बितर की।

हरबर्टपुर चौकी प्रभारी कविंद्र राणा के अनुसार, युवती की मां ने आरोपित सहसपुर के अमजद और एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दीकी के विरुद्ध लिखित शिकायत दी है। इसके आधार पर पुलिस ने दोनों के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा लिख लिया है। आरोपित अमजद की तलाश की जा रही है जिसकी धरपकड़ के बाद युवती को मुक्त कराया जाएगा।

पछुवा देहरादून में हिंदू लड़कियों को झूठे हिंदू नाम से प्रेमजाल में फंसा कर भगा ले जाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है।एक हिंदू महिला ने अपनी बेटी  अमजद नाम के लड़के के भगा ले जाने का आरोप लगाते हुए विकासनगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है। इस मामले में अमजद को सहयोग करने वाले वकील को भी महिला ने नामांकित किया है।

पुलिस के अनुसार वादिनी श्रीमती कल्पना (काल्पनिक नाम, निवासी ग्राम शाहपुर कल्याणपुर थाना विकासनगर जिला देहरादून) ने एक प्रार्थना पत्र बाबत अभियुक्त अमजद (पुत्र युसुफ निवासी सहसपुर) के द्वारा वादिनी की पुत्री नयना (काल्पनिक नाम) को बहला फुसला कर भगा ले जाना व तथा वादिनी के घर से सोने के आभूषण व 65000 रुपये चुराकर ले जाना तथा उक्त प्रकरण में एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दकी के भी शामिल होने का आरोप लगाया है।

वादिनी का ये भी कहना था कि आरोपित ने उसकी लड़की को हिंदू नाम से पहले अपने प्रेम में फंसाया था।

पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना हाजा पर अभियुक्तगण,अमजद (पुत्र युसुफ निवासी सहसपुर), एडवोकेट रईसुद्दीन सिद्दकी के विरुद्ध अन्तर्गत धारा- 365/ 380/120B भारतीय दंड विधान में अभियोग पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया है कि पुलिस को लिखित शिक़ायत मिली है जिसकी विवेचना की जा रही है। लड़की ढूंढने को पुलिस टीम बनाई गई है।

TAGS:uttarakhand Mohammad Amjad raisuddin siddiqi advocate उत्तराखंड समाचार Pachhuwa doon Dehradun News देहरादून समाचार Love Jihad in Pachhuwa पछवादून देहरादून में लव जिहाद Love Jihad in Uttarakhand देहरादून में लव जिहाद देवभूमि में लव जिहाद Love Jihad in Devbhoomi मोहम्मद अमजद रईसुद्दीन सिद्दीकी एडवोकेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *