सप्ताहभर के आधा दर्जन लव जिहाद मामले, समस्या सामाजिक और राष्ट्रीय है

लव जिहाद का हिन्दू समाज पर प्रकोप – हिन्दू युवतियों पर अत्याचारों की साप्ताहिक घटनाओं का विश्लेषण
December 19, 2022

Manish Sharma


लव जिहाद हिन्दू समाज के लिए एक विकराल समस्या बन गया है, दुर्भाग्य की बात है कि इसके प्रति अभी भी कई स्तरों पर मौन जारी है। कई राज्यों ने लव जिहाद के विरुद्ध कड़े कानून बनाये हैं, कई मामलों में कार्यवाही भी हुई है, लेकिन इसके उपरांत भी लव जिहाद के मामले कम होते नहीं दिख रहे हैं।

इस सप्ताह देखते हैं ऐसे ही कुछ मामले:

भोपाल में फैजल ने शान पंडित बन हिन्दू छात्रा को लव जिहाद में फंसाया

भोपाल में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है। भोपाल के कोलार इलाके में फैजल नाम के जिहादी युवक ने स्वयं को शान पंडित बताकर एक हिन्दू स्कूली छात्रा को प्रेम जाल में फंसा लिया। उसके पश्चात उसे भावनात्मक रूप से भ्रमित कर एक होटल में शारीरिक सम्बन्ध भी बना लिए। पीड़िता को जब उसकी असली पहचान पता लगी तो फैजल ने उसे मारना पीटना शुरू कर दिया। वह उस स्कूली छात्रा को अलग अलग स्थानों पर ले जाकर उसका शारीरिक शोषण किया करता था।

इतना ही नहीं आरोपित के कारण पीड़िता को अपनी पढ़ाई तक छोड़नी पड़ी, क्योंकि फैजल युवती की फीस की रकम भी छीन लिया करता था। फैजल ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी, जिसके पश्चात वह घबरा गयी और अंततः पुलिस से संपर्क करने का निर्णय किया। अनुसूचित जनजाति थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस मामले में बलात्कार, अप्राकृतिक कृत्य करने, जान से मारने की धमकी देने, जातिगत अपमान करने, और मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

पुलिस के अनुसार कोलार इलाके में रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा एक निजी विद्यालय से 11वीं कक्षा में पढ़ाई कर रही थी। उन्ही दिनों फैजल उससे शान पंडित बनकर मिला और दोनों की मित्रता हो गयी । धीरे-धीरे यह मित्रता प्रेम में बदल गयी, जिसके पश्चात फैजल पीड़िता को घुमाने फिराने लगा। नवंबर 2019 में आरोपित छात्रा को घुमाने के नाम पर एक होटल ले गया, जहां उसने शादी का झांसा दे कर उसका यौन शोषण किया।

पिछले वर्ष पीड़िता ने उच्च माध्यमिक की पढ़ाई पूरी कर एक महाविद्यालय में दाखिला भी लिया। उसके पश्चात फैजल उसे पढ़ाई के बहाने ज्यादा घुमाने-फिराने लगा। जब युवती को पता लगा कि युवक एक जिहादी है, तब उसने अपने परिवार को इस बारे में सूचित किया। पुलिस इस मामले में छानबीन कर यह भी पता लगा रही है कि कहीं फैजल के किसी जिहादी समूह से सम्बन्ध तो नहीं हैं।

सलीम ने सोनू बन एक विवाहित युवती को लव जिहाद के षड्यंत्र में फंसाया

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक विवाहित हिंदू युवती ने एक जिहादी युवक पर धोखाधड़ी, अपहरण करने, और बलात्कार करने का आरोप लगाया है। 21 वर्ष की इस युवती का आरोप है कि जिहादी युवक ने उसे नाम बदलकर प्रेम जाल में फंसाया। फिर एक दिन मिलने के बहाने बुलाकर उसका अपहरण किया और फिर तीन दिन तक उसका बलात्कार किया।

सूत्रों के अनुसार, जब युवती का जब कहीं अता पता नहीं लगा तो उसके परिजनों ने थाने जाकर उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पता लगाया कि युवती का अपहरण किया गया है। इसके पश्चात पुलिस के विभिन्न दलों ने जगह-जगह छापेमारी की और अंततः उन्हें युवती मिल गयी। पुलिस ने जिहादी युवक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं युवती को उसके परिवार को सौंप दिया गया।

पुलिस के अनुसार दो महीने पहले पीड़िता के मोबाइल पर एक युवक का फोन आया, जिसने अपना नाम सोनू सिंह बताया। उसने स्वयं को एक क्षत्रिय परिवार से सम्बंधित बताया। युवती विवाहित होने के बाद भी उस युवक से बातचीत करती रही और जल्दी ही उसके प्रेमजाल में फंस गयी। 14 दिसंबर को जिहादी युवक ने उस युवती को एक जगह मिलने के लिए बुलाया।

युवक उसे एक घर में ले गया, जहां युवती को पता लगा कि वह एक मुसलमान है और उसका नाम सोनू नहीं सलीम है। यह देखते ही युवती के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गयी। जब उसने इस बात का विरोध किया तो सलीम ने उसे बंधक बनाकर जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाकर शादी करने को कहा । जब युवती ने इसके लिए मना किया तो उसने युवती को जबरन बंधक बना तीन दिनों तक उसका यौन शोषण किया।

उधर मामले की भनक लगते ही कुछ हिंदूवादी संगठनों के लोग भी थाने पहुंच गए। युवती के साथ हुए अत्याचार के बारे में पता लगने पर हिंदूवादी संगठनों ने आरोपित के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग भी की। पुलिस ने बताया कि पीड़िता की तीन वर्ष पहले ही शादी हुई थी, और उसका दो वर्षीय बेटा भी है। युवती अपने पति और ससुराल पक्ष के लोगों की प्रताड़ना से दुखी हो कर अपने मायके में रह रही थी।

यहाँ एक महत्वपूर्ण बात यह भी है कि क्या यह जिहादी लोग ऐसी हिन्दू युवतियों की ताक में रहते हैं, जिनका निजी जीवन अस्त व्यस्त हो, और इन्हे मीठी-मीठी बातें करके अपने जाल में फंसा लेते हैं। एक विवाहिता के पास अचानक किसी युवक का फोन आना कोई संयोग की बात तो नहीं है, क्या इसके पीछे कोई षड्यंत्र हो सकता है ? हिन्दू समाज के लोगों को इस बात पर गहराई से सोचने की आवश्यकता है।

Love Jihad in UP- मामला 10 साल पुराना है लेकिन पीड़िता के आरोप है कि वह लव जिहाद की घिनौनी साजिश का शिकार हुई है। आरोपित ने उसे अपने जाल में फंसाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया था।

उप्र में फिर खुली लव जिहाद की कलई- फेसबुक फ्रेंड ने नाम बदलकर की दोस्ती,साथियों और भाई ने भी लूटी आबरू

उत्तर प्रदेश में एक बार फिर एक पीड़िता ने लव जिहाद की कलई खोल दी है। मामला 10 साल पुराना है। हालांकि पुलिस मामले में जांच कर कार्रवाई करने की बात कह रही है, लेकिन पीड़िता के आरोप है कि वह लव जिहाद की घिनौनी साजिश का शिकार हुई है। आरोपी ने उसे अपने जाल में फंसाने के लिए फेसबुक का सहारा लिया था।

जानकारी के मुताबिक, झूंसी में रहने वाली एक 35 वर्षीय महिला ने झूंसी थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पीड़िता ने अपने फेसबुक फ्रेंड और उसके दोस्तों के खिलाफ दुष्कर्म करने, जबरन मतांतरण व गर्भपात कराने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए महिला थाने में शिकायत दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोस्तों ने बंधक बनाकर किया था दुष्कर्म

महिला ने बताया कि 10 वर्ष पहले फेसबुक पर उन्नाव के नसीमगंज बागरमऊ निवासी एक युवक से दोस्ती हुई थी। बातचीत होने के बाद मिलने-जुलने भी लगे थे। युवक ने शादी करने का वादा किया और घुमाने के लिए दूसरे शहर ले गया।

वहां पर फेसबुक फ्रेंड के कुछ और साथी मौजूद थे, जहां पता चला कि युवक दूसरे समुदाय का है। उसने नाम बदलकर दोस्ती की थी। इसका विरोध करने पर सभी ने बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। अश्लील वीडियो भी बनाया और इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दी।

भाई ने मेहर देने के बहाने किया दुष्कर्म

बाद में फेसबुक फ्रेंड ने गलती मानते हुए निकाह करने के लिए कहा और जबरन मतांतरण करवा दिया। अपने घर ले गया और रात को मेहर देने के बहाने उसके भाई ने भी दुष्कर्म किया। इसी बीच वह गर्भवती हो गई तब उसका गर्भपात करवा दिया गया। दलाल के हाथ बेचने का सौदा

महिला का आरोप है कि हाल ही में आरोपित ने उसे आगरा के एक दलाल के हाथ बेचने का सौदा किया है तो पीड़िता किसी तरह वहां से भागकर अपने घर आ गई। यहां आने पर आराेपित ने फोन पर धमकी दी। फिलहाल महिला थाना की थानाध्यक्ष पूनम शुक्ला का कहना है कि शिकायत मिली है। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में रहते थे। सच्चाई का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

इंदौर में जिहादी ने प्रेम निवेदन ठुकराने पर 36 टुकड़े करने की धमकी दी

इंदौर में लव जिहाद का एक मामला सामने आया है, जिसमे एक जिहादी युवक ने हिन्दू युवती के 36 टुकड़े करने की धमकी दी है। एक हिन्दू युवती ने आरोप लगाया है कि नवरात्रि में गरबा खेलते एक युवक ने अपना नाम राहुल बता कर उसके साथ मित्रता कर ली। दोनों में बातचीत होने लगी और फिर उनमे प्रेम हो गया।

युवती को जब पता लगा कि वह एक मुस्लिम है, तो उसने बातचीत बंद कर दी, जिसके पश्चात जिहादी युवक ने उसे ब्लैकमेल करने और 36 टुकड़े करने की धमकी दी। यह मामला इंदौर के महूनाका क्षेत्र का है, जहां बजरंग दल की सहायता से युवती और उसके परिवार ने यह मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार युवक का असली नाम आफताब खान है, और उसने अपना नाम राहुल बता कर इस युवती को लव जिहाद में फंसाया।

पुलिस ने आफताब को गिरफ्तार कर लिया है,और उस पर धर्म छिपाकर मित्रता करने, ब्लैकमेल करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यहाँ एक बात जानना महत्वपूर्ण है,कि युवती और उसका परिवार जिहादी की धमकी से चिंतित था,तब उन्होंने बजरंग दल की स्थानीय इकाई से संपर्क किया,और उन्होंने ही युवती से आफताब को रीजनल पार्क बुलाने को कहा। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ही जिहादी युवक को पकड़ा,उसकी पिटाई करने के बाद थाना राजेंद्र नगर के हवाले कर दिया था।

लव जिहाद के षड्यंत्र से बचने का क्या है उपाय?

लव जिहाद की घटनाएं हर दिन बढ़ती ही जा रही हैं, या हो सकता है सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक पता चल रही हैं। यूं तो कई राज्यों ने इस कुरीति के विरुद्ध कड़े कानून भी बना लिए हैं, फिर भी इस पर रोक नहीं लगाई जा सकी है। समस्त हिन्दू समाज को एकत्रित हो कर इस बात पर गहराई से मंथन करना चाहिए कि इस कुरीति से हिन्दू समाज को कैसे बचाएँ, कैसे हमारी युवतियों को इस दुष्चक्र से निकालें। यह एक सामाजिक समस्या है, इस पर कानूनी तरीके से किसी सीमा तक रोक लगाई जा सकती है, लेकिन इस पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए एक सामाजिक अभियान चलाना ही होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *