पंजाब पढ़ने गई ब्राह्मण युवती घर में पढ़ रही नमाज-कलमा

Religious Conversion: जिस घर में होता था मंत्रोच्चारण, वहां अब पढ़ी जा रही नमाज, ब्राह्मण युवती ने अपनाया इस्लाम

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक ब्राह्मण युवती ने इस्लाम धर्म अपना लिया है. फिलहाल, परिवार ने पुलिस को कंप्लेंट दी है.

हिमाचल प्रदेश की 26 साल की युवती ने धर्म बदला है.
मंडी 12 सितंबर. जिस घर में मंत्रोच्चारण होता था, उस घर में अब कुरान की आयतें पढ़ी जा रही हैं. परिवार भी इससे परेशान है और पुलिस से मदद मांगी है. साथ ही पुलिस (Mandi Police) को शिकायत भी दी है. मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले का है. यहां पर एक 26 साल की ब्राह्मण युवती ने इस्लाम धर्म (Islam Religion) कुबूल कर लिया है. अब पुरिवार ने पुलिस को शिकायत पत्र सौंपा है और बेटी के ब्रैन वॉश का आरोप लगाया है.

जानकारी के अनुसार, मंडी जिला के औट थाना क्षेत्र के एक गांव का यह मामला है. यहां पर ब्राह्मण युवती ने धर्म परिवर्तन करते हुए इस्लाम धर्म अपना लिया. इस बात का खुलासा तब हुआ, जब युवती के परिजन औट थाना में इस संदर्भ में शिकायत दर्ज करवाने पहुंचे.

युवती के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटी घर पर इस्लाम धर्म से संबंधित गतिविधियों को कर रही है और और नमाज पढ़ती है. इस कारण पूरे घर का माहौल तनावपूर्ण हो गया है. परिजनों ने उनकी बेटी के इस्लाम धर्म में जाने के पीछे साजिश और किसी मुस्लिम युवक के इस सारे प्रकरण के पीछे होने की आशंका जताई है. परिजनों का कहना है कि उनकी बेटी का षड्यंत्रपूर्वक ब्रेनवॉश किया गया है और अब वह अपने धर्म को भूलकर इस्लाम धर्म के बारे में बातें कर रही है.

पंजाब के जालंधर में की थी पढ़ाई

गौरतलब है कि 26 साल की युवती ने पंजाब जालंधर से पढ़ाई की थी और अब निजी क्षेत्र में नौकरी करती है. परिजनों का कहना है कि पंजाब में ही इस सारे प्रकरण को अंजाम दिया गया है और वहीं से आने के बाद उनकी बेटी ने इस तरह की हरकतें करना शुरू किया है. इन्होंने पुलिस को सौंपी शिकायत में इस मामले में गहनता से छानबीन करके ठोस कार्रवाई की मांग उठाई है. वहीं, एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. युवती के बयान दर्ज किए गए हैं. शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उधर, इस मामले में केस दर्ज नहीं किया गया है क्योंकि पुलिस भी दुविधा में है कि किस धारा में कार्रवाई की जाए. क्योंकि युवती बालिग है और जबरन धर्म परिवर्तन जैसी बात अब तक सामने नहीं आई है.

परिजनों ने औट थाने में कराई FIR, 3 दोस्तों पर ब्रेन​​​​​​​वॉश​​​​​​​ का आरोप

हिमाचल प्रदेश के संजौली में मस्जिद विवाद के बीच एक ब्राह्मण युवती द्वारा इस्लाम धर्म अपनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में युवती के परिजनों ने औट पुलिस थाने में एफआईआर कराई है। जिसके बाद मामले का खुलासा हुआ है।

परिजनों ने मुताहिर शदरयार उर्फ साहिल, रिजवान व एक स्थानीय हिंदू मित्र शिवानी नौटियाल पर बेटी को धर्म परिवर्तन को उकसाने के आरोप लगाए हैं। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने युवती का कथन लिख लिया हैं, जिसमें युवती कह रही है कि उसने स्वेच्छा से इस्लाम अपनाया है। उस पर कोई दबाव नहीं है।

सूचना के अनुसार, मंडी जिला के औट क्षेत्र की युवती पंजाब में लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में पढ़ रही थी। पढ़ाई बाद उसने 8 से 9 महीने प्राइवेट नौकरी भी की। इस बीच वह कुछ मुस्लिम लड़कों के संपर्क में आ मुसलमान बन गई।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही युवती

फिलहाल युवती नौकरी छोड़ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही है और औट में अपने घर पर है। उसकी गतिविधियां देख परिजन हैरान हो गए। युवती के परिजनों ने पुलिस को शिकायत की कि उनकी बेटी घर पर इस्लामिक गतिविधियां कर रही हैं। इससे पूरे घर में तनाव है।

परिजनों में अज्ञात मुस्लिम पर ब्रेनवॉश की शंका जाहिर की

परिजनों को उनकी बेटी के मुसलमान बनने के षड्यंत्र में किसी मुस्लिम युवक के होने की शंका है। परिजनों के अनुसार  उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया और अब वह अपना धर्म भूल कर इस्लाम मज़हबी बातें कर रही है। परिजनों के अनुसार, पंजाब में ही उनकी बेटी का ब्रेनवॉश किया गया। परिजनों ने पुलिस को शिकायत में इस मामले में छानबीन करके कार्रवाई की मांग की है।

परिजनों की शिकायत पर जांच शुरू: SP

SP मंडी साक्षी वर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्रवाई की जा रही है। जांच में जो तथ्य सामने आएंगे, उस हिसाब से कार्रवाई होगी।

Tags: Himachal Pradesh News Today, Islam religion, Mandi Police, Shimla

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *