महाकुंभ: अय्यूब आयुष बन जा पहुंचा यति नरसिंहानंद शिविर

एटा का अय्यूब आयुष बनकर जा पहुंचा महाकुंभ में महंत यति नरसिंहानंद गिरी के शिविर : महामंडलेश्वर बोले- मुसलमानों की वजह से हिंदू आबादी को खतरा

प्रयागराज 17 जनवरी 2025 । जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरी के महाकुंभ में कैंप के बाहर से पुलिस ने अयूब नाम के संदिग्ध युवक को पकड़ा है। दावा किया जा रहा है कि वह आयुष नाम बताकर अंदर पहुंचा था। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

मंगलवार तड़के यति नरसिंहानंद गिरी के कमरे के बाहर अखाड़े के संतों ने शक के आधार पर युवक को पकड़ा। पहले उसने यति से मिलने आने की बात कही। अपना नाम आयुष बताया। संदेह पर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने कड़ाई से पूछा तो उसका असली नाम अयूब निकला। उधर, महाकुंभ से यति का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा- भारत में मुसलमानों की वजह से हिंदू जनसंख्या खतरे में है।

काली टीशर्ट और नीले पैंट में जिसे संतों ने पकड़ा है, पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम अयूब बताया।
एटा का अयूब बोला- यहां घूमने आया था, किसी ने भेजा नहीं
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने कबूला- मेरा नाम अयूब अली है। एटा के अलीगंज निवासी हूं। घूमने आया था। मुझे मालूम नहीं था कि यहां अलाऊ नहीं है। मुझे किसी ने भेजा नहीं है, अकेला आया हूं। दो भाई और तीन बहन हैं। पिता का नाम शाकिर अली है। सोमवार को कानपुर से ट्रेन पर बैठा। फिर गोरखपुर पहुंचा। गोरखपुर से ट्रेन से सोमवार सुबह प्रयागराज पहुंचा।

यति नरसिंहानंद के कैंप में पकड़ा गया युवक अयूब अली एटा के अलीगंज का रहने वाला है।

यति नरसिंहानंद बोले- कुंभ में मेरी हत्या हो सकती है
यति नरसिंहानंद ने मीडिया से बातचीत में कहा- मेरी हत्या की साजिश रची जा रही है। गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के बाहर मुस्लिम समुदाय की 10 हजार की भीड़ ने कुछ महीने पहले मेरे मंदिर पर हमला किया। मेरी लगातार रेकी की जा रही है। बेंगलुरु में रहने वाला जुबेर पहले भी धमकी दे चुका है, जिसने मंदिर पर हमला कराया था। हमारी तरफ से इस पर मुकदमा चल रहा है।

अब मैं महाकुंभ में हूं। सोमवार रात मैं दूधेश्वरनाथ मठ के शिविर में था। जहां एक युवक मेरी रेकी कर रहा था। मुझे पुलिस के 2 गनर मिले हैं। मेरे कमरे के बाहर एक युवक पर संतों और सुरक्षाकर्मियों को संदेह हुआ। उन्होंने इस युवक से पूछताछ की तो उसने पहले अपना नाम आयुष बताया। जांच-पड़ताल में पता चला कि वह मुस्लिम है।

ऐसे ही लगातार मेरी हत्या के लिए रेकी की जा रही है। हमने रात में ही DIG महाकुंभ वैभव कृष्ण को पूरी बात बताई। इसके बाद पुलिस पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रही है। महाकुंभ में मुझे सबसे ज्यादा खतरा है, मेरी कभी भी हत्या हो सकती है।

यति नरसिंहानंद ने कहा- महाकुंभ में मुझे सबसे ज्यादा खतरा है, मेरी कभी भी हत्या हो सकती है।

हिंदुओं से 4-5 बच्चे पैदा करने की अपील
महाकुंभ में यति नरसिंहानंद का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने आबादी बढ़ाने के लिए हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने की नसीहत दी है। कम से कम 4 से 5 बच्चे पैदा करने की अपील की है। कहा कि मुसलमानों की आबादी तेजी से बढ़ रही है और हिंदुओं की आबादी घट रही है। ऐसे में हिंदुओं को भी परिवार नियोजन छोड़कर ज्यादा बच्चे पैदा करने चाहिए। यति ने कहा- भारत में मुसलमानों  से हिंदू जनसंख्या को खतरा हो रहा है।

25 जनवरी को संत संवाद कार्यक्रम की घोषणा 
यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में संत संवाद कार्यक्रम की घोषणा की  है। कार्यक्रम 25 जनवरी को है। इसमें तमाम अखाड़ों के महामंडलेश्वर और दूसरे संत महात्मा बुलाये जायेंगें। उन्होंने कहा- इस कार्यक्रम में सनातन वैदिक राष्ट्र विषय पर चर्चा की जाएगी।  जनसंख्या विषय पर भी चर्चा होगी।

विश्व के गैर मुस्लिम धर्म गुरुओं को जोड़ेंगे
यति नरसिंहानंद ने कहा- संत संवाद कार्यक्रम जगदंबा महाकाली डासना वाली का परिवार और यति नरसिंहानंद सरस्वती फाउंडेशन संयुक्त रूप से करेगा। यह धर्म संवाद प्रयागराज महाकुंभ से शुरू होकर विश्व के हर देश तक पहुंचेगा और विश्व के सभी गैर मुस्लिमों को इस्लामिक जिहाद से वैचारिक रूप से जूझने के लिए तैयार करेगा। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े का यह प्रयास अभी सनातन धर्म के धर्म गुरुओं के लिए है। जल्दी ही विश्व के सभी गैर मुस्लिम धर्मगुरुओं को इससे जोड़ा जाएगा।

मुलायम हिंदू… इसलिए मूर्ति लगाने का विरोध नहीं करता’
यति नरसिंहानंद ने महाकुंभ में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की मूर्ति लगाए जाने पर कहा- मुलायम सिंह यादव ने कार सेवकों पर गोली चलवाई थी, लेकिन इसके बावजूद वह हिंदू हैं। ऐसे में अगर उनकी मूर्ति लगाई जाती है तो कम से कम मैं उसका विरोध नहीं करूंगा। बता दें कि महाकुंभ के सेक्टर- 16 स्थित एक कैंप में मुलायम सिंह की मूर्ति लगाई गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *