मकरसंक्रांति सामाजिक समरसता का प्रतीक: प्रेम चंद अग्रवाल
ऋषिकेश 14 जनवरी l बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल जी ने मकर संक्रांति के पावन अवसर पर खिचड़ी का वितरण कर मकर संक्रांति का महत्व भी बताया। साथ ही उन्होंने कहा है कि मकर संक्रांति सामाजिक समरसता का प्रतीक है ।
उन्होंने कहा है कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों का अत्यंत महत्व है । बैराज रोड स्थित कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि संपूर्ण देश भर में विभिन्न रूपों एवं विभिन्न नामों से मकर संक्रांति को मनाई जाती है। उत्तराखंड में धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मकर संक्रांति का बड़ा महत्व है उन्होंने कहा है कि जब पौष मास में सूर्य मकर राशि पर आता है तब इस पर्व को मनाया जाता है।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि इस दिन गंगा स्नान एवं दान देने का विशेष महत्व है । इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने दर्जनों जरूरतमंदों को राशन की किट भी वितरित की ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि मकर संक्रांति पर्व को उत्तरायणी भी कहते हैं l ऋषिकेश, हरिद्वार सहित गंगा के किनारे बसे शहरों में बड़ी संख्या में लोग स्नान कर पुण्य लाभ प्राप्त करते है ।
श्री अग्रवाल ने कहा है कि उत्तराखंड में बागेश्वर में एक बड़े मेले का आयोजन किया जाता है जो मकर संक्रांति के महत्व को और अधिक बना देता है साथ ही श्री अग्रवाल ने कहा है कि मकर संक्रांति को सामाजिक समरसता के रूप में भी मनाते हैं समाज में व्याप्त ऊंच-नीच, भेद-भाव, छुआछूत को मिटाकर जिस प्रकार से चावल और उड़द को समरस कर समाज में सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं ।
इस अवसर पर ए.के मजूमदार, बीके नेगी, कुसुम जोशी, ज्योति नारंग, सचिन अग्रवाल, आभा अग्रवाल, रजनी देवी, पुष्पा देवी, राधा देवी, सरिता देवी, गायत्री देवी, कुसुम रावत, राधिका कंडवाल, शौकत अली,अरुण बडोनी आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे।
नमामि गंगे निर्माण में तेजी और गुणवत्ता के निर्देश
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने आज नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का मौके पर मुआयना किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने एम्स रोड से आईडीपीएल पर बापू ग्राम पुलिया के पास चल रहे कार्य की वजह से सड़क पर लग रहे अनावश्यक जाम पर मौके पर ही अधिकारियों को शीघ्र कार्य करने की हिदायत दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सीवर लाइन बिछाये जाने संबंधित कार्यों का निरीक्षण किया।इस दौरान बापू ग्राम पुलिया के पास चैंबर निर्माण का कार्य होने से सड़क पर भारी जाम लगने से लोगों को आवागमन में हो रही असुविधा को देखते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने मौके पर ही नमामि गंगे परियोजना के परियोजना प्रबंधक अरविंद कुमार चतुर्वेदी को दूरभाष पर कार्य को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए।
विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मौके पर ही उपस्थित अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा है कि यह कार्य शीघ्र पूरा किया जाए साथ ही कार्य करते समय स्थानीय जनमानस को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने कहा है कि समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा किया जाना अति आवश्यक है साथ ही कार्य की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
इस अवसर पर मौके पर कार्यदायी कम्पनी जीडीसीएल के परियोजना प्रबंधक आदेश जी, नमामि गंगे परियोजना के अपर परियोजना अभियंता सुशील बहुगुणा एवं धर्मेंद्र कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।