एमबीबीएस इंटर्न स्टाइपेंड हुआ 17 हजार,पीपीएस कैडर रिव्यू की उठी मांग
*मुख्यमंत्री ने दी आपदा राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति।*
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने अतिवृष्टि एवं अन्य दैवीय आपदा के समय तत्काल राहत कार्यों हेतु पिथौरागढ़ में दो माह के लिये हैलीकॉप्टर तैनाती की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिये है कि जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों के लिए आवश्यकता न हो तब हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में किया जाए।परंतु ऐसा तभी किया जाए जब हेलीकाप्टर की आपदा राहत कार्यों में जरूरत नहीं हो।
आपदा में प्रयुक्त घंटों के अतिरिक्त घंटों में हैलीकॉप्टर का उपयोग रियायती दरों पर भुगतान के आधार पर जन सामान्य हेतु वैकल्पिक यातायात के रूप में करने के लिए मुख्यमंत्री ने प्रतिव्यक्ति निर्धारित रूपये तीन हजार की किराये की दर को मंजूरी प्रदान की है। इस हैलीकॉप्टर को निर्धारित शर्तों के अधीन दो माह के लिये पिथौरागढ़ में तैनात किये जाने के निर्देश भी मुख्यमंत्री ने दिये हैं।
*राज्य के मेडिकल कॉलेजों में एम0बी0 बी0एस0 इन्टर्न के स्टाईपेंड में की गई वृद्धि।*
*वर्तमान स्टाईपेंड की दर रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की मुख्यमंत्री ने दी स्वीकृति।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के मेडिकल कॉलेजों के एम0बी0बी0एस0 इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को रूपये 7500/- प्रतिमाह से बढ़ाकर रूपये 17,000/- किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना महामारी के प्रभाव को कम करने तथा पीड़ितों को त्वरित उपचार एवं आवश्यक चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पेरामेडिकल स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा है।
*मुख्यमंत्री से मिले पीपीएस एसोसिएशन के सदस्य।मुख्यमंत्री से किया केडर रिव्यू किये जाने का अनुरोध।*
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से रविवार को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय में पी.पी.एस एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भेंट की उन्होंने मुख्यमंत्री से केडर रिव्यू किये जाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने इस सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन एसोसिएशन के सदस्यों को दिया।
इस अवसर पर पी.पी.एस एसोसिएशन की अध्यक्ष, एडिशनल एस.पी श्रीमती रेणु लोहनी, एस.पी सिटी सुश्री सरिता डोभाल, एस.पी देहात श्री प्रकाश आर्य, एडिशनल एस.पी श्री चन्द्रमोहन सिंह, श्री स्वतंत्र कुमार, श्री जे. आर. जोशी, श्री हरवंश सिंह, श्री स्वप्न किशोर, श्री उत्तम सिंह नेगी आदि उपस्थित थे।