“अतीत की स्मृति, वर्तमान का उत्सव” — श्री सम्मेद शिखर महामंडल विधान का भव्य आयोजन

*महाराज श्री का मंगल प्रवास सानंद संपन्न एवं गांधी रोड दिगंबर जैन भवन के लिए कल प्रातः विहार*

देहरादून 23 अगस्त 2025। श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर, झंडा बाजार में दिनांक 20-21 अगस्त को दो दिवसीय “श्री सम्मेद शिखर महामंडल विधान” का भव्य आयोजन प्रवास संपन्न मंगल विहार, गांधी रोड दिगंबर जैन धर्मशाला में परम पूज्य संस्कार प्रणेता, ज्ञानयोगी, जीवन आशा हॉस्पिटल प्रेरणा स्तोत्र, उत्तराखंड के राजकीय अतिथि आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज के दिव्य सानिध्य में संपन्न हुआ।

विधान में देहरादून सहित देश के अन्य हिस्सों से पधारे श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भक्ति भाव से पूजन-अर्चना कर धर्म लाभ अर्जित किया।

आचार्य श्री 108 सौरभ सागर जी महाराज ने अपने प्रवचन में कहा “आनंद चौक में आनंदित जनों के साथ बिताया गया यह समय मेरे लिए अत्यंत हर्षदायक और अविस्मरणीय रहा। देहरादून में गुरु के प्रति जो श्रद्धा, विश्वास और भक्ति देखने को मिली, वह न केवल प्रशंसनीय है, अपितु अनुकरणीय भी।

सच्चे शिष्य की पहचान है – गुरु के प्रति अटूट निष्ठा और उनकी शिक्षाओं का पूर्ण समर्पण भाव से पालन। गुरुभक्ति योग सभी साधनों का मूल है। यह साधक के लिए संसार सागर से पार जाने की एक चमत्कारी छड़ी है।”

प्रत्येक संध्या को गुरुभक्ति, शंका समाधान, वैयावृत्ति आदि कार्यक्रम श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुए।

आगामी कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया कोऑर्डिनेटर श्रीमती मधु जैन ने बताया कि शनिवार, 23 अगस्त को प्रातः 5:30 बजे सुप्रभात भक्ति के उपरांत आचार्य श्री का मंगल विहार श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर एवं जैन भवन, गांधी रोड के लिए होगा।

रविवार, 24 अगस्त को प्रातः 6:15 बजे श्री कल्याण मंदिर विधान का आयोजन पूज्य आचार्य श्री के सान्निध्य में गांधी रोड स्थित दिगंबर जैन धर्मशाला में जिनवाणी जागृति मंच एवं पुष्प वर्षायोग समिति द्वारा आयोजित किया जाएगा।

इस धार्मिक आयोजन ने सम्पूर्ण देहरादून जैन समाज को आध्यात्मिक ऊर्जा और अपूर्व आनंद से परिपूर्ण कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *