नशेड़ी ही नहीं,धूर्त भी हैं हत्यारे साहिल और मुस्कान

conspiracy after Saurabh s murder police surprised by muskaan sahil s planning both made video viral themselves
सौरभ की हत्या बाद बाद नया षड्यंत्र? मुस्‍कान-साहिल की प्‍लानिंग से पुलिस हैरान; दोनों ने खुद वायरल कराईं वीडियो
सौरभ की हत्या की प्लानिंग और लाश छिपाने का मुस्‍कान और साहिल का तरीका पेशेवर अपराधियों जैसा है। लाश को छिपाकर मुस्कान और साहिल दोनों फरार हो गए। उन्‍होंने 15 दिन बाद इसका खुलासा किया कि उन्होंने हत्या कर दी है और लाश कहां है।

Saurabh Rajput Murder Case:

मेरठ 24 मार्च 2025। सौरभ राजपूत हत्या मुस्कान और साहिल ने प्लानिंग के साथ अंजाम दी कि पुलिस भी हैरान है। मुस्कान और साहिल द्वारा साक्ष्य मिटाने और खुद को मानसिक रोगी दिखाने की साजिश की पुलिस को आशंका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हिल स्टेशन की वीडियो मुस्कान, साहिल ने खुद वायरल कराई हैं। साहिल की गतिविधियां भी इस तरह की हैं कि वो खुद को मानसिक बीमार दिखाने का प्रयास कर रहा है। पुलिस को आशंका है मानसिक रोगी दिखाकर कानूनी रूप से लाभ लेने की साजिश है। पुलिस अपनी जांच फोरेंसिक और बरामदगी पर फोकस कर आगे बढ़ा रही है।

पुलिस की मानें तो सौरभ की हत्या की प्लानिंग और लाश छिपाने का तरीका पेशेवर अपराधियों जैसा है। लाश को छिपाकर मुस्कान और साहिल दोनों फरार हो गए। 15 दिन बाद इसका खुलासा किया कि उन्होंने हत्या कर दी है और लाश कहां है। पुलिस को सीसीटीवी से जुड़े साक्ष्य नहीं मिल रहे हैं, चूंकि फुटेज का डाटा 15 दिन बाद नष्ट हो जाता है। ऐसे में साफ है साहिल और मुस्कान को इसका अंदाजा पहले से था।

आरोपितों ने सौरभ का सिर और दोनों हाथ कलाई से काट लिए थे और इन्हें दूसरी जगह फेंकने की तैयारी थी। ऐसा इसलिए किया गया ताकि पुलिस लाश के बाकी हिस्से से मृतक की पहचान न कर पाए। साहिल और मुस्कान को पता था पुलिस हाथों की अंगुलियों के निशान से मृतक की पहचान कर सकती है। इसके अलावा मुस्कान अब जेल में वकील मांग रही है। यानी उन्हें कानूनी बारीकियों की जानकारी है और हत्याकांड में हर कदम सोची समझी साजिश के साथ रख रहे हैं। हत्या का खुलासा होने के तुरंत बाद साहिल और मुस्कान के हिमाचल की वीडियो-फोटो सामने आने लगे। ये वीडियो सामने आने के बाद पुलिस को आशंका हुई साजिशन इन्हें वायरल किया गया। किसी भी वीडियो या फोटो में दोनों हत्यारोपियों के चेहरे पर कोई शिकन नहीं थी।

बेटी को सामान दिलाते सौरभ का वीडियो वायरल
सौरभ हत्याकांड में लगातार सोशल मीडिया प्लाटफार्म पर वीडियो वायरल हो रहे है। सौरभ का बेटी पीहू के साथ 11 सेकेंड का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में सौरभ बेटी को एक दुकान से सामान दिला रहा है। बताया जा रहा है वीडियो सौरभ की हत्या से एक सप्ताह पुराना है। उधर, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह का कहना है कि वायरल सभी वीडियो की जांच कराई जा रही है।

मेरठ के दिल दहला देने वाले सौरभ हत्‍याकांड में अब तंत्र-मंत्र का एंगल भी सामने आ रहा है। सौरभ की पत्‍नी मुस्‍कान ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस से कहा था उसने पति की हत्‍या नहीं बल्‍कि‍ वध किया है। जांच में सामने आया कि मुस्कान ने साहिल को पारलौकिक शक्ति से बातचीत का हवाला दे साथ मिलाया था।

मेरठ के सौरभ राजपूत हत्‍याकांड ने देश में भर में लोगों को झकझोर कर दिया। पत्‍नी मुस्‍कान और उसके प्रेमी ने जैसे सीने पर चाकुओं से वार कर सौरभ को मौत के घाट उतारा, शव के टुकड़े किए और फिर ड्रम में पैक कर सीमेंट से सील कर हिमाचल घूमने चले गए, उससे लोग हैरान  हैं।

जेल में हर 2 घंटे पर नशे के लिए मुस्कान का हंगामा, 4 दिन हो गए; मिलने न आया कोई
पति सौरभ राजपूत को क्रूरता से मौत के घाट उतारने और शव के टुकड़े कर ड्रम में सीमेंट से पैक कर देने वाली मुस्‍कान मेरठ जेल की बैरक नंबर 12 में बेचैन है। सूत्रों की मानें तो वह नशा मांग रही है। उसे संभालना मुश्किल हो रहा है। वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने टीम  मुस्कान की निगरानी को लगाई है।

खुद को मनोरोगी दर्शाने का षडयंत्र?
सौरभ की हत्या मुस्कान और साहिल ने प्लानिंग के साथ अंजाम दी कि पुलिस भी हैरान है। मुस्कान और साहिल द्वारा साक्ष्य मिटाने और खुद को मानसिक रोगी दिखाने की साजिश की पुलिस को आशंका है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि हिल स्टेशन की वीडियो मुस्कान, साहिल ने खुद वायरल कराई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *