न संयोजक,न लोगो, I.N.D.I.A.के 13 नेताओं की बनी समन्वय समिति
Mumbai PoliticsIndia Alliance Meeting Mumbai 28 Leader Discussed On Special Session Of Parliament And Early Loksabha Election
संयोजक पर फैसला नहीं, मुंबई की I.N.D.I.A.की बैठक में क्या-क्या हुआ, पांच पॉइंट में समझिए?
I.N.D.I.A. की मीटिंग के बाद गठबंधन के नेताओं ने मुंबई बैठक की जानकारी दी, मगर उन सवालों का जवाब नहीं दिया कि जिसकी चर्चा बैठक से पहले चल रही थी। संयोजक का चुनाव कब होगा? इसके बारे में कोई जवाब नहीं मिला। मीटिंग में संसद के विशेष सत्र और समय से पहले लोकसभा चुनाव होने पर बातचीत हुई।
मुंबई 01 सितंबर: विपक्षी दलों के महागठबंधन (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक में कई बड़े फैसले हुए। 28 दलों के नेताओं साथ बैठे मगर नीतीश कुमार की डिमांड पूरी नहीं हुई । संयोजक पर फैसला नहीं हुआ। इस मीटिंग में 13 नेताओं की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई। इस कमेटी में शरद पवार, तेजस्वी यादव, के सी वेणुगोपाल, टी आर बालू, संजय राउत, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्ढा, हेमंत सोरेन, जावेद अली खान, ललन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती शामिल किए गए। मीटिंग में वन नेशन, वन इलेक्शन के विरोध की रणनीति पर भी चर्चा हुई, मगर नेताओं ने मीडिया से बातचीत में इसका जिक्र नहीं किया।
इंडिया की तीसरी मीटिंग में तीन संकल्पों पर सहमति बनी। इंडिया के सभी दल लोकसभा चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे। सीट शेयरिंग के बारे में सभी दल जल्द ही सहमति से फैसला लेंगे। सभी पार्टियों के नेताओं से कहा गया कि वह सहयोगी दलों को कितनी सीटें दे सकते हैं, इस पर जल्द से जल्द अपना पक्ष रखें। इंडिया के नेता पूरे देश में एक साथ रैली करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का मीडिया कैंपेन कई भाषाओं में चलेगा।
शिवसेना (यूटीबी) के नेता उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए कि मीटिंग में केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर भी चर्चा हुई। साथ ही बीजेपी पर हमले के लिए मुद्दे भी तलाशे गए। उद्धव ने बताया कि इंडिया के नेता महंगाई और केंद्र सरकार के फैसलों को मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी महंगाई और बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाने के संकेत दिए। सिलिंडर के दाम सिर्फ 200 रुपये करने के लिए खरगे ने नरेंद्र मोदी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मोदी जी रेट 200 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं।
संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर भी इंडिया के नेताओं में मंथन किया, मगर मीडिया से बातचीत में इंडिया के नेता इससे जुड़ी बातचीत का ब्योरा देने से बचते रहे। इन नेताओं ने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया। हालांकि उद्धव ठाकरे और मल्लिकार्जुन खरगे ने अचानक बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की आलोचना की।
इंडिया की मीटिंग में सभी राजनीतिक दलों ने माना कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। नीतीश कुमार ने एक बार फिर दोहराया है कि चुनाव जल्दी हो सकते हैं। उन्होंने माना कि इस मसले पर भी इंटरनल चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि पार्टियां एकजुट होकर काम कर रही हैं, इसलिए केंद्र में रहने वाली बीजेपी अगला चुनाव हारेगी। उन्होंने भाजपा पर मीडिया को कब्जा में करने का आरोप लगाया। नीतीश ने कहा कि केंद्र काम नहीं कर रहा है, उनकी बड़ाई हो रही है। बीजेपी देश के इतिहास को बदलना चाहती है।
लालू यादव ने कहा कि वन टु वन फाइट नहीं होने के कारण नरेंद्र मोदी को फायदा मिला। अब इंडिया के एकजुट होने के बाद अब बीजेपी को लाभ नहीं मिला। देश में अल्पसंख्य़क सुरक्षित नहीं है। स्विस बैंक में कालाधन मुद्दे पर भी उन्होंने नरेंद्र मोदी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी ने चुनाव में काला धन लाकर लोगों को 15 लाख देने का वादा किया गया था। इसके लिए बैंक अकाउंट खोले गए थे। उन्होंने कहा कि मोदी के झांसे में आकर उनके घर के 11 सदस्यों ने बैंक अकाउंट खोले, मगर पैसा नहीं आया। लालू यादव ने की इसरो से अपील कि वह मोदीजी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक को पहुंचा दें। लालू यादव ने गुजरात दंगों को याद करते हुए कहा कि गुजरात दंगों के बाद उन्होंने मोदी की गिरफ्तारी के लिए राज्यसभा में धरना दिया था।