नूंह हिंसा में मृतक हुए पांच,70 हिरासत में

GurgaonNuh Violence Update Hours Of Horror In Nalhar Mahadev Temple
नूंह: जलकर खाक हुईं गाड़ियां, फर्श पर बिखरे पत्थर… उस मंदिर का भयानक मंजर जहां से शुरू हुई थी हिंसा

नूंह में सोमवार को नलहर महादेव मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी। इसमें अब तक 5  मौतें हो चुकी हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार में मंगलवार सुबह तक जली गई गाड़ियां और यहां वहां पड़े पत्थर के टुकड़े हिंसा की भयावहता बयां कर रहे थे।

मुख्य बिंदु
नलहर महादेव मंदिर से निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा भड़की थी
मंदिर के प्रवेश द्वार में मंगलवार सुबह तझक जली गई गाड़ियां और पत्थर पड़े थे
नूंह हिंसा में अब तक 5 की मौत, 70 के करीब लोगों को हिरासत में लिया गया

गुड़गांव/ नूंह एक अगस्त: नूंह के नलहर महादेव मंदिर में उपद्रवियों की ओर से फेंके गए पत्थर, जले हुए वाहन और सशस्त्र सुरक्षाकर्मी- यह दृश्य बताने को काफी हैं कि सोमवार की दोपहर यहां फंसे 2500 लोगों को किस स्थिति से गुजरना पड़ा। इसी मंदिर से सोमवार को बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा निकाली गई थी जिसे विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित किया गया था। सोमवार को भड़की हिंसा में अब तक 5 की मौत हो चुकी है जबकि 30 के करीब लोग घायल हैं।

नूंह कस्बे से करीब 7 किलोमीटर दूर स्थित अरावली पहाड़ियों से घिरे मंदिर पर उपद्रवियों ने पत्थर फेंके और गोलीबारी की। इससे मंदिर के अंदर अचानक भगदड़ मच गई और जान बचाने के लिए लोग कई घंटे मंदिर के किनारे छिपे रहे। इस घटना के कुछ देर बाद गुरुग्राम में मस्जिद को आग लगाई गई, भीड़ ने कई वाहनों को फूंक दिया।

पुलिस पर फेंके गए पत्थर

सोमवार दोपहर भीड़ ने मंदिर पर धावा बोला और पुलिस पर भी पत्थर फेंके गए। स्थानीय पुलिस को अहसास हुआ कि उपद्रवियों से निपटने के लिए उनकी संख्या कम है। ऐसे में अर्धसैनिक बलों को बुलाया गया और शाम तक मंदिर के अंदर फंसे सभी लोगों को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया। मंदिर की साफ-सफाई कर दी गई है और अर्धसैनिक बल के जवान कड़ी निगरानी कर रहे हैं। मंदिर के प्रवेश द्वार से करीब 50 जले हुए वाहन हटाए गए हैं।

अब तक 70 हिरासत में

मंदिर के पुजारी ने बताया कि गोली और पथराव से बचने को लोगों ने मंदिर में शरण ली थी। नूंह की हिंसा में अब तक 70 लोग हिरासत में लिये गये हैं जबकि 44 एफआईआर लिखी गई हैं।

GurgaonNuh Violence Update Gurugram Under Fresh Attack In Badshahpur Shops And Restaurants Burnt
नूंह हिंसा: सांप्रदायिक झड़प के बाद गुरुग्राम में दुकान और रेस्तरां को लगाई आग, मीट की दुकानों में तोड़फोड़

नूंह में भड़की हिंसा के बाद गुरुग्राम में एक बार फिर वातावरण बिगड़ता नजर आ रहा है। सेक्टर 66 में आगजनी की घटनाएं सामने आ रही हैं। वहीं बादशाहपुर में उपद्रवियों ने दुकान और रेस्तरां को आग लगा दी है।

मुख्य बिंदु
नूंह में भड़की हिंसा के बाद गुरुग्राम में एक बार फिर वातावरण बिगड़ता नजर आया
गुरुग्राम में बादशाहपुर में उपद्रवियों ने दुकान और रेस्तरां को आग लगा दी
सेक्टर 66 में स्थिति तनावपूर्ण,आगजनी की कई घटनाएं सामने आ रही हैं

हरियाणा के कई इलाकों में नूंह हिंसा का असर देखने को मिल रहा है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम में उपद्रवियों ने दुकान और रेस्तरां में आग लगा दी। घटना गुरुग्राम के बादशाहपुर की है। वहीं गुरुग्राम शहर के पटौदी चौक पर मीट की दुकानों में तोड़फोड़ की गई। गुरुग्राम के सेक्टर 66 में स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी है और कई जगहों पर आक्रोशित भीड़ की ओर से हंगामा और नारेबाजी जारी है। कई जगह आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं।

सोहना को छोड़कर बुधवार को खुलेंगे स्कूल

इस बीच डीएम निशांत कुमार यादव ने गुरुग्राम जिला में सामान्य हुए हालातों के दृष्टिगत सोहना उपमंडल को छोड़कर बाकी सभी स्थानों पर बुधवार 2 अगस्त से सभी शिक्षण संस्थान खोलने के आदेश दिए।

नूंह में सोमवार को एक धार्मिक जुलूस में विश्व हिंदू परिषद और मातृशक्ति की तरफ से निकाली जा रही ब्रजमंडल यात्रा के दौरान दो गुटों में टकराव के बाद पथराव और आगजनी की घटना हुई। इसमें दो पुलिसकर्मी समेत 5 की मौत हो गई जबकि 30 घायल हो गए।

देर रात मस्जिद पर हमला, इमाम की मौत

गुरुग्राम में भीड़ की ओर से एक मस्जिद पर किए गए हमले में इसके नायब इमाम की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि नूंह से भड़की हिंसा गुरुग्राम में भी फैल गई और शहर के सेक्टर-57 में भीड़ के हमले में 26 वर्षीय इमाम की मौत हो गई और एक मस्जिद में आग लगा दी गई।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने गोलियां चलाईं, जिसके कारण दो लोग घायल हो गए और इनमें से एक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।अधिकारी ने बताया कि मृतक इमाम की पहचान बिहार निवासी साद के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि भीड़ आधी रात के बाद सेक्टर-57 स्थित अंजुमन मस्जिद पहुंची और कुछ लोगों ने मस्जिद में मौजूद लोगों पर गोलीबारी की और परिसर में आग लगा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *