राजनीति में नहीं लेकिन पैरा निशानेबाज कोच सुभाष राणा भी चुनाव लडने को तैयार

देहरादून 16 सितंबर2024. दो पैरा ओलंपिक निशानेबाजी मुख्य कोच सुभाष राणा भी राजनीति में तो रूचि नहीं रखते लेकिन यदि पार्टी (भाजपा) उन्हे टिकट देती है तो वे पीछे भी नहीं हटेंगें।
टोक्यो पैरालंपिक 2020 के बाद पेरिस पैरालंपिक 2024 में भी निशानेबाजी में पांच पदक जीतने वाली भारतीय निशानेबाज पैरा टीम के मुख्य कोच सुभाष राणा के राजधानी देहरादून पहुंचने पर उत्तरांचल प्रेस क्लब में नागरिक अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सुभाष राणा ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सीख देते हुए कहा कि युवा सावधानी से लक्ष्य निर्धारण कर धैर्यपूर्वक प्रयास करें। धैर्य और आत्मविश्वास से मजबूत इच्छा शक्ति कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जीवन के उतार चढ़ाव से विचलित हो कर हार न मानने वाले ही प्रतिस्पर्धियों से आगे निकल पाते हैं।
राणा ने कहा कि वे स्वयं पहाड़ से आये हैं और यहां प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। सही प्लेटफार्म, मार्गदर्शन और सरकारी सहयोग से वे देश ही नहीं, विश्व में पहचान बना सकते हैं। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और खेल मंत्री श्रीमती रेखा आर्य के नेतृत्व में नई खेल नीति से खिलाड़ियों को बहुत मदद मिलेगी।
राणा ने पेरिस पैरालंपिक विजेता टीम के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से भेंट और संवाद कै अविस्मरणीय और प्रेरक बताते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में देश खेल महाशक्ति बनने की दिशा में तेजी से चल पड़ा है।
उल्लेखनीय है कि 2020 टोक्यो पैरालंपिक में भारत ने पांच पदक जीतने के बाद 2024 पेरिस पैरालंपिक में भी निशानेबाजी में एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य जीत भारत का शानदार प्रदर्शन जारी रहा। टोक्यो पैरालंपिक में भारत की अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक, मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक और सिंघ राज अधाना,मनीष नरवाल और राहुल जाखड़ ने 50 मीटर टीम स्वर्ण पदक जीता था जबकि 2024 पेरिस पैरालंपिक में भारत की अवनी लेखरा ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक, मनीष नरवाल ने 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक, रुबीना फ्रांसिस ने 10 मीटर एयर पिस्टल कांस्य पदक और मोना अग्रवाल ने 10 मीटर एयर राइफल कांस्य पदक जीता है।

इस अवसर पर श्री सुभाष राणा के पिता पूर्व खेल राज्य मंत्री नारायण सिंह राणा भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि श्री नारायण सिंह राणा के पुत्र और सुभाष राणा के बड़े भाई जसपाल राणा भी विश्वविख्यात निशानेबाज और कोच हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *