7000 क्षमता के भारत मंडपम का उद्घाटन,3000 के लिए एम्पीथिएटर
‘ये बनेगा कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का माध्यम, कारीगरों-बुनकरों-कलाकारों को मिलेगा मंच’: PM मोदी ने ‘भारत मंडपम’ का किया उद्घाटन, आमिर खान भी रहे मौजूद
देहरादून 26 जुलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली में भव्य और विशाल ‘भारत मंडपम’ के उद्घाटन में कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल में भारत दुनिया की शीर्ष 3 अर्थव्यवस्थाओं में से एक होगा। समारोह में बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान भी मौजूद थे। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘भारत मंडपम’ देख हर भारतीय आनंदित है,गौरव से भरा है। उन्होंने कहा कि ये भारत के सामर्थ्य और नई ऊर्जा का दर्पण है। उन्होंने इसे भारत की भव्यता और इच्छाशक्ति का दर्शन बताया।
देश के कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का हब बनेगा ‘भारत मंडपम’
प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान मजदूरों को सम्मान देना भी नहीं भूले। उन्होंने कहा कि ‘भारत मंडपम’ के निर्माण से जुड़े हर श्रमिक भाई-बहन की मेहनत देख, पूरा भारत विस्मित है। उन्होंने याद दिलाया कि जब कोरोना महामारी में सारे काम रुके हुए थे, तब हमारे श्रमजीवियों ने दिन-रात मेहनत कर इसका निर्माण पूरा किया। उन्होंने इसके लिए हर श्रमिक का अभिनंदन किया। वहीं कारगिल युद्ध में अपना बलिदान देने वाले प्रत्येक वीर को भी उन्होंने कृतज्ञ राष्ट्र की तरफ से ‘विजय दिवस’ पर श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने याद किया कि कैसे माँ भारती के बेटे-बेटियों ने अपने पराक्रम से देश के दुश्मनों के दुस्साहस को परास्त कर दिया था। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब हम आज़ादी के 75 वर्ष होने पर अमृत महोत्सव मना रहे हैं, तो ये ‘भारत मंडपम’ हम भारतीयों का अपने लोकतंत्र को एक खूबसूरत उपहार है। उन्होंने कहा कि इस नाम के पीछे भगवान बशवेश्वर के ‘अनुभव मंडपम’ की प्रेरणा है। उन्होंने समझाया कि ये वाद-विवाद की एक लोकतांत्रिक पद्धति है, जिसका अर्थ है – अभिव्यक्ति या अभिमत।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि दुनिया स्वीकार रही है कि भारत लोकतंत्र की जननी है। तमिलनाडु के उत्तरामेरूर में मिले शिलालेखों से लेकर वैशाली तक, भारत का जीवंत लोकतंत्र सदियों से हमारा गौरव रहा है। 21वीं सदी के भारत में हमें 21वीं सदी की आवश्यकताओं को पूरा करने वाला निर्माण करना ही होगा। ‘भारत मंडपम’ देश-विदेश के बड़े एक्जीबीटर्स की मदद करेगा। ये देश में कॉन्फ्रेंस टूरिज्म का एक बड़ा साधन बनेगा। ये हमारे स्टार्टअप्स की शक्ति के शो-केस का माध्यम बनेगा।”
साथ ही उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ‘भारत मंडपम’ सिनेमा जगत और कलाकारों के परफॉर्मेंस का साक्षी भी बनेगा। ये हस्तशिल्पियों, कारीगरों-बुनकरों और परिश्रम को प्लेटफॉर्म भी देगा। प्रधानमंत्री ने बताया कि ये आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान का भी प्रतिबिंब बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोई भी देश, समाज हो, वो टुकड़ों में सोचकर, टुकड़ों में काम करके आगे नहीं बढ़ सकता। उन्होंने कहा कि विकसित होने को बड़ा सोचना होगा, बड़े सपने सोचने होंगे।
प्रगति मैदान की बदल गई तस्वीर, IECC सेंटर का उद्घाटन
बता दें कि इससे पहले हवन और पूजा-पाठ के साथ विधिवत सनातन पूजादि कर्मकांड हुए। साथ ही प्रधानमंत्री ने श्रमजीवियों को भी सम्मानित किया। राष्ट्रीय राजधानी में नए ‘इंटरनेशनल एक्जीबिशन कम कन्वेंशन सेंटर (IECC)’ का निर्माण हुआ है। G20 समिट का भी उद्घाटन किया गया । बुधवार (26 जुलाई, 2023) की सुबह प्रधानमंत्री मोदी यहाँ पहुँचे।
हवन पूजा में हिस्सा लेते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडियो भी सामने आया है। ‘इंडियन ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन (ITPO)’ में ही IECC कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया गया। कॉम्प्लेक्स 2700 करोड़ रुपए की लागत से विकसित हुआ है। प्रधानमंत्री मोदी का लक्ष्य था कि बड़ी बैठकों, कॉन्फ्रेंस और एक्जीबिशन जैसे कार्यक्रमों के लिए विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर हो, उसी आधार पर नया IECC कॉम्प्लेक्स बना।
प्रगति मैदान में सुविधाएँ अब बीते जमाने की हो गई थीं।नए जमाने की तकनीकों का वहाँ अभाव था। इसीलिए, इसे एक राष्ट्रीय परियोजना के रूप में विकसित किया गया । इसका कैम्पस 123 एकड़ का होगा। ये भारत का सबसे बड़ा ‘MICE (मीटिंग्स, इन्सेन्टिव्स, कॉन्फरेंसेज एवं एक्जीबिशंस)’ डेस्टिनेशन होगा। विश्व के सबसे उत्कृष्ट प्लेटफॉर्म्स में इसका स्थान आएगा। ये प्रगति मैदान में मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। इसके आर्किटेक्चर की भव्यता पर विशेष ध्यान दिया गया है।
यहाँ एक बड़ा लाउंज भी है। व्यापारिक बैठकों के लिए भी इसका इस्तेमाल होगा। जहाँ सुविधाएँ आधुनिक हैं, वहीं आर्किटेक्चर के मामले में भारत के इतिहास और संस्कृति का ध्यान रखा गया है। इमारत को शंख का आकार दिया गया है, इसकी दीवारें ‘सूर्य शक्ति’ (सौर ऊर्जा के क्षेत्र में भारत का उत्तम प्रदर्शन) प्रदर्शित करती हैं। भारतीय कलाकृतियां उकेरी गई हैं। अंतरिक्ष में भारत की सफलता दिखाने को ‘जीरो टू इसरो’ थीम भी है।
विश्व के निर्माण की सनातन थ्योरी दिखाने को ‘पंच महाभूत’ भी दर्शाये गये हैं। जनजातीय कलाकृतियां भी दिखाई गई हैं। 5G इंटरनेट, 10G इंट्रानेट, 16 कम्प्यूटर भाषाओं में तकनीक, बड़े-बड़े वीडियो वॉल्स के साथ एडवांस AV सिस्टम, एनर्जी-लाइट को अत्याधुनिक सिस्टम और तगड़ा सर्विलांस सिस्टम इसकी पहचान है। इसमें 7 एक्सहिबिशन हॉल्स हैं।
इस अवसर पर सिक्का और डाक टिकट भी जारी किया।
कन्वेंशन सेंटर में 9 और 10 सितंबर को 18वीं G-20 बैठक होगी।
मोदी ने कहा, दुनिया सबसे बड़ा सोलर विंड पार्क, सबसे ऊंचा रेल ब्रिज, दुनिया की सबसे लंबी टनल, दुनिया की सबसे ऊंची मोटरेबल रोड, दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम, दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा, एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल रोड ब्रिज भारत में है। उन्होंने कहा, जल्द ही दिल्ली में दुनिया का सबसे बड़ा म्यूजियम भी बन रहा है।
सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है सेंटर
इसमें 7,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता है और यह सिडनी के ओपेरा हाउस से भी बड़ा है, जहां 5,500 लोग बैठ पाते हैं। इस कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक एम्फीथिएटर भी है, जो तीन PVR थिएटरों के बराबर है। मीटिंग रूम में 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं। 5,500 से ज्यादा वाहनों के लिए पार्किंग की जगह भी दी गई है
IECC के बाहर सजावट की गई है। रात में लाइटिंग से यह और खूबसूरत दिखता है।
कॉम्प्लेक्स के अंदर मीटिंग रूम है, जिसमें करीब 100 लोग एक साथ बैठ सकते हैं।
कन्वेंशन सेंटर में 3,000 व्यक्तियों के बैठने की क्षमता वाला एक शानदार एम्फीथिएटर है।
दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन कॉम्प्लेक्स में शामिल
दिल्ली के प्रगति मैदान में स्थित भारत का यह कन्वेंशन सेंटर दुनिया के टॉप 10 कन्वेंशन सेंटर्स में शामिल हो गया है। यह जर्मनी के हनोवर एग्जीबिशन सेंटर और शंघाई के नेशनल एग्जीबिशन एंड कन्वेंशन सेंटर को टक्कर देता है।
2017 में शुरू हुआ था रीडेवलपमेंट
दिल्ली के प्रगति मैदान का रीडेवलपमेंट 2017 में शुरू हुआ था जसकी इनिशियल डेडलाइन 2019 थी। हालांकि साइट पर काम हाल तक जारी रहा है। प्रोजेक्ट को राज्य के स्वामित्व वाली कंस्ट्रक्शन कंपनी NBCC (इंडिया) लिमिटेड एग्जीक्यूट कर रही है। IECC के अलावा, प्रोजेक्ट में नए एग्जीबिशन हॉल का कंस्ट्रक्शन भी शामिल है।
TOPICS:Aamir Khan BJP Narendra Modi third term will be india third biggest economy of the world आमिर खान नरेंद्र मोदी भाजपा