पोल्स ऑफ एग्जिट पोल्स:तीसरी बार BJP सरकार, एनडीए 392तक, इंडी 161 तक

अगले पांच साल कौन देश पर राज करेगा इसको लेकर तमाम एग्जिट पोल ने अपनी भविष्यवाणी कर दी है कि भाजपा तीसरी बार सत्ता में आ रही है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ है. सातवें चरण की 58 सीटों पर मतदान समाप्त होते ही सब अनुमानों के आइने में पहुंच गए हैं.
Exit Poll में जानिए किस पार्टी को कहां कितनी सीटें मिल रहीं? NDA या INDIA… किसका दबदबा

Lok Sabha Chunav Exit Poll: लोकसभा चुनावों के लिए आखिरी चरण का मतदान खत्म होते ही एग्जिट पोल भी आने शुरू हो गए हैं. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में मतदान हुआ है. नतीजों से पहले तमाम सर्वे एजेंसियों ने एग्जिट पोल जारी कर दिए. आइए जानते हैं पोल ऑफ पोल्स में किसकी सरकार बनती दिख रही है. यह भी जानेंगे कि किस राज्य में किस पार्टी या गठबंधन को कितनी सीटें मिलने की उम्मीद है. वैसे तो मैदान में दो प्रमुख गठबंधन हैं. इसमें भाजपा के नेतृत्व वाला एनडीए और कांग्रेस के नतृत्व वाला इंडी गठबंधन है.

असल में लोकसभा चुनाव को लेकर जिन प्रमुख एजेंसियों ने एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए हैं उसके हिसाब से देश में एक बार फिर से मोदी सरकार बन रही है. इन एग्जिट पोल्स में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन को बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए दिखाया गया है. अब देखना होगा कि नतीजे इन कयासों से कितना नजदीक पाए जाते हैं. वैसे पिछले दो लोकसभा चुनावों में एग्जिट पोल के नतीजे काफी हद तक सही साबित हुए थे.

– Republic-P MARQ Exit Poll : अबकी बार NDA सरकार!
रिपब्लिक टीवी-पी मार्क के एग्जिट पोल के अनुसार, एनडीए 359 सीटों के साथ तीसरी बार सत्ता में वापसी कर रही है. इस एग्जिट पोल में INDIA गठबंधन को 154 सीटें मिलने की संभावना जताई है. अन्य दलों को 30 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

  – News Nation Exit Poll: फिर बन रही NDA की सरकार!
न्यूज नेशन ने अपने एग्जिट पोल में लगातार तीसरी बार केंद्र में एनडीए सरकार बनने की भविष्यवाणी की है. एग्जिट पोल में NDA को 342-378 सीटें, INDIA गठबंधन को 153-169 सीटें और अन्य को 21-23 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

 – Dainik Bhaskar Exit Poll: NDA को बहुमत की भविष्यवाणी
दैनिक भास्कर ने अपने एग्जिट पोल में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को बहुमत मिलने का अनुमान जताया है. एग्जिट पोल में NDA को 281-350 सीटें मिलने की संभावना जाहिर की गई है. वहीं, INDI गठबंधन को 145-201 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 33-49 सीटें मिलती दिखाई गई हैं.

– रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल
रिपब्लिक भारत-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में NDA को 353-368 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्ष के INDIA गठबंधन को 118-133 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है. अन्य को 43-48 सीटें मिलेंगी, ऐसा रिपब्लिक भारत-MATRIZE का एग्जिट पोल कह रहा है. उत्तर प्रदेश में कितनी सीटें? रिपब्लिक-MATRIZE ने अपने एग्जिट पोल में उत्तर प्रदेश के भीतर एनडीए को 69-74 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है. विपक्षी गठबंधन INDIA को 6-11 सीटें मिलने की संभावना है.

– India News-D-Dynamics Exit Poll : एनडीए की वापसी के संकेत
इंडिया न्यूज-डी-डायनैमिक्स ने अपने एग्जिट पोल में एनडीए की वापसी की संभावना जताई है. इस एग्जिट पोल में NDA को 371 सीटें मिलती दिखाई गई हैं. INDIA गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं. अन्य को 47 सीटें मिलने का अनुमान है.

TAGS
EXIT POLL RESULT 2024 BJP come back third time
LOK SABHA CHUNAV EXIT POLL BJP lead NDA comes against in power

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *