राहुल के बनारसी नशेड़ी युवा बयान पर मोदी ने वाराणसी में दिया जवाब
आखिर क्या था राहुल का वो ‘नशेड़ी’ वाला बयान… जिसे लेकर PM मोदी ने कांग्रेस के ‘युवराज’ पर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए जमकर विपक्ष पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण दशकों से विकास में पीछे रह गया है. इस दौरान पीएम मोदी ने राहुल गांधी के वाराणसी के युवाओं के शराब पीने वाले बयान को लेकर पलटवार किया.
राहुल गांधी के बयान पर प्रधानमंत्री मोदी का पलटवार
नई दिल्ली,23 फरवरी 2024,। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 13 हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इसके बाद एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तर प्रदेश परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण दशकों से विकास में पीछे रह गया है.
उन्होंने यहां राहुल गांधी के वाराणसी की सड़कों पर नशे में लोगों वाले बयान पर भी पलटवार किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है, वो उत्तर प्रदेश के युवाओं को नशेड़ी कह रहे हैं.
राहुल गांधी ने कब और क्या बयान दिया था?
दरअसल, कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के चंदौली, वाराणसी और अमेठी होते हुए रायबरेली पहुंचने पर राहुल गांधी ने मंगलवार को एक बयान दिया था. उन्होंने कहा था, ‘मैं वाराणसी गया था. मैंने वहां देखा, सड़क पर हजारों युवा शराब पीकर सड़क पर लेटे हुए हैं और बाजा चल रहा है. शराब पी पीकर युवा बनारस की सड़क पर नाच रहे हैं.”
राहुल ने आगे कहा था, “अगले दिन युवा मुझसे मिलते हैं और कहते हैं कि हमारी जिंदगी बर्बाद हो गई, पेपर लीक हो गया. एक के बाद एक पेपर लीक हो रहा है. जो भी पेपर होता है वो लीक हो जाता है. एक युवा हमारे पास आकर कहता है कि, पांच लाख रुपया कोचिंग में दिए और परीक्षा के दिन पेपर लीक हो जाता है.’ राहुल गांधी ने यही बात अमेठी में भी कही थी.”
कांग्रेस के युवराज कह रहे हैं उत्तर प्रदेश के नौजवान नशेड़ी हैं: प्रधानमंत्री
अब इस बयान को लेकर भाजपा के नेता लगातार राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाना साधा रहे हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अपने वाराणसी दौरे पर राहुल को आड़े हाथ लिया और कहा कि आज जब उत्तर प्रदेश बदल रहा है, जब उत्तर प्रदेश के नौजवान अपना नया भविष्य लिख रहे हैं तो ये परिवारवादी क्या कर रहे हैं. मैं इनकी बातें सुनकर हैरान हूं. काशी की धरती पर आकर कांग्रेस के युवराज कह रहे हैं कि काशी के नौजवान, उत्तर प्रदेश के नौजवान नशेड़ी है. ये कैसी भाषा है?
‘नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा’
प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी को गाली देते-देते इन्होंने दो दशक बिता दिए, लेकिन अब उत्तर प्रदेश की जनता पर ये लोग अपनी फ्रस्ट्रेशन निकाल रहे हैं. जिनके अपने होश ठिकाने नहीं है, वो उत्तर प्रदेश के, मेरे काशी के बच्चों को नशेड़ी कह रहे हैं. घोर परिवारवादियों काशी का, उत्तर प्रदेश का नौजवान तो विकसित उत्तर प्रदेश बनाने में जुटा है. INDI गठबंधन के उत्तर प्रदेश के नौजवानों का अपमान कोई नहीं भूलेगा.
‘ये बनारस है, यहां इनका पैंतरा नहीं चलेगा’
प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए आगे कहा कि राम मंदिर पर कैसी-कैसी बातों से हमले करते हैं, हर चुनाव पर ये साथ आते हैं ये जानते नहीं “ई बनारस ह, यहां सब गुरु ह, इन्कर पैंतरा यहां न चली.” पूरे देश का मूड इस बार मोदी की गारंटी का है. उत्तर प्रदेश में सारी सीट एनडीए के नाम होंगी. मोदी का तीसरा कार्यकाल सबसे प्रखर कार्यकाल होने वाला है.
TOPICS:राहुल गांधी नरेंद्र मोदी वाराणसी