राहुल ने कांग्रेसी चमचे पत्रकार को ही किया अपमानित, पहले हुई थी NDTV की पत्रकार बेज्जत
जिस पत्रकार को जलील कर लहालोट हुए राहुल गाँधी, वो 15 साल से ‘कॉन्ग्रेस’ बीट पर कर रहा है काम: पुराने ट्वीट देखें
राहुल गाँधी और रवि सिसोदिया
राहुल गाँधी के साथ रवि सिसोदिया (साभार: सोशल मीडिया)
नई दिल्ली 26 मार्च। पिछड़ा वर्ग के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करने के कारण अपनी सांसदी गँवाए कॉन्ग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) झल्लाए हुए हैं। इसका नजारा शनिवार (25 मार्च 2023) को उनके प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ दिखा, जब कॉन्ग्रेस बीट कवर करने वाले पत्रकार को उन्होंने ‘हवा निकल गई’ और भाजपाई जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया।
राहुल गाँधी जब अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए तो उनके चेहरे पर तनाव साफ नजर आ रहा था। जब वे बोलना शुरू किए तो उसमें चिड़चिड़ाहट भी दिखी। अपनी गलती के लिए उनके हाव-भाव और अभिव्यक्ति में किसी तरह अफसोस नहीं दिखा। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था जैसे वे कहना चाह रहे हों कि ‘मेरी सदस्यता रद्द करने की हिम्मत कैसे हुई’। उनमें एक राजनेता में जो संयम और कूटनीति होनी चाहिए, वह नहीं दिखी।
उन्होंने अपनी हताशा का सारा गुबार एक पत्रकार पर निकाल दिया। इस पत्रकार का नाम रवि सिसोदिया है। वह पिछले 15 सालों से कॉन्ग्रेस बीट कवर करते आ रहे हैं। वे मौकों पर वे राहुल गाँधी के साथ भी दिख चुके हैं। राहुल गाँधी के साथ होली खेलते हुए और सोनिया गाँधी के साथ बात करते हुए उनकी तस्वीरें भी सामने आई हैं।
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष के साथ होली की पुरानी तस्वीर ..
Happy Holi 🎉 pic.twitter.com/TYcTicdfN9— Ravi Sisodia ರವಿ (@ravi27kant) March 7, 2023
दरअसल, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रवि ने राहुल गाँधी से पूछ लिया, “अदालत का जो फैसला आया है, उस पर बीजेपी पूरे देश में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है और कह रही है कि आपने आपने ओबीसी समाज का अपमान किया है। इस पर आप क्या कहेेंगे?” इतना सुनते ही राहुल गाँधी भड़क गए।
पत्रकार को हड़काते हुए राहुल गाँधी ने कहा, ”भैया देखिए, पहला आपका अटेंप्ट वहाँ से (एक पत्रकार की ओर इशारा करके) आया, दूसरा आपका अटेंप्ट यहाँ से (एक अन्य पत्रकार की इशारा करके) आया, तीसरा आपका अटेंप्ट यहाँ से (रवि सिसोदिया की ओर इशारा करके) आया। आप इतने डायरेक्टकली बीजेपी के लिए क्यों काम कर रहे हो? थोड़ा बुद्धिमानी से पूछो। थोड़ा घूम-घाम के पूछो। आपको ऑर्डर दिया है क्या? देखो मुस्करा रहे हैं।”
राहुल गाँधी ने आगे कहा, “मैं आपको एक उदाहरण देता हूँ। आप थोड़ा घूम-घाम के निकालो। देखो, ऐसे बोलो पहले- राहुल जी.. (इसी बीच संभवत: उनके बीच बैठा व्यक्ति कुछ कहता है और राहुल गाँधी ‘आंय’ कहकर बात बीच में छोड़ देते हैं और आगे कहते हैं…) तो प्लीज.. प्लीज.. अगर आप बीजेपी के लिए काम करना चाहते हैं तो बीजेपी का सिंबल सीने पर लगा लीजिए, तब मैं आपको उसी के अनुसार जवाब दूँगा। प्रेसमैन का ढोंग मत कीजिए।” इसके थोड़ी देर बाद राहुल गाँधी पत्रकार रवि सिसोदिया को देखकर कहते हैं, “हवा निकल गई?”
रवि सिसोदिया संभवत: अपने सवाल से भाजपा के ‘OBC समाज के अपमान’ वाले दावे पर राहुल गाँधी का जवाब लेकर भाजपा को ही घेरना चाहते थे, लेकिन राहुल गाँधी संभवत: उसे समझ नहीं पाए और पत्रकार को ही डपट दिया। जिस तरह दिग्विजय सिंह ने इस सवाल का जवाब आजतक के पत्रकार मौसमी सिंह को दिया था, यह बात राहुल गाँधी नहीं समझ पाए।
दिग्विजय सिंह ने कहा था, “भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा कह रहे हैं कि राहुल गाँधी ने OBC का अपमान किया। नड्डा ब्राह्मण हैं। क्या उन्होंने और उनकी पार्टी ने दिया था OBC को आरक्षण? आरक्षण जनता दल की सरकार ने दिया था। ये लोग OBC की बात तो ना ही करें। कुछ जगहों पर मोदी सरनेम सवर्ण समाज के लोग भी लगाते हैं।”
हालाँकि, राहुल गाँधी में यह डिप्लोमैसी नहीं दिखी। राहुल गाँधी द्वारा अपने ही बीट के पत्रकार को सार्वजनिक रूप से अपमानित करने पर कुछ भाजपा विरोधी लोग और प्रोपेगेंडा पोर्टल राहुल गाँधी को शाबासी दे रहे हैं और उसी पार्टी के बीट के पत्रकार को भाजपा समर्थक बता रहे हैं। हालाँकि, राहुल गाँधी के इस व्यवहार की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हो रही है।
पत्रकार आदेश रावल ने कहा, “जिस रिपोर्टर को ऐसा कहा गया, वह 15 साल से कॉन्ग्रेस बीट कवर कर रहे हैं। नेता जी, कॉन्ग्रेस का मीडिया विभाग और मीडिया के बीच की संवादहीनता का यह जीता जागता उदाहरण है।”
पत्रकार सौरव शर्मा ने कहा, “राहुल गाँधी ने जिस रिपोर्टर को बीजेपी का बिल्ला लगाकर आने को कहा, वो कई सालों से कॉन्ग्रेस ही कवर कर रहे हैं। मतलब राहुल गाँधी अपनी पार्टी के बीट रिपोर्टर को ही नहीं पहचानते। सवाल बिल्कुल ठीक था, लेकिन रिपोर्टर का चुपचाप अपमान सह लेना और बाकी पत्रकारों का हंसी उड़ाना और शर्मनाक है।”
भाजपा के मुख्य प्रवक्ता और राज्यसभा सदस्य अनिल बलूनी ने इसको लेकर कॉन्ग्रेस और राहुल गाँधी पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, “लोकतांत्रिक संस्थाओं के लिए राहुल गाँधी का सम्मान इसी तरह का है। वह पिछड़े वर्गों से इतनी घृणा क्यों करते हैं। पत्रकारों द्वारा उनसे ओबीसी के अपमान पर सवाल पूछे जाने से ही वे इतने बौखला गए।”
बता दें कि ‘मोदी’ नाम पर आपत्तिजनक बयान देने के बाद सूरत की अदालत ने उन्हें दो वर्ष की सजा सुनाई है। इसके बाद नियमानुसार, लोकसभा सचिवालय ने राहुल गाँधी की संसद सदस्यता रद्द होने की अधिसूचना जारी कर दी थी। इसी मामले को लेकर राहुल गाँधी प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए थे।
‘तुम्हें नया मालिक मिल गया न’ : अडानी से चिढ़ में राहुल गाँधी ने किया NDTV की महिला पत्रकार का अपमान, सवाल का जवाब तक नहीं दिया
राहुल गाँधी ने किया एनडीटीवी की महिला पत्रकार का अपमान (साभार: ऑपइंडिया अंग्रेजी)
इसके पहले वायनाड लोकसभा क्षेत्र से कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गुरुवार (22 सितंबर 2022) को मीडिया संस्थान एनडीटीवी की एक महिला पत्रकार का अपमान किया। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब सांसद से अध्यक्ष पद को लेकर पत्रकार ने सवाल किया तो उन्होंने कहा, “मुझे विश्वास है कि आपके पास एक नया मालिक है।”
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 22 सितंबर 2022 को कॉन्ग्रेस सांसद राहुल गाँधी केरल के एर्नाकुलम में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान मीडिया से रूबरू हुए। इसी दौरान एनडीटीवी की एक महिला पत्रकार ने उनसे पूछा कि जब वे भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे हैं, तो कॉन्ग्रेस के अध्यक्ष पद हेतु अपनी दावेदारी क्यों नहीं रखते?
इस सवाल के बाद राहुल गाँधी ने जवाब देने के बजाए मुस्कुराना शुरू कर दिया। वे मुस्कुराते हुए बोले, “मुझे विश्वास है कि आपके पास एक नया मालिक है।” उनकी इस बात को नजरअंदाज करते हुए पत्रकार ने अपना सवाल दोबारा पूछा। फिर भी राहुल गाँधी उनसे एक ही बात पूछते रहे, “आपके पास एक नया मालिक है?”
आगे राहुल गाँधी ने अपनी बात संभालते हुए कहा, कि स्वामित्व बिल्कुल भी मायने नहीं रखता है। सांसद के मुताबिक समाचार पत्रों का स्वामित्व परिभाषित करता है कि समाचार पत्र क्या करते हैं। इसके साथ-साथ उन्होंने इस बात की तरफ भी इशारा किया कि अडानी ग्रुप द्वारा एनडीटीवी को खरीदा जाने के बाद एनडीटीवी का संपादकीय रुख बदल जाएगा।
राहुल गाँधी ने कहा, “यह यात्रा कॉन्ग्रेस के लाखों कार्यकर्ताओं की है और वह सिर्फ इसका एक हिस्सा हैं। मगर उनके जैसे पत्रकार सिर्फ उन्हीं पर फोकस कर रहे हैं।” इस कॉन्फ्रेंस के दौरान राहुल गाँधी ने एनडीटीवी के पत्रकार पर भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान हटाने की कोशिश करने का आरोप लगाया।
सांसद राहुल गाँधी ने कहा, “मैं उम्मीदवार हूँ या नहीं, इस बारे में आपका सवाल कि हम जो कर रहे हैं उसे ध्यान भटकाने के लिए बनाया गया है। और मैं उस जाल में नहीं पड़ने वाला।” इसके बाद कॉन्ग्रेस के एक अन्य नेता ने तमाम पत्रकारों से पार्टी अध्यक्ष पद के बारे में कोई भी सवाल नहीं करने की बात कही.