रूड़की दंगा:नौ गिरफ्तार,12 नामांकित,40 अज्ञात पर मुकदमा
रुड़की के गांव में पथराव : देर रात डेढ़ बजे तक बवाल, नौ गिरफ्तार, 12 नामजद व 40 अज्ञात पर मुकदमा, एसपी और सीओ का डेरा
Stone Pelting on Procession in Haridwar पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के आश्वासन पर पुलिस मौजूदगी में शोभा यात्रा पूरी हुई। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।
रूड़की 17 अप्रैल। डाडा जलालपुर में शनिवार रात हनुमान जन्मोत्सव शोभायात्रा पर पथराव में पुलिस ने नौ को गिरफ्तार किया है। 12 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज किया है। बवाल से गांव में तनाव है जिसे देखते हुए गांव छावनी में बदल दिया गया है। एसपी देहात और सीओ गांव में डेरा डाले है।
एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि बवाल में 12 नामजद और 40 अज्ञात पर केस दर्ज है। नौ गिरफ्तारियां है। खुर्शेद, शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, रियाज, रहीस और इसरार समेत 12 नामजद के खिलाफ मामला दर्ज है। अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास हो रहे हैं।
भगवानपुर क्षेत्र के डाडा जलालपुर गांव में हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में निकली शोभायात्रा पर छतों से पथराव हुआ। इससे शोभायात्रा में भगदड़ मच गई। पथराव से दर्जन से अधिक घायल हुए। सूचना पर आसपास गांवों से भी लोग आ गए। इससे दोनों ओर के लोगों में तनातनी हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने बमुश्किल स्थिति संभाली। एंबुलेंस मंगवा घायल अस्पताल भिजवाये । गांव में कुछ संगठन भी पहुंच गए। पुलिस आक्रोशित भीड़ नियंत्रण की कोशिश में लगी रही। तनाव देख भारी पुलिस बल के साथ पीएसी तैनात है।
पुलिस के अनुसार हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में शोभायात्रा निकली रही थी। करीब आठ बजे शोभायात्रा डाडा पट्टी से डाडा जलालपुर गांव पहुंची तो एक घर की छत से पथराव हुआ। फिर दूसरे और तीसरे घर से भी पत्थरबाजी हुई। इससे चीख पुकार और भगदड़ मच गई। शोभायात्रा के लोग खुद को बचाते हुए एक तरफ हो गए । सूचना पुलिस और अन्य लोगों को दी।
जानकारी मिलते ही एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल, सीओ मंगलौर पंकज गैरोला, इंस्पेक्टर मंगलौर अमर चंद शर्मा, एसओ भगवानपुर पीडी भट्ट, सीओ रुड़की विवेक कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने मोर्चा संभाल दोनों पक्षों को तितर बितर किया। लेकिन आसपास के गांवों से भारी संख्या में लोगों के पहुंचने से हंगामा बढ़ गया। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।
आरोपित के घरों की छतों पर चढ़ तलाशी लेती पुलिस
रविवार सुबह भगवानपुर थाने में बड़ी संख्या में हिंदू पहुंचे और एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल से मुलाकात कर आरोप लगाया कि मुस्लिमों ने रात में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे भी लगाए जिससे मामले ने बड़ा रूप ले लिया था। ग्रामीणों ने इसमें कड़ी कारवाई की मांग की। एसपी देहात ने आश्वासन दिया कि नारों की पुलिस जांच कर रही है। मामला सही पाया गया तो कड़ी कारवाई होगी।
घटनास्थल के पास पसरा सन्नाटा
डाडा जलालपुर गांव में बवाल की आंच सोशल मीडिया पर दिख रही है। दोनों समुदाय एक दूसरे को निशाना बना रहे हैं। इसे लेकर अलर्ट पुलिस और खुफिया विभाग लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहा है।
हनुमान जन्मोत्सव शोभा यात्रा में हुआ बवाल शनिवार देर रात करीब डेढ़ बजे तक चला। डीजीपी ने सभी जिलों के संवेदनशील स्थानों पर गस्त तेज करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस अधिकारियों के समझाने बुझाने और शरारती तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर पुलिस की मौजूदगी में शोभा यात्रा संपन्न हुई।
इसी दौरान शरारती तत्वों ने जलालपुर गांव के फरकपुर रास्ते पर दुकान का शटर तोड़ सामान और काउंटर बाहर फेंक सामान में आग लगा दी। एक छप्पर में भी आग लगाई । पुलिस जब तक पहुंचती, शरारती तत्व भाग चुके थे। गांव में अभी भी भारी पुलिस बल तैनात है।
पुलिस ने ग्रामीण की लिखित शिकायत पर मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों केे नाम मोहम्मद मुस्तकीम, रहीस अहमद, मोहमद लुकमान, तनवीर, सावेज, तसकीर, खुर्शीद व मोहतरीन है।
भगवानपुर थाना अध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पवन कुमार व चंद्रवीर निवासी ग्राम डाडा जलालपुर की लिखित शिकायत पर धारा 147, 148,149, 323, 336, 153a, 295a में खुर्शीद, शहनवाज, हुसैन, पैगाम, निवाजिश, हनीफ के बेटे अज्ञात, रियाज, अकरम के बेटे अज्ञात, रहीस, इसरार, मुस्तकीम दूधिया, सुक्कड़ सभी निवासी ग्राम डाडा जलालपुर व 50 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू हुई है।
उन्होंने बताया कि नौ लोग हिरासत में भी है जिनसे पूछताछ हो रही है।गांव में शांति है। पुलिस अधिकारी गांव में कैंप कर गांव के हालात पर पैनी नजर रखे हैं।
देर रात शोभा यात्रा के बाद हिंदू संगठन ने हनुमान चालीसा पाठ कर आरोपितों पर रासुका लगाने की मांग की। उत्तर प्रदेश की तरह बवालियों के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग भी उठाई है।
बजरंग दल ने दी चेतावनी, शाम तक नहीं हुई गिरफ्तारी तो थाने पर धरना
विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि बवाली जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो थाने पर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे। जब तक आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होगी, तब तक धरना देंगे।
डीएम और एसएसपी ने जल्द सभी आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है। पथराव और बवाल के बाद विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री शिवप्रसाद त्यागी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गांव पहुंचे और रविवार तड़के तीन बजे तक डटे रहे।
गांव में पहुंचे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाक्टर योगेंद्र सिंह रावत से हिंदू संगठनों ने कहा कि शोभा यात्रा पर हमला सुनियोजित योजना है। जिस तरह से चुन-चुन कर शोभायात्रा में शामिल व्यक्तियों को निशाना बनाया गया, आगजनी और तोड़फोड़ की गई वह बर्दाश्त नहीं होगी।
जिन लोगों ने माहौल खराब किया है, उनको नहीं बख्शा जाएगा : पुलिस
आरोप है कि पुलिस बेहद कमजोर ढंग से कार्रवाई कर रही है, जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मामले में सभी आरोपित गिरफ्तार होंगें। जिन्होंने माहौल खराब किया , उनको नहीं बख्शा जाएगा।
रविवार शाम 3:30 बजे जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डक्टर योगेंद्र सिंह रावत ने भगवानपुर थाना परिसर में बैठक कर शांति व्यवस्था बनाए रखने को सभी से अपील की । डीआईजी करण सिंह नगन्याल ने भी अशांत गांव पहुंच स्थिति का आकलन कै। भगवानपुर थाने पर और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। गांव जाने वाले मार्ग पर पुलिस पहरा बैठाया गया है। सोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी निगाह है। सभी से अपील की जा रही है कि अफवाहों पर ध्यान न दें, इसमें सख्त कार्रवाई की जा रही है