संदेशखाली का खलनायक: ममता ने शाहजहां शेख भेजा पुलिस आतिथ्य में

Bjp Attacks On Mamata Banerjee In Shahjahan Sheikh Arrest Case
बॉडी लैंग्वेज, पुलिस का आतिथ्य.. भाजपा ने संदेशखाली के शाहजहां पर ममता बनर्जी को घेरा
पश्चिम बंगाल में शाहजहां शेख की गिरफ्तारी के बाद उसके बॉडी लैंग्वेज को लेकर भाजपा ने ममता सरकार पर हमला किया है। भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शेख को ममता सरकार ने पुलिस के आतिथ्य में भेज दिया है।
भाजपा ने शाहजहां शेख की बॉडी लैंग्वेज को लेकर ममता सरकार को घेरा
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि शेख को ममता सरकार ने पुलिस के आतिथ्य में भेजा
56 दिन बाद शेख को बंगाल पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली 01 मार्च: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने संदेशखाली कांड के आरोपित शाहजहां की गिरफ्तारी को लेकर पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। पार्टी ने कहा कि राज्य सरकार ने उसे ईडी या सीबीआई की गिरफ्तारी से बचाने को बंगाल पुलिस के आतिथ्य में भेज दिया है। भाजपा ने आरोप लगाया कि पिछले 56 दिन से शाहजहां शेख ममता सरकार की कृपा से सुरक्षित ठिकाने पर था।

ईडी को क्यों नहीं सौंप रही हैं?
भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता सरकार पर लगातार हमले बोले। उन्होंने कहा कि आखिरकार 56 दिन बाद शेख गिरफ्तार किया गया है। लेकिन हैरत की बात है कि अरेस्ट वारंट में उसके महिलाओं के खिलाफ किए अपराधों का कोई उल्लेख नहीं है। इससे साफ पता चलता है कि बंगाल सरकार का संदेशखाली को लेकर कोई चिंता नहीं है। अगर शेख ईडी अधिकारियों पर हमले को लेकर गिरफ्तार किया गया है तो क्यों नहीं उसे ईडी को सौंपा जा रहा है।

शेख के बॉडी लैंग्वेज पर भी सवाल
उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के बाद जरा शेख की बॉडी लैंग्वेज देखिए और जरा ये भी देखिए कि वो किस कदर चल रहा था। क्यों किसी इस तरह के घृणित अपराधी की इतनी हिम्मत हो गई है? पहले ममता बनर्जी ने विधानसभा में उसका बचाव किया। अब देखिए वह पुलिस सुरक्षा में चला गया है।

‘पुलिस की मेहमाननवाजी में चला गया शेख’
त्रिवेदी ने कहा कि शाहजहां शेख सुरक्षित ठिकाने पर ममता सरकार की दामन-ए-रहमत में कहीं पर सुरक्षित था। उन्होंने आरोप लगाया कि अब उसे दोबारा सुरक्षा देने को ताकि उसे ED और CBI गिरफ्तार न कर सके, इसलिए पश्चिम बंगाल पुलिस के आतिथ्य में चला गया है। उन्होंने कहा कि मैं आतिथ्य इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि गिरफ्तारी के समय शाहजहां शेख की जो बॉडी लैंग्वेज थी, वह किसी गुनहगार की नहीं लग रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *