शराब की तलब में सैनेटाइजर पी गये मजदूर,सात की मौत
शराब की लत में गई जान:महाराष्ट्र के यवतमाल में शराब की तलब लगने पर 8 मजदूरों ने सैनिटाइजर पिया; 7 की मौत, एक गंभीर
यवतमाल 24 अप्रैल। विदर्भ के यवतमाल जिले में शराब की तलब मिटाने के लिए 8 लोगों ने सैनिटाइजर पी लिया। जिसके बाद उनकी तबियत बिगड़ गई और शनिवार दोपहर को इनमें से 7 ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों के नाम गणेश उत्तम शेलार (43वर्ष), सुनील महादेव ढेंगले (36वर्ष), दत्त कावडू लांजेवार (47वर्ष), नूतन देवराव पाटनकर (35वर्ष), संतोष मेहर (35वर्ष), विजय बावने (35वर्ष) हैं। सातवें मृतक की पहचान होना बाकी है।
राज्य में लॉकडाउन की वजह से शराब की दुकानें बंद हैं। बताया जा रहा है कि शुक्रवार देर रात यवतमाल के वणी गांव में 8 ग्रामीणों ने एक साथ बैठकर सैनिटाइजर पिया था। रात में ही सभी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन इन्हें जिला हॉस्पिटल लेकर गए, जहां 7 लोगों ने दम तोड़ दिया। एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी हुई है।
प्रशासन को बिना बताए 4 का अंतिम संस्कार
वानी पुलिस स्टेशन के अधिकारी वैभव जाधव ने कहा, ‘मरने वाले सभी मजदूर थे। उन्हें शराब नहीं मिल रही थी, तो उन्होंने हैंड सैनिटाइजर पी लिया। 3 मृतकों का पोस्टमार्टम किया गया, जबकि बाकी 4 के परिजनों ने अधिकारियों को सूचित किए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।’ DM ने मामले के जांच के आदेश दिए हैं।