श्री भवानी शंकर आश्रम रूड़की में मनाया गया श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव या
श्री भवानी शंकर आश्रम रूडकी में 19 मार्च को मनाया गया श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव
रूडकी, 20 मार्च 2023: श्री भवानी शंकर आश्रम, कर्नल एन्क्लेव, रूडकी में 19 मार्च को शाम 8 बजे से प्रातः दो बजे तक श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव मनाया गया जिसमे नगर और आस-पास से करीब 6००० भक्तों ने उपस्थिति दिखाई। इस अवसर पर भंडारे का भी आयोजन किया गया।
श्री खाटू श्याम के विषय में प्रख्यात है कि उनके दर्शन और उनकी शरण में आने वालों का उद्धार होता है। भक्तों की माने तो श्री खाटू श्याम जीवन में हारे हुओं का अंतिम सहारा होते हैं। महोत्सव के आयोजक श्री श्याम प्रभु खाटू वाले रहे। आमंत्रित भजन गायकों में श्री दीपक गर्ग (मंच संचालक), श्री विशाल शैली (पटियाला) , और श्री मयंक धीमान (मुज़फ्फर नगर) सम्मिलित रहे।
बता दें कि 18 मार्च को श्री श्याम भव्य निशान यात्रा का भी आयोजन हुआ था जो प्रातः 9 बजे श्री लक्ष्मी नारायण खाटूश्याम मंदिर से प्रारम्भ होकर श्री भवानी शंकर आश्रम, कर्नल एन्क्लेव, रूडकी पर पूर्ण हुई। यात्रा का मुख्य आकर्षण श्री श्याम बाबाजी का भव्य रथ रहा। यह आयोजन श्री महंत रीमा गिरी और श्री महंत त्रिवेणी गिरी के पर्यवेक्षण में हुआ।