हरिद्वार। (5 मार्च) सूचना। श्री शंभू पंचदशनाम आवाहन अखाड़े की पेशवाई गुघाल रोड पांडेवाला से ऊंचापुल, आर्य नगर, चंद्राचार्य चौक, ऋषिकुल, देवपुरा होकर शिवमूर्ति चौक पहुंची।

यहां पर मेलाधिकारी दीपक रावत, जिलाधिकारी सी. रविशंकर,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कुंभ जन्मेजय खंडूड़ी आदि

ने स्वामी कृष्णा नंद गिरि जी महाराज, स्वामी बालयोगेश्वर गिरि महाराज, राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति पूनम गिरि, महंत भूपेंद्र गिरि जी महाराज, राष्ट्रीय महामंत्री महंत सत्यगिरि जी महाराज, महंत श्री जगदीश्वरानंद महाराज आदि संतों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।

यहां से पेशवाई जूना अखाड़े की छावनी मायापुर की ओर बढ़ गई।

इस मौके पर स्वागत करने वालों में अपर मेलाधिकारी डाॅक्टर ललित नारायण मिश्र, हरबीर सिंह, रामजी शरण शर्मा,

उप मेलाधिकारी किशन सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक नगर कमलेश उपाध्याय, पुलिस उपाधीक्षक अखाड़ा प्रबोध घिल्डियाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रकाश देवली आदि मौजूद थे।

Post Views: 484