सोशल इंफ्लूएंसर बिरजू मयाल पर हमले की बात झूठी,दूसरे पक्ष ने कराई नामांकित रपट
झूठी निकली बिरजू मयाल पर हमले की कहानी,
मुकदमा !
जल्द बिरजू के हैंडलर तक पहुंची सकती है पुलिस
काशीपुर पुलिस ने कर दिया बड़ा अनावरण
बिरजू मयाल के काशीपुर में कथित पिटाई मामला निकला सफेद झूठ
देहरादून 02 अप्रैल 2025। काशीपुर में सडक पर हाथ में हेल्मेट लिये सडक पर चोटिल और धूलधूसरित सोशल इंफ्लूएंसर बिरजू मयाल, जो मुख्यमंत्री के भेजे गुंडों के हमले का दावा कर सहानुभूति बटोरने की कोशिश कर रहा था, आखिर तब छिछोरा और झूठा निकला जब सडक दुर्घटना के दूसरे पक्ष ने पुलिस थाने आ कर उसके खिलाफ नामांकित रपट लिखा दी.
जिन लोगों पर बिरजू ने उसके साथ मारपीट के आरोप लगाये थे, उन्हीं ने बिरजू मयाल के खिलाफ काशीपुर कोतवाली में लिखित देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।
पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर बिरजू मयाल के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं में मुकदमा लिख मामले की जांच शुरु कर दी है।
वार्ड नं. 11, पहाड़ी कालोनी, बाजपुर निवासी सोनू सिंह (पुत्र जगतवीर) ने पुलिस को लिखित देकर बताया कि दिनांक 31-03-2025 को वह और उसका दोस्त गुरमुख सिंह (पुत्र बगीचा सिंह निवासी रोशनपुर, दो पुलिया, गदरपुर) किसी काम से गुरमुख की बलेनो कार से रामनगर गये हुये थे।जहां उन्हें रुद्रपुर निवासी गुरसेवक (पुत्र जसविन्दर सिंह) तथा विशाल मंडल (पुत्र शम्भू मंडल) मिले जो अपनी ब्रेजा कार से गर्जिया मंदिर में दर्शन करके आ रहे थे। इसके बाद वे अपनी-अपनी कारों से रामनगर से काशीपुर की ओर निकल चले ।
सोनू ने बताया कि आगे गुरसेवक की कार व उसके पीछे उसकी कार चल रही थी। जैसे ही वे केला मोड़ से पहले पहुंचे तभी एक स्कूटी सवार ने तेज गति से उनकी कार को कंडक्टर बाकी ओर से ओवरटेक करने का प्रयास किया । ओवरटेक करने के चक्कर में स्कूटी सवार साईड मिरर से टकराकर खुद डिसबैलेंस होकर गिर गया। वे कार से उतरकर स्कूटी सवार के पास पहुंचे और उससे पूछा कि तुम रॉन्ग साईड से ओवर टेक क्यों कर रहे थे तो वह उन सभी को गन्दी-गन्दी गाली देने लगा।
सोनू ने बताया कि स्कूटी सवार का नाम बिरजू मयाल है जो कि एक सोशल मीडिया ब्लॉगर है और काफी बवाली है.वह कोटाबाग का रहने वाला है। उसकी कालाढूंगी व कोटाबाग में रिश्तेदारी है जिस कारण वह और बिरजू मयाल एक दूसरे को अच्छी तरह से जानते – पहचानते हैं। उसने बिरजू से कहा कि मुझे जानते हो और तब भी गाली गलौच कर रहे हो, जबकि पूरी गलती आप की है। उसके इतना कहते ही बिरजू मयाल एकदम से एग्रेसिव हो गया और उसने उसे व उसके साथियों को मां-बहन की गन्दी गन्दी गालियां देते हुये देख लेने की धमकी दी और अपने हेलमेट से उसके सिर में मार दिया । उसने हेलमेट से गाड़ी के शीशे में भी मारा और कहने लगा कि मैं तुम लोगो की ऐसी तैसी कर दूँगा।
जब सोनू के साथियों ने बिरजू मयाल को समझाया तो उनके साथ भी गाली गलौच की गयी और जेल भिजवाने की धमकी दी गयी। यह वाक्या शाम करीब साढ़े चार बजे के आसपास का होगा। उसने बताया कि वह बिरजू मयाल को भली भाँति जानता है और उसे पता था कि यदि वे यहां रुके तो वह भीड़ इकट्ठा कर देगा, इसलिये चुपचाप डर की वजह से वहां से चले गये। आज जब उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली कि बिरजू के द्वारा स्वयं के साथ कुछ लड़कों के द्वारा मारपीट करने की बात कही जा रही है, इसलिये वे खुद आज रिपोर्ट लिखाने आये हैं। उसने बिरजू मयाल के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
सोनू सिंह की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिरजू मयाल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 115(2), 281, 324(2), 351(2), 352 में मुकदमा लिख प्रकरण की जांच उपनिरीक्षक गणेश पांडेय को सौंपी गई है।