स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्टस लि. के स्टर्लिंग कॉर्बेट का हुआ रिलांच
स्टर्लिंग हॉलीडे रेसॉर्ट्स लिमिटेड ने स्टर्लिंग कॉर्बेट का किया रीलॉन्च
यादगार अनुभवों को संजोने का मिलेगा अवसर
उत्तराखंड की शांत वादियों में स्टर्लिंग कॉर्बेट की पेशकश
नैनीताल 14 दिसंबर 2024:-भारत के अग्रणी हॉस्पीटेलिटी ब्रैंड स्टर्लिंग हॉलीडे रेसॉर्ट्स ने उत्तराखंड की शांत वादियों में स्टर्लिंग कॉर्बेट की पेशकश की है। इस पुनःप्रस्तुति के साथ ही, स्टर्लिंग का वन्यजीव और गंतव्य स्थल पोर्टफोलियो, जिसमें पहले से कान्हा, पेंच, गिर, सरिस्का, वायनाड, थेक्कड़ी, अनाइकट्टी शामिल हैं, अब और विस्तृत रूप ले रहा है। जल्द ही इसमें रणथंभौर, जवई समेत अन्य कई रेसोर्ट्स भी शामिल होने वाले हैं।
रामनगर की भीड़-भाड़ से दूर, स्टर्लिंग कॉर्बेट से शिवालिक की पहाड़ियों का शानदार नज़ारा दिखायी देता है और 3-एकड़ क्षेत्र में फैले इस रेसोर्ट से रामगंगा नदी की सुंदरता इस पूरे प्राकृतिक दृश्य में खास रंग भरती है। यह रेसोर्ट वाइल्डलाइफ और वन-जीवन की शांति को पसंद करने वाले प्रकृति-प्रेमियों के लिए उपयुक्त है जहां एडवेंचर तथा सुकून का सुंदर समन्वय दिखायी देता है।
श्री विक्रम लालवानी, मैनेजिंग डायरेक्टर एवं सीईओ, स्टर्लिंग हॉलीडे रेसोर्ट्स लिमिटेड ने कहा, “स्टर्लिंग कॉर्बेट मेहमानों को कॉर्बेट के जंगलों की प्राकृतिक भव्यता के साथ ही, बेहतरीन हॉस्पीटेलिटी का भरोसा दिलाता है। यहां आने वाले मेहमान नेशनल पार्क में सफारी के बाद आराम कर सकते हैं और इसकी उत्तम सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। रेसोर्ट में है पहले से अधिक जगह, अपग्रेडेड रेस्टॉरेंट, स्पा, स्वीमिंग पूल, बैंक्वेट हॉल और हरे भरे लॉन। रेसोर्ट का माउंटेन व्यू प्रिविलिज स्वीट हो या प्रीमियर रूम, अथवा क्लासिक रूम, मेहमानों को आसपास के प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद दिलाने के लिए खास इंतजाम है। ट्री हाउस में स्थानीय पहाड़ी व्यंजनों जैसे भट की चुड़कानी के अलावा इंटरनेशनल क्यूज़िन भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो आपकी टेस्ट-बड्स के लिए किसी उत्सव से कम नहीं होंगे।
यहाँ दिन ढलने के बाद, खुले आसमान के नीचे तारों की चमकीली दुनिया को देखने का मज़ा ही अलग होगा जो आपको आकाशगंगाओं और अन्य आकाशीय नज़ारों की जादुई दुनिया की सैर पर ले जाएगा। कुछ भी न करना चाहें, तो सिर्फ चाय की चुस्कियों के बीच शांत और हरियाली से लदी पहाड़ियों को निहारते हुए अपना समय बिताएं।
इस रेसोर्ट की अपग्रेडेड सुविधाओं में 270°(270°) व्यू मिलता है, और आप इसे कार्पोरेट इवेंट्स तथा अन्य सामाजिक आयोजनों के लिए भी चुन सकते हैं। बैंक्वेट हॉल और लॉन की सुविधाओं के चलते यह रेसोर्ट किसी काल्पनिक डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए भी आदर्श है।
पंतनगर एयरपोर्ट और रामनगर रेलवे स्टेशन के नजदीक स्थित स्टर्लिंग कॉर्बेट यहां आने वाले मेहमानों के लिए उत्तराखंड का शानदार प्रवेशद्वार भी है। स्टर्लिंग की हरिद्वार, ऋषिकेश, देहरादून, मसूरी और नैनीताल स्थित अन्य प्रॉपर्टीज़ भी नजदीक ही हैं और आप राज्य में इनकी सुविधाओं का लाभ उठाते हुए अद्भुत अनुभवों को अपनी यादों में उतार सकते हैं।