पठान: तीसरे ही दिन औंधें मुंह,34-36 करोड़ पै अटकी

Pathaan Box Office Collection Day 3: बॉक्स ऑफिस पर धीमी हुई ‘पठान’ की रफ्तार, तीसरे दिन कमाई में दर्ज हुई तेज गिरावट

सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ इन दिनों सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है . आलम ये है कि पठान के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में हर दिन बंपर उछाल देखने को मिल रहा है।

तीसरे दिन पठान ने की इतनी कमाई ( Image Source : twitter )

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की फिल्म ‘पठान’ मौजूदा समय में सिनेमाघरों में जमकर धूम मचा रही है. रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली ‘पठान’ (Pathaan) ने अपने शानदार प्रदर्शन से हर किसी को हैरान कर दिया है. आलम ये है कि हर दिन ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. ऐसे में आइए जानते हैं कि तीसरे दिन ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर कितनी कमाई की है.

तीसरे दिन ‘पठान’ ने कमाए 38 करोड़

हिंदी सिनेमा के लिए शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ वरदान बनकर आई है. जिस तरीके से पिछले साल बॉलीवुड की कई फिल्में फ्लॉप हुई, उसकी सारी कसर इस साल की शुरुआत में ‘पठान’ ने निकाल ली है. रिलीज के पहले दो दिन में ऐतिहासिक कमाई करने वाली ‘पठान’ ने ये साबित कर दिया है कि अब बॉक्स ऑफिस पर फिर से बॉलीवुड का राज होने वाला है.

इस बीच गौर किया जाए ‘पठान’ की तीसरे दिन की कमाई की तरफ तो इसमें पहले दो दिन के मुताबिक हल्की गिरावट दर्ज की गई है. लेकिन नॉन हॉलिडे के हिसाब से ‘पठान’ की ये कमाई भी काबिल ए तारीफ मानी जा रही है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार, ‘पठान’ ने रिलीज के तीसरे दिन यानी शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर 38 करोड़ का कलेक्शन किया है. इस तरह फिल्म ने अभी तक 161 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. हालांकि, आने वाले दो दिनों में ‘पठान’ की कलेक्शन में दोबारा से बंपर उछाल देखने को मिल सकता है.

Pathaan Box Office Collection Day 3: तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर ‘पठान’ सुस्त, नहीं तोड़ पाई बाहुबली 2,केजीएफ-2,-दंगल का रिकॉर्ड

‘पठान’ के तीसरे दिन के कलेक्शन का खुलासा कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन दूसरी फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है. माना जा रहा है कि नॉन हॉलिडे की वजह से ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ी है.

शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का जलवा रिलीज के तीसरे दिन ठंडा पड़ गया है. लगता है इस फिल्म को नॉन हॉलिडे की वजह से नुकसान उठाना पड़ गया है. हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही इस फिल्म से उम्मीद की गई थी कि तीसरे दिन ‘पठान’ 200 करोड़ रुपये का कलेक्शन करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.

तीसरे दिन धीमी पड़ी पठान

‘पठान’ के तीसरे दिन के कलेक्शन का खुलासा कर दिया गया है. ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, इस फिल्म ने भारत में 34 करोड़ से 36 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. ये कलेक्शन दूसरी फिल्मों के मुकाबले बेहद कम है. माना जा रहा था कि अपने तीसरे दिन की कमाई के साथ ‘पठान’ नए रिकॉर्ड बनाएगी और बाहुबली 2, केजीएफ 2 और दंगल जैसी फिल्मों के अपने तीसरे दिन बनाए रिकॉर्ड को तोड़ेगी. लेकिन अर्ली एस्टिमेट से ये बात खारिज हो गई है.

नहीं तोड़ पाई इन फिल्मों के रिकॉर्ड

शुक्रवार, 27 जनवरी को छुट्टी नहीं थी, इसके चलते बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की ‘पठान’ की कमाई की रफ्तार धीमी पड़ गई. दूसरी फिल्मों की बात करें,तो फिल्म ‘संजू’ ने अपने तीसरे दिन 46.71 करोड़ रुपये,’बाहुबली 2′ ने 46.5 करोड़ रुपये, ‘केजीएफ 2’ 42.9 करोड़ रुपये, ‘टाइगर जिंदा है’ ने 45.53 करोड़ रुपये और ‘दंगल’ ने 41.34 करोड़ रुपये बॉक्स ऑफिस पर कमाए थे.हालांकि इन सभी फिल्मों की रिलीज का तीसरा दिन हॉलिडे था.

शाहरुख खान की फिल्म ने पिछले तीन दिनों में ढेरों रिकॉर्ड बनाए हैं. यश राज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म ‘पठान’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी रिलीज के बाद 21 रिकॉर्ड फिल्म बना दिए हैं. इतिहास के पन्नों में फिल्म का नाम पहले ही दिन लिखा जा चुका है. इस फिल्म ने अपने पहले दिन 54 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. ये कलेक्शन वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गया.

अभी तक पठान ने बनाए ये रिकॉर्ड

दूसरे दिन फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 70 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया और दुनियाभर में 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. इसी के साथ भारतीय सिनेमा के इतिहास में इस फिल्म की रिलीज का दिन और उसका अगला दिन, हाइएस्ट ग्रोसिंग डे रहा है. कोविड-19 के बाद ‘पठान’ पहली हिंदी फिल्म है, जिसने लगातार दो दिन हाइएस्ट ग्रोसिंग ओपनिंग की है. भारतीय सिनेमा के इतिहास में दूसरे दिन हाइएस्ट कमाई करने वाली फिल्म भी ये बनी है.

लेकिन अभी उम्मीद खत्म होने का चांस नहीं है, क्योंकि अगले दो दिन वीकेंड है और ‘पठान’ फिर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है.

तीन दिन में 158 करोड़ ‘पठान’ का कलेक्शन

ओपनिंग डे पर बॉक्स ऑफिस पर 55 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली ‘पठान’ ने ये साबित कर दिया है कि शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की वापसी बड़े पर्दे पर धमाकेदार रही है. ‘पठान’ (Pathaan) ने रिलीज के दूसरे 68 करोड़ का कलेक्शन कर एक नया कीर्तिमान रचा है. ऐसे में ये अनुमान लगाया जा रहा है कि ‘पठान’ का फर्स्ट एक्सटेंडेड वीकेंड 200 करोड़ के पार जाएगा. क्योंकि अब तक ‘पठान’ ने तीन दिन में 158 करोड़ से ज्यादा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर डाला है.

Ex Supreme Court Justice Markandey Katju Commented On The Film Pathan People Trolled
‘अब भारत में मूर्खों की संख्या 95%’, Pathaan देखने वालों पर SC के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने किया कमेंट, आए ऐसे रिएक्शन

Pathan ने पहले ही दिन 57 करोड़ का बिजनेस किया। ये फिल्म ओपनिंग डे पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई है।

पठान फिल्म के पोस्टर के साथ सेल्फी लेते दर्शक (फोटो सोर्स – पीटीआई)।

नई दिल्ली/ मुम्बई 28 जनवरी। फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। पहले दिन ही फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस करके सभी को चौंका दिया है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोग तमाम तरह की बातें लिख रहे हैं। इसी क्रम में सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू (Markandey Katju) ने पठान फिल्म को लेकर ट्वीट किया है। जिस पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस काटजू ने किया ऐसा कमेंट

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव नजर आते हैं। वह हर मुद्दे पर खुलकर अपनी बात लिखते हैं। पठान को लेकर उन्होंने ट्वीट किया, ” पठान फिल्म को मिले रिस्पांस के बाद मेरा अनुमान है कि भारत में मूर्खों की संख्या 90% से बढ़कर 95% हो गई है।” काटजू द्वारा किए गए इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने उनकी बातों का समर्थन किया है तो वहीं कुछ लोगों ने कटाक्ष करते हुए जवाब दिया है।

सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट्स

@FanViveck नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि सच में काटजू जी? आपके कद के व्यक्ति का ऐसा सतही बयान? क्या टिकट बेचना फिल्म का प्राथमिक काम नहीं है? क्या इन लोगों को अपने वेतन की आवश्यकता नहीं है? क्या हमें थिएटर में AC की जरूरत नहीं है? और जब एक फिल्म अपने बिल भरती और जीएसटी देती है क्या तो दर्शक मूर्ख हैं? इसके जवाब में काटजू ने लिखा,”मैं पठान फिल्म के बारे में अभी एक लेख लिख रहा हूं, कुछ देर में ही यह तैयार हो जायेगा। उसके बाद एक ऑनलाइन वेबसाइट पर इसको प्रकाशित जायेगा। जिसका लिंक ट्विटर पर शेयर करते हुए मैं आपको टैग कर दूंगा।

‘पठान’ को मिला 26 जनवरी की छुट्टी का फायदा, दूसरे दिन का कलेक्शन बनाएगा नया रिकॉर्ड

@kapoor98352 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि सब बहुत बड़ा खेल चल रहा है क्योकि हॉल खाली है और टिकट नहीं मिल रहा है। @sushipra हैंडल से कमेंट किया गया- बहुत कम लोगों को पता है कि उन्हें कुछ नहीं पता… पर आपको ऐसा लगता है कि सब कुछ पता है। @Natwarlal007 नाम के नाम यूजर द्वारा कमेंट आया,”वाकई काटजू साहब..देश में बेवकूफों की संख्या आपके और हमारे अनुमान से कही ज्यादा है..जो Bollywood समाज में अश्लीलता, फूहड़ता, देश के खिलाफ एजेंडा फ़ैलाने में लगा हुआ है हम उसे ही पालने पोसने में लगे है..जाओ भाई सब Pathan देखो। @vineetrajvanshi नाम के एक यूजर ने लिखा- हिन्दू राष्ट्र की ओर अग्रसर सरेआम 95% भारतीयों को मूर्ख कहना आपको “शोभा” नहीं देता।

जानकारी के लिए बता दें कि पठान ने एडवांस बुकिंग में ही 50 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। रिलीज के दिन फिल्म ने 57 करोड़ का बिजनेस किया। इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल और तेलुगू में रिलीज किया गया था। वहीं, कई ट्रेड एनालिस्ट का मानना है कि 26 जनवरी को वीकेंड होने के कारण यह फिल्म 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *