मंगल को अमंगल:चार दुर्घटनाओं में 21 मौतें, चंपावत में बारातियों का वाहन गहरी खाई में,14 मौतें,

उत्तराखंड़ सड़क दुघर्टना में 14 की मौत, प्रधानमंत्री मोदी ने जताया दुख, क्षतिपूर्ति घोषित

उत्तराखंड के चंपावत जिले में भीषण सड़क दुघर्टना हुई है. यहां बारातियों से भरी एक मैक्स गाड़ी गहरी खाई में गिर गई. मैक्स में सवार 14 लोगों की मौत हो गई है. गाड़ी बारातियों को टनकपुर से लेकर वापस लौट रही थी. दुर्घटना देर रात सूखीढांग में हुई. दुर्घटना पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है. प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपए के क्षतिपूर्ति की घोषणा की है. घायलों को 50 हजार रुपए की मदद मिलेगी.

देहरादून 21 फरवरी। चंपावत जनपद में बड़ा सड़क दुघर्टना सामने आई है. यहां बीते देर रात एक मैक्स वाहन खाई में गिर गया. दुर्घटना में सभी 14 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि ये दुर्घटना सूखीढांग-डांडामीनार रोड पर ढेक ढुंगा में हुई. मृतकों में छह महिलाएं हैं।

बताया जा रहा है कि मैक्स वाहन (संख्या यूके 04 टीए 4712 ) में सवार सभी लोग टनकपुर के पंचमुखी धर्मशाला में ककनई निवासी लक्ष्मण सिंह के पुत्र मनोज सिंह की शादी में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे. रात 3 बजकर 20 मिनट के आसपास मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया. अधिकांश मृतक लक्ष्मण सिंह के सगे-संबंधी बताए जा रहे हैं. सूचना के बाद पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल चंपावत में भर्ती कराया गया है.
चंपावत रोड एक्सिडेंट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख और परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की. प्रधानमंत्री कार्यालय से किए गए एक ट्वीट में लिखा गया, स्थानीय  पुलिस और प्रशासन रेस्क्यू में लगा हुआ है..

खाई से निकाले गए शव

13 शव खाई से बाहर निकाले गये है. दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दो लोगों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया जहां चालक की भी मौत हो गई। प्रशासन ने पहचान कर 14 मृतकों की सूची जारी कर दी है।

प्रकाश राम । पुत्र हरीश राम।28 वर्ष।साल,पाटी

दुर्घटना के कारणों की जांच

मृतक ककनई के डांडा और कठौती गांव के हैं. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. माना यह जा रहा है कि मैक्स में क्षमता से अधिक सवारी होने से दुर्घटना हुई है. ये भी आशंका जताई जा रही है कि देर रात ड्राइवर को नींद की झपकी आई होगी. पुलिस दुर्घटना के हर पक्ष की जांच कर रही है.

शोक में बदल गई शादी की खुशियां

कुछ घंटे पहले जो लोग शादी समारोह की खुशियों में शामिल थे, दुर्घटना ने उनकी जान ले ली. 13 जनों की मौत से शादी की खुशियां भी शोक में बदल गईं. जहां कुछ समय पहले शहनाई बज रही थी, वहीं रोने-सिसकने की आवाजें आ रही हैं.

बाजपुर में भी दुर्घटना

बाजपुर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर पट्टी में शादी से बाइक पर वापस आ रहे दंपति और दो जुड़वां बच्चों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पिता और उसके एक पुत्र की मौके पर ही मौत गयी. चीख पुकार सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाजपुर हॉस्पिटल उपचार के लिए भेजा और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दरअसल, ग्राम दभोरा टाडा मुस्तकम, काशीपुर निवासी 32 वर्षीय मित्रपाल अपनी 28 वर्षीय पत्नी सुमन और जुड़वां बच्चे आकाश और वंश के साथ रविवार को पत्नी सुमन की चचेरी बहन ग्राम रतनपुरा शादी में गए थे. शादी के बाद बीते रोज मित्रपाल परिवार के साथ अपने साले के घर बाजपुर पहुंचे. जहां से देर शाम को मित्रपाल अपने परिवार के साथ घर वापस आ रहे थे, तभी ग्राम रमपुरा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर ब्रह्मपुरी के समीप अल्टो कार खाई में गिरी, दो की मौत; दो घायल

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत ब्रह्मपुरी के समीप एक अल्टो कार खाई में गिर गई। दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हुए हैं। उनका एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा है। ये सभी नरेंद्र नगर के रहने वाले हैं।

दुुुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और रेस्क्यू आपरेशन शुरू किया। हालांकि, तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी। अन्य घायलों को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा गया। बताया जा रहा है कि दुर्घटना मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे  हुई।

शिवपुरी से ऋषिकेश आ रहे थे कार सवार

पुलिस ने दोनों मृतकों की पहचान कर ली है। मुनिकीरेती थाना निरीक्षक रितेश साह ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे। दुर्घटना में कार सवार संजीव सजवाण (40 वर्ष, पुत्र रणवीर सिंह सजवाण निवासी बैरगणी,कमांद, चंबा, टिहरी) और रामदयाल (52 वर्ष ,पुत्र बुद्धि दास निवासी चमोल गांव, नरेंद्रनगर, टिहरी गढ़वाल) की मौके पर मौत हो गई है।

जबकि दुर्घटना में विकास भट्ट 30, पुत्र पूर्णानंद भट्ट निवासी बौराई गांव गूलर), रीना पंवार (20 वर्ष,पुत्री चतर सिंह निवासी ग्राम चमेली ) घायल हो गए जिन्हें पुलिस ने 108 एंबुलेस से ऋषिकेश के एम्स अस्पताल में पहुंचाया। एम्स में घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं मृतकों के शव  पोस्टमार्टम को एम्स भेजे गए हैं।

कार खाई में गिरी,एक शिक्षक और दो शिक्षिकाओं की मौत

जबकि, चौथी सड़क दुघर्टना पौड़ी जिले में हुई है। कोटद्वार से स्कूल जा रहे शिक्षकों का वाहन खाई में गिरने से दो शिक्षिकाओं समेत एक शिक्षक की मौत हो गई। जबकि दुर्घटना में घायल अन्य दो लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह राजकीय इंटर कॉलेज सारी में नियुक्त शिक्षक पदमपुर कोटद्वार निवासी जयवीर सिंह अपनी कार से स्कूल जाने के लिए निकले थे।

उनके साथ विद्यालय में नियुक्त दीपक शाह, पूनम रावत, वंदना भण्डारी और अरुण भी थे। नेशनल हाइवे पर दुगड्डा से कुछ दूर क्रेंखाल के निकट अचानक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और आसपास के लोगों ने किसी तरह से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया।

जहां चिकित्सकों ने 42 वर्षीय गणित विषय की शिक्षिका पूनम रावत (पत्नी प्रद्युमन रावत निवासी मानपुर), 40 वर्षीय गणित विषय की शिक्षिका वंदना भंडारी (पत्नी नरेंद्र भंडारी निवासी मानपुर ) और 38 वर्षीय अर्थशास्त्र के प्रवक्ता दीपक शाह (पुत्र उत्तम सिंह निवासी शिवपुर) को मृत घोषित कर दिया जबकि कार चला रहे शिक्षक जयवीर सिंह और विद्यालय के क्लर्क अरूण का कोटद्वार के बेस अस्पताल में उपचार चल रहा है। तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि अस्पताल में भर्ती घायलों ने जानकारी दी कि कार का स्टेयरिंग लॉक हो गया था जिस कारण दुर्घटना हुई है। सूचना मिलते ही राहत व बचाव का कार्य शुरू किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *