दो मुस्लिम लड़कियों ने धर्म बदल की हिंदू लड़कों से शादी
मुस्लिम लड़कियों ने धर्म बदलकर लिए सात फेरे, शहनाज बनी सुमन और इरम बनी स्वाति
बरेली में अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने दोनों लड़कियों का विवाह संपन्न कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हम कई मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों के साथ शादी संपन्न करा चुके हैं.
मुस्लिम लड़कियों ने धर्म बदलकर लिए सात फेरे, शहनाज बनी सुमन और इरम बनी स्वाति
बरेली में दो मुस्लिम युवतियों ने धर्म बदलकर की शादी.
(मनवीर सिंह) बरेली 01 दिसंबर। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में मुस्लिम समुदाय की दो लड़कियों ने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़कों से विवाह कर लिया. इस दौरान दोनों लड़कियों ने हिंदू धर्म पर अटूट विश्वास किया है. जहां इरम जैदी स्वाती बन गई तो शहनाज सुमन. इन दोनों लड़कियों की हिंदू धर्म में काफी आस्था है. वहीं, दोनों लड़कियों ने हिंदू समाज के लड़कों से हिंदू रीति-रिवाज से विवाह किया और मंदिर में जाकर सात फेरे लिए. लड़कियों का कहना है कि मुस्लिम समाज में महिलाओं को सम्मान नही मिलता. वहां जब चाहते है 3 बार तलाक बोल देते है और फिर हलाला करते है.
दरअसल, ये मामला बरेली जिले में सुभाषनगर थाना क्षेत्र के मढ़ीनाथ इलाके का है. वहीं,दोनों लड़कियों का कहना है कि मुस्लिम समाज में लगातार तलाक का सिलसिला कम होने का नाम नहीं ले रहा है. तलाक का कानून बनने के बाद भी मुस्लिम लड़कियों को तलाक दिया जा रहा है. इसलिए हम दोनों ने हिंदू धर्म पर विश्वास किया है और अपनी इच्छा से हिंदू धर्म को अपना लिया है.जिसके चलते उन्होंने हिंदू समाज के लड़कों से शादी कर ली है.
जानिए क्या है मामला?
वहीं, भोजीपुरा के रहने वाले शहनाज अब नए नाम से पहचानी जाएगी, अब उसका नाम सुमन देवी हो गया है. दरअसल, शहनाज को अजय नाम के लड़के से मोहब्बत हो गई, जिसके बाद उसने हिंदू धर्म अपना लिया और अजय से विवाह कर लिया. वहीं, दूसरी लड़की बरेली के कस्बा बहेड़ी की इरम जैदी ने भी हिंदू धर्म अपना लिया और अपना नाम स्वाती रख लिया है.इरम जैदी ने आदेश कुमार से शादी कर ली. बरेली के मढ़ीनाथ स्थित अगस्त मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार ने दोनों लड़कियों का विवाह संपन्न कराया.
इस दौरान पहले दोनों लड़कियों का शुद्धिकरण किया गया. उसके बाद उनका धर्म परिवर्तन करवाकर नाम बदला गया. जिसके बाद दोनों लड़कियों का हिंदू लड़कों से विधि विधान के साथ विवाह संपन्न कराया गया. वहीं, दोनों लड़कियों ने सात फेरे लिए, लड़कों ने मांग में सिंदूर भरा, मंगलसूत्र पहनाया, जिसके बाद दोनों ने पंडित जी का पैर छूकर आशीर्वाद लिया.
बिना किसी दबाव के अपनाया हिंदू धर्म- सुमन देवी
शहनाज उर्फ सुमन देवी का कहना है कि उसकी हिंदू धर्म में आस्था है, जिस वजह से उसने अपनी मर्जी से बिना किसी दबाव के हिंदू धर्म अपनाया है और अपनी मनपसंद के लड़के से शादी की है. ऐसे में वह अब पूरी जिंदगी उसी के साथ काटना चाहती है.
वहीं, इरम जैदी का कहना है कि वह भी हिंदू धर्म में ही विश्वास करती है, जिसके चलते उसने हिंदू धर्म अपनाकर हिंदू लड़के से विवाह किया है.
हिंदू रीति रिवाज से कराई शादी- पंडित केके शंखधार
इस मामले में अगस्त मुनि आश्रम के पंडित केके शंखधार ने दोनों लड़कियों का विवाह संपन्न कराया. उन्होंने बताया कि इससे पहले भी हम कई मुस्लिम लड़कियों की हिंदू लड़कों के साथ शादी संपन्न करा चुके हैं. जहां दोनों लड़कियां और लड़का हमारे पास आए और उन्होंने अपनी शादी करने की इच्छा जताई. हमने हिंदू रीति रिवाज से शादी कराई है. साथ ही हवन पूजा भी की है और शुद्धीकरण भी किया है.
चूंकि, हिंदू लड़कियां लगातार अपने धर्म से हटकर हिंदू धर्म को अपना रही हैं. ऐसे में वह हिंदू धर्म पर विश्वास कर रहे हैं. लड़कियों का कहना है कि मुस्लिम धर्म में तलाक दी जाती हैं और लड़कियों का भविष्य खराब हो जाता है. इसलिए हम हिंदू धर्म के लड़कों के साथ विवाह कर रहे हैं.
Tags: muslim girls converted into hindu AND married to hindu boys in