उत्तराखंड दुर्घटनाओं में गई गर्भवती समेत 4 जानें :लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने कुचली दो कारें
उत्तराखंड में भीषण सड़क : डोईवाला में डंपर ने तीन वाहनों को रौंदा, कार सवार 2 लोगों की मौत – ROAD ACCIDENT IN DOIWALA dumper crushed two cars on lachchiwala tollplaza
डोईवाला में एक तेज रफ्तार डंपर ने कई वाहनों को रौंद दिया. घटना में तीनों वाहनों का कचूमर
देहरादून24 मार्च2025: उत्तराखंड में सड़क दुर्घटनायें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. राजधानी देहरादून के डोईवाला के लच्छीवाला में भयंकर सड़क दुर्घटना सामने आई है. जहां खनन सामग्री लदे एक तेज रफ्तार डंपर ने तीन गाड़ियां रौंद डाली. एक कार डंपर के नीचे दब गई. कार इतनी बुरी तरह पिचक गई कि उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे से गाड़ियां बाहर निकाली. एक गाड़ी अभी भी रेत से भरे ओवरलोड डंपर के नीचे दबी है. दुर्घटना बाद डंपर चालक भाग गया.
देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर डोईवाला के पास लच्छीवाला टोल प्लाजा पर सुबह आठ बजे दुर्घटना देखने वालों आत्मा कांप गई की .
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस व एसडीआरएफ ने डंपर के नीचे आई दो गाड़ियों को बाहर निकाला. एसडीआरएफ की टीम ने मशीन से कटिंग कर वाहनों को डंपर के नीचे से निकाला. जबकि एक वाहन को अभी भी निकालने का प्रयास किया जा रहा है.
दुर्घटना में दो कार सवारों की वहीं मौत
दुर्घटना आज सुबह करीब 8 बजे की है. डंपर की टक्कर से तीनों वाहनों का कचूमर निकल गया. दुर्घटना से अफरातफरी मच गई. कार इतनी बुरी तरह कुचली गई कि उसमें से शव कटर से कार काटकर बाहर निकाले जा सके. कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कमल कुमार लुंठी ने बताया कि मृतकों की पहचान रतनमणि उनियाल (निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव लेन नंबर-15 रायपुर देहरादून) और पंकज कुमार (पुत्र किशोरी लाल पवार निवासी गांव थाना थत्यूड़ टिहरी) के रूप में हुई है।. ये टिहरी कोर्ट ड्यूटी जा रहे थे.
सोमवार सुबह देहरादून-हरिद्वार की ओर जा रहे डंपर (UK18CA6636) का लच्छीवाला टोल प्लाजा के पास ब्रेक फेल हो गया। डंपर ने अनियंत्रित होकर 03 वाहनों को क्षतिग्रस्त कर टोल प्लाजा के पोल से टकरा गया। डंपर की चपेट में आने से 02 वाहन आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए और एक वाहन (UK07AF2506) डंपर और पोल के बीच फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) जया बलूनी ने बताया कि देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर लच्छीवाला टोल प्लाजा पर डंपर ने तीन कारों को टक्कर मार दी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई।मृतको में से एक व्यक्ति की पहचान रतनमणि उनियाल (निवासी इंद्रप्रस्थ एनक्लेव रायपुर देहरादून ) के रूप में हुई है। दूसरे मृतक के पास से पंकज कुमार (पुत्र किशोरी लाल पवार) के नाम का पहचान पत्र मिला है, उसके परिवार तक पहुंचने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने डंपर चालक पकड़ लिया है।
पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह ने बताया कि “डंपर के कारों में टक्कर मारने से दो लोगों की मृत्यु की सूचना है। बताया जा रहा है कि ब्रेक फेल हो गए थे। “
मौके पर पहुंची टीम ने दो हाइड्रा मशीन और जेसीबी मशीन के अलावा चार कटर और छेनी-हथौड़े से कटाई करने वाले विशेषज्ञों को भी लगाया। बावजूद इसके शव को बाहर निकलने में दो घंटे से अधिक का वक्त लग गया। पुलिस अधीक्षक देहात जया बलूनी, डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पुलिस अधीक्षक यातायात लोकजीत सिंह भी मौके पर पहुंचे।
हल्द्वानी सड़कु दुर्घटना में घायल गर्भवती नवविवाहिता की मौत, पति की हालत गंभीर – BIKE ACCIDENT IN HALDWANI pregnant Woman died in road accident husband serious
दूसरी दुर्घटना हल्द्वानी में हुई जहां रामपुर रोड हाईवे पर सड़क दुर्घटना में गंभीर घायल उपचाराधीन चार माह की गर्भवती नवविवाहिता ने दम तोड़ दिया जबकि पति की हालत गंभीर है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
पुलिस के मुताबिक वनभूलपुरा लाइन नंबर 17 निवासी 20 वर्षीय काशिफा व उसके पति यूसुफ अंसारी बाइक पर बिलासपुर रिश्तेदारी जा रहे थे. रामपुर हाईवे पर बेलबाबा के पास तेज रफ्तार कार ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मारी. दुर्घटना में काशिफा व यूसुफ गंभीर घायल हो गए थे. आनन-फानन में दोनों को अस्पताल भर्ती कराया गया था, जहां उपचार में काशिफा की मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार चार नवंबर 2024 को काशिफा का निकाह हुआ और वह चार महीने की गर्भवती थी. परिवार में कोहराम मचा है. दुर्घटनाग्रस्त कार सवार दो लोग भी घायल हो गए. कोतवाल राजेश कुमार यादव का कहना है कि मामले में लिखित शिकायत नहीं मिली है. मिलते ही कार चालक पर मुकदमा होगा.
टक्कर से वाहनों का निकला कचूमर
मर्सिडीज ने लोगों को रौंदा: बताते चलें कि बीते दिनों देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित साईं मंदिर के पास मर्सिडीज सवार कार चालक ने चार मजदूरों को टक्कर मार दी था. दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी.इसके बाद मर्सिडीज ने एक स्कूटी को भी जोरदार टक्कर मारी था. दुर्घटना में अन्य दो लोग भी घायल हो गए था. दुर्घटना के बाद कार सवार भाग गया था.
देहरादून इनोवा दुर्घटना: गतवर्ष 11 नवंबर 2024 को देहरादून ओएनजीसी चौक इनोवा कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी जिसमें 6 लोगों की जान चली गई. दुर्घटना में तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर की पीछे टकरा गई थी जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए थे.
TAGGED:
DOIWALA ROAD ACCIDENT
Near DOIWALA DUMPER COLLISION
ROAD ACCIDENT IN lachchiwala
हल्द्वानी बाइक दुर्घटना,गर्भवती की मौत
HALDWANI ROAD ACCIDENT
HALDWANI BIKE ACCIDENT