UK बोर्ड परीक्षा 2025:देहरादून की अनुष्का 12वीं,बागेश्वर के कमल,हल्द्वानी के जतिन रहे 10 वीं शीर्ष पर

UBSE UK Board 10th 12th Results: anushka from dehradun in12th and Kamal from Bageshwar, jatin from haldwani are toppers in 10th

उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट घोषित; हाईस्कूल में कमल व जतिन और इंटर में अनुष्का टॉपर

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा हो गई है।

उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट: 10वीं-12वीं में लड़कियों ने फिर मारी बाजी, अनुष्का-कमल-जतिन बने टॉपर – UTTARAKHAND BOARD RESULT 2025
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं व 12वीं के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं.

रामनगर: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे सामने आ गए हैं. छात्र उत्तराखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख व डाउनलोड कर सकते हैं. वहीं, रिजल्ट जारी होने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी हैं.

उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने रामनगर से परीक्षा का रिजल्ट जारी किया. बता दें कि, 10वीं में 90.77 % छात्रों से परीक्षा पास की है जबकि 12वीं में 83.23 % स्टूडेंट्स पास हुए हैं. 12वीं क्लास में अनुष्का राणा टॉपर हैं. उनको 98.60 % अंक मिले हैं. अनुष्का गवर्मेंट इंटर कॉलेज बडासी, देहरादून की छात्रा हैं.

12वीं के टॉपर: टॉपर बनीं अनुष्का राणा

10वीं में संयुक्त रूप से बागेश्वर के कमल सिंह चौहान और हल्द्वानी कुसुमखेड़ा के जतिन जोशी शीर्ष पर रहे. को 500 में से 493 अंक मिले हैं. केशव भट्ट और कोमल कुमारी संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर रहे हैं. दोनों को ही 500 में से 489 अंक के साथ 97.80 % हासिल हुए हैं. केशव भट्ट एसपीआईसी कारबारी ग्रांट, देहरादून के छात्र हैं. वहीं, कोमल कुमारी गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, उत्तरकाशी की छात्रा हैं.

12वीं में आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है. आयुष सिंह रावत को 96.80 % मिले हैं. आयुष ने 500 में से 484 नंबर प्राप्त किए हैं. आयुष सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज आवास विकास ऋषिकेश के छात्र हैं.

इसी के साथ ही 12वीं का परिणाम 83.23 % रहा है. इसमें 86.20 % छात्राएं उत्तीर्ण हुईं जबकि 83.23 % छात्र पास हुए.

10वीं के टॉपर: 10वीं में बागेश्वर निवासी कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है. उनके साथ संयुक्त रूप से जतिन जोशी भी पहले स्थान पर हैं. दोनों छात्रों को 496/500 यानी 99.20 % अंक प्राप्त हुए हैं. कमल सिंह चौहान विवेकानंद विद्या मंदिर इंटर कॉलेज मंडलसेरा, बागेश्वर के छात्र हैं. वहीं, जतिन जोशी हरगोविंद सुयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी के छात्र हैं.

दूसरे नंबर पर सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई टिहरी की छात्रा कनकलता रहीं. उन्होंने 495/500 हासिल कर कुल 99% अंक प्राप्त किए हैं. कनकलता बिष्ट ने कहा की मेहनत करने से सब हासिल किया जा सकता है. कनकलता आगे जाकर वकील बनना चाहती हैं. बताया कि उनका गणित सबसे अच्छा और मनपसंद विषय है. जबकि गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती इंटर कॉलेज उत्तरकाशी के छात्र दिव्यम और सीएआईसी अगस्त्यमुनि, यूएस नगर की छात्रा दीपा जोशी ने संयुक्त रूप से 494/500 कुल 98.80% अंक हासिल किए हैं. इसी के साथ हाईस्कूल का कुल पास फीसदी 90.77 ^ रहा है. इसमें 93.25 प्रतिशत छात्राएं जबकि 88.20 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दी बधाई और प्रेरणा

10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हुई थी और 11 मार्च तक चली थी. जिसके लिए प्रदेश भर में 1,245 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. 1,245 परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील श्रेणी और 5 अति संवेदनशील केंद्र की श्रेणी थे. 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने इस बार बोर्ड परीक्षा में भाग लिया. 10वीं में 1 लाख 13 हजार 690 परीक्षार्थी और 12वीं में 1 लाख 9 हजार 713 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी.

कक्षा 10 -चौथी रैंक पर 8 स्टूडेंट्स,
उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं परीक्षा में रैंक 4 पर 8 छात्र-छात्राएं संयुक्त रूप से रहे हैं। इन सभी ने 492 में से 500 अंक (98.40%) प्राप्त किए हैं। यें विद्यार्थी हैं-

पीयूष रावत– गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर आईसी, उत्तरकाशी
अरमान सिंह चंद– श्री राजेंद्र मेमोरियल अकादमी, बारकोट, उत्तरकाशी
तमन्ना– एस.वी.एम.आई.सी.एस., चिन्यालीसौड़, उत्तरकाशी
अजय बहुगुणा– न्यू सुमन व्याकरण आई.सी., बारकोट, उत्तरकाशी
सृष्टि भट्ट– सी.ए.आई.सी., अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग
श्रद्धा जोशी– विवेकानंद वी.एम.आई.सी., मंडलसेरा, बागेश्वर
पंकज सिंह बिष्ट– राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज, दौलतपुर, हल्द्वानी (नैनीताल)
अंजलि अटवाल– पी.पी.एस.वी.एम.आई.सी., नानकमत्ता, ऊधम सिंह नगर

उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के टॉपर्स
रैंक- नाम -विद्यालय का नाम – जिला- प्राप्त अंक (500 में से) प्रतिशत (%)
प्रथम (संयुक्त) -कमल सिंह चौहान -विवेकानंद VMIC, मंडलसेरा बागेश्वर 496 99.20%
प्रथम (संयुक्त) -जतिन जोशी- HGS SVM IC, कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल 496 99.20%
द्वितीय -कनकलता -SVM IC, न्यू टिहरी टिहरी गढ़वाल 495 99.00%
तृतीय (संयुक्त) -दिव्यम गोस्वामी -गणेश दत्त SVMIC उत्तरकाशी 494 98.80%
तृतीय (संयुक्त)- प्रिया -CAIC, अगस्त्यमुनि रुद्रप्रयाग 494 98.80%
तृतीय (संयुक्त)- दीपा जोशी- PP SVMIC, ननकमत्ता ऊधम सिंह नगर 494 98.80%

12 हजार से अधिक छात्रों को मिली डिस्टिंक्शन
उत्तराखंड बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणामों में इस बार छात्रों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। उत्तीर्ण छात्रों में से 12,439 छात्र (11.32%) ने सम्मान सहित (Distinction) अंक प्राप्त किए हैं। प्रथम श्रेणी में पास होने वाले छात्रों की संख्या 30,681 (27.92%) रही, जबकि सबसे अधिक छात्र द्वितीय श्रेणी में पास हुए, जिनकी संख्या 41,966 (38.19%) रही। इसके अलावा, 14,631 छात्र (13.31%) ने तृतीय श्रेणी में सफलता प्राप्त की।

 

हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर तीन स्टूडेंट
हाईस्कूल में तीसरे नंबर पर दिव्यम गोस्वामी के साथ प्रिया और दीपा जोशी ने 500 में से 494 अंक हासिल किए हैं। तीनों ने 98.80 % अंक हासिल किए हैं।

कनकलता ने दूसरा स्थान आईं
हाईस्कूल में बागेश्वर के कमल सिंह चौहान ने टॉप किया है। कमल 500 में 496 नंबर लाकर अव्वल रहे हैं। 99.20 % अंक हासिल किए हैं। टिहरी गढ़वाल की कनकलता ने दूसरा स्थान पाया है। उन्होंने 500 में 495 कुल 99 % अंक हासिल किए हैं। कनकलता ने लड़कियों में पूरे प्रदेश में टॉप किया है।

हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 %
हाईस्कूल का कुल परीक्षाफल 90.77 % रहा है। इसमें 88.20 % लड़के पास हुए हैं, जबकि 93.25 % लड़कियां पास हुई हैं। इस बार भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है।

इंटर में केशव भट्ट दूसरे और आयुष सिंह तीसरे स्थान पर रहे
उत्तराखंड बोर्ड के रिजल्ट में केशव भट्ट ने इंटर में दूसरा स्थान पाया है। उन्होंने 500 में 489 नंबर पाए हैं, कुल 98.60 % अंक हासिल किए हैं। आयुष सिंह रावत ने तीसरा स्थान हासिल किया है। उन्होंने 500 में 484 अंक हासिल किए हैं। 96.80 % नंबर हासिल किए .

उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) ने कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। शनिवार सुबह 11 बजे रामनगर कार्यालय में बोर्ड का रिजल्‍ट घोषित किया गया। इस साल हाईस्कूल में कमल सिंह चौहान और जतिन जोशी ने टॉप किया है। वहीं इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा ने बाजी मारी है।


इंटरमीडिएट में अनुष्का राणा ने बाजी मारी

इंटरमीडिएट के टापर
अनुष्का राणा, जीआइसी बडासी देहरादून, 98.60 प्रतिशत, 493/500
केशव भट्ट, एसपीआइसी, कारबारी ग्रांट देहरादून, 97.80 प्रतिशत, 489/500

कोमल कुमारी, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी, 97.80 प्रतिशत, 489/500

आयुष सिंह राणा, एसवीएम इंटर कालेज आवास विकास ऋषिकेश, 96.80, 404/500

हाईस्कूल के टॉपर
कमल सिंह चौहान, विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर मंडलसेरा, बागेश्वर, 99.2, 496/500
जतिन जोशी, हरगोविंद सुयाल इंटर कालेज कुसुमखेड़ा हल्द्वानी, नैनीताल, 99.2, 496/500
कनकलता, सरस्वती विद्या मंदिर नई टिहरी, 99.00, 495/500
दिव्यम, गोस्वामी गणेश दत्त सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज उत्तरकाशी, 98.80 प्रतिशत, 494/500
प्रिया, सीएआइसी अगस्त्यमुनि, रुद्रप्रयाग, 98.80 प्रतिशत, 494/500
दीपा जोशी, पीपीएसवीएमआइसी नानकमत्ता, ऊधमसिंह नगर, 98.80 प्रतिशत,

परीक्षा में विद्या भारती के छात्रों का जलवा
उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा में श्रीनगर गढ़वाल के विद्या भारती के छात्रों का जलवा रहा। विद्या मंदिर श्रीकोट के सात छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई।

इंटरमीडिएट में सरस्वती विद्या मंदिर श्रीकोट गंगनाली की छात्रा नीलम असवाल ने 94.60 % अंकों के साथ 15 रैंक, प्रद्युमन ने 92.60 % अंकों के साथ 22वीं रैंक हासिल की। जबकि विद्यालय के रोहित सिंह रावत ने 92.40 अंकों के साथ की 23वीं रैंक हासिल की।
इधर हाईस्कूल परीक्षा में सरस्वती शिशु मंदिर श्रीनगर के पीयूष डंगवाल ने प्रदेश भर में 98 प्रतिशत के साथ छठवीं रैंक प्राप्त की। वहीं, विद्या मंदिर श्रीकोट की अक्षिता चमोली ने 96.60 अंकों के साथ 13वीं रैंक, संकल्प चौहान ने 96 प्रतिशत के साथ 16 वीं रैंक, रुद्र श्रीवास्तव ने 95.60 प्रतिशत के साथ 18वीं व आरुषि रावत ने 94.80 प्रतिशत के साथ 22 वीं रैंक हासिल की ।
नगर के भगवती मेमोरियल पब्लिक स्कूल के समृद्ध रावत ने 94.60 % के साथ हाईस्कूल में 23वीं रैंक प्राप्त की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *