इमरान मसूद और इकरा के उपद्रवी समर्थकों पर मुकदमें

सपा की इकरा हसन और कांग्रेस के इमरान मसूद की जीत के बाद सैकड़ों समर्थकों का उपद्रव, शामली और सहारनपुर में की सड़कें जाम: अब उप्र पुलिस ने 110 के खिलाफ लिखी FIR, शोर मचा कर बाइक से स्टंट

लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश के शामली जिले की कैराना सीट से समाजवादी पार्टी की इकरा हसन ने जीत दर्ज की है। उन्होंने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के प्रदीप चौधरी को हराया है। इकरा हसन की जीत के बाद उनके सैकड़ों समर्थकों ने गुरुवार (4 जून, 2024) को विजय जुलूस निकाल कर सड़कों पर उपद्रव किया था। इस उपद्रव के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं जो पुलिस तक पहुँच गए। अब शामली पुलिस ने शनिवार (8 जून) को 110 उपद्रवियों के खिलाफ FIR लिख उनकी पहचान  शुरू कर दी हैं। नीचे टेप करें>>>>>>

 

https://x.com/Babymishra_/status/1799337756021395481

मामला शामली के थानाक्षेत्र आदर्श मंडी का है। सब इंस्पेक्टर विनय कुमार ने अपने थाने में लिखित शिकायत दी  कि 8 जून को उनके मोबाइल में व्हाट्सएप से एक वीडियो आई। यह वीडियो मतगणना के दिन 4 मई का निकला। वीडियो में सड़क पर कुछ लोगों को शोर मचाते और मार्ग में रुकावट डालते देखा गया। वाहनों से स्टंट किए गए। पुलिस ने इसे आचार संहित का उल्लंघन माना है। हमारे पास FIR की कॉपी मौजूद है।

स्टंट के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इसमें बिना वजह लोगों को हॉर्न बजाते सुना जा सकता है। बाइक सवार शोर मचा रहे हैं। अभी तक इनकी पहचान नहीं हो पाई है। CCTV फुटेज व गाड़ियों के नंबर इत्यादि से पुलिस आरोपितों तक पहुँचने में जुटी है। अब तक 110 अज्ञात व्यक्तियों पर IPC की धारा 188, 143 और 341 के साथ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 126 ख में FIR दर्ज की गई है। फिलहाल अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
बता दें कि वायरल वीडियो में एक बाइक पर सवार कई-कई युवक हुड़दंग मचाते हुए सड़क पर दौड़ते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक तेज बाइक चलाते हुए लोगों की जान को जोखिम में डालते दिख रहे हैं।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो शामली के टंकी मार्ग का बताया जा रहा है। वायरल वीडियो सपा प्रत्याशी इकरा हसन की जीत के बाद का है। बाइक पर सवार युवक इकरा हसन के समर्थक हैं। वीडियो संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर आरोपितों की पहचान हो रही है। युवकों की पहचान कर विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।

पुलिस ने बताया कि हुड़दंग की वीडियो वायरल होने पर 110 अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 143, 341 और लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में मुकदमा लिखा गया। हुड़दंगियों की पहचान हो रही है। जल्द ही आरोपितों की गिरफ्तारी होगी। उधर, नवनिर्वाचित सांसद इकरा हसन का कहना है कि जिस आईडी से वीडियो वायरल किया गया है, वह मेरा नहीं है। पुलिस जांच कर कार्रवाई करें।

गौरतलब है कि शामली के पड़ोसी जिले सहारनपुर में भी इसी प्रकार का मामला सामने आया था। तब कॉन्ग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद की जीत का जश्न मनाने वाली एक भीड़ ने सड़कों पर हुड़दंग किया था। महिलाओं को अश्लील इशारे तक हुड़दंगियों ने किए थे। पुलिस ने इस मामले में भी FIR दर्ज कर की है। आरोपितों को चिह्नित कर के आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

इमरान मसूद के जीतते ही समर्थकों ने दिखाया ‘रंग’, 150+ बाइक पर सवार हो सहारनपुर की सड़कों पर किया हुड़दंग: महिलाओं को किए अश्लील इशारे, पुलिस थाने की हूटिंग Video वायरल


उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कॉन्ग्रेस के नवनिर्वाचित लोकसभा सांसद इमरान मसूद की जीत के बाद उनके समर्थकों ने सड़कों पर जमकर हुड़दंग किया और महिलाओं से अश्लील इशारे किए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिख रहा है कि सैकड़ों बाइक पर सवार उनके हुड़दंगी समर्थक हंगामा कर रहे हैं। एक-एक बाइक पर चार-चार हुड़दंगी बैठे और खड़े थे। इसमें चारपहिया वाहन पर शामिल थे। नीचे टेप करें>>>>

 

https://x.com/News18India/status/1798633327185829896

 

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हंगामा मच गया और पश्चिमी यूपी में एक बार फिर अराजकता को लेकर लोग चिंता जाहिर करने लगे। फिलहाल, पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया है और 5 नामजद सहित 50 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। हुड़दंग करने वाले लोगों की पहचान करने की भी कोशिश की जा रही है। जागरण के अनुसार, रैली में 150 बाइक शामिल थी।दी

कहा जा रहा है कि बाइकों पर सवार हुड़दंगियों का काफिला कुतुबशेर थाने के सामने हूटिंग करते हुए और महिलाओं को अश्लील इशारे करते हुए निकला। इस दौरान पुलिस विवश नजर आती रही। सहारनपुर शहर के ही रहने वाले एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके कार्रवाई की माँग की है। इसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया है।

दरअसल, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर लोकसभा सीट से कॉन्ग्रेस-समाजवादी पार्टी गठबंधन ने इमरान मसूद को मैदान उतारा था। उन्हें इस लोकसभा चुनाव में भारी जीत मिली है। इमरान मसूद को 5,47,967 वोट मिले हैं। वहीं, उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा के राघव लखनपाल शर्मा को 4,83,425 वोट मिले। इस तरह इमरान मसूद ने 64,542 वोटों से जीत हासिल की है।

इसी जीत को लेकर उनके समर्थक हुड़दंग मचा रहे थे। बाइक रैली में एक-एक बाइक पर चार-चार, पाँच-पाँच लोग बैठे थे। कुछ बाइकों पर तो दो लोग बैठे दिखे और दो लोग खड़े दिखे। इस दौरान लोगों ने जमकर नारे लगाए और हंगामा किया। कुछ समर्थकों के सिर पर नमाजी टोपी भी दिखी। रैली के दौरान जाम की स्थिति बन गई। उन्होंने थाने के सामने हूटिंग भी की। इसी दौरान किसी राहगीर ने इसकी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो 4 जून 2024 की रात का है। वीडियो अंबाला रोड के पास की है। अंबाला रोड कुतुबशेर थाने के पास का है। इस मामले में सहारनपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन टाडा ने कहा कि वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए 50 अज्ञात लोगों और 5 नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव के नतीजे के बाद कुछ युवक हंगामा कर रहे थे।

TOPICS:Congress Muslim Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश कॉन्ग्रेस मुस्लिम Muslim Samajwadi PartyViral Video मुस्लिम वायरल वीडियो समाजवादी पार्टी shamli saharanpur Iqra Hasan imran Masood शामली इकरा हसन इमरान मसूद जीत के बाद सड़कों पर हंगामा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *