उत्तराखंड कोरोना 20 जून:136 नये केस, चार मौतें,206 हुए ठीक
उत्तराखंड में कोरोना: 24 घंटे में मिले 136 नए संक्रमित, चार की मौत, 206 मरीज हुए ठीक
देहरादून20जून।उत्तराखंड में लंबे समय बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 200 से नीचे पहुंची हैं। प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 95.29 फीसदी तक पहुंच गया है।
उत्तराखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 136 नए मामले सामने आए हैं। वहीं चार मरीजों की मौत हुई है। इसके अलावा आज 206 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार, रविवार को 16043 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। वहीं, अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में एक भी कोरोना संक्रमित मरीज नहीं मिला। जबकि चमोली में एक, चंपावत में पांच, देहरादून में 53, हरिद्वार में नौ, नैनीताल में तीन, पौड़ी में चार, पिथौरागढ़ में चार, रुद्रप्रयाग में 10, टिहरी में 14, ऊधमसिंह नगर में 11 और उत्तरकाशी में 22 मामले सामने आए हैं।
प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या तीन लाख 38 हजार 644 हो गई है। इनमें से तीन लाख 22 हजार 681 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3136 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के चलते अब तक चुल 7035 लोगों की जान जा चुकी है।
प्रदेश में लक्ष्य से 39 फीसदी कम हो रही कोविड जांच
प्रदेश में कोरोना जांच लगातार कम हो रही है। सरकार ने प्रतिदिन 40 हजार सैंपल जांच करने का लक्ष्य रखा है। लेकिन वर्तमान में लक्ष्य से करीब 39 फीसदी जांच कम हो रही है। वहीं, बीते सात दिन में 171280 सैंपलों की जांच की गई।
कोरोना संक्रमित मामले लगातार घटने के साथ ही सैंपल जांच कम हुई है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत और मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने समीक्षा बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रतिदिन 40 हजार लक्ष्य के अनुसार सैंपल जांच करने के निर्देश दिए थे। इसके बावजूद भी प्रदेश में सैंपल टेस्टिंग नहीं बढ़ पाई है। प्रदेश में 13 से 19 जून तक कुल 171280 सैंपलों की जांच की गई, जिसमें से 1892 संक्रमित मामले सामने आए हैं। 27 मार्च 2021 के बाद बीते सप्ताह में संक्रमितों की संख्या सबसे कम रही।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के अध्यक्ष अनूप नौटियाल का कहना है कि प्रदेश में संक्रमित मामले लगातार घटने के साथ ही सैंपल जांच कम हुई है। संक्रमण की रोकथाम के लिए टेस्टिंग बढ़ाने की जरूरत है। सरकार ने प्रतिदिन 40 हजार सैंपल जांच का लक्ष्य रखा है, लेकिन लक्ष्य के अनुसार 39 प्रतिशत कम सैंपल जांच हो रही है।
बीते चार दिन हुई जांच
दिन सैंपल जांच
16 जून 24518
17 जून 28935
18 जून 27094
19 जून 25251
गन्ना मंत्री ने लोगों को बांटी आयुष किट
इमलीखेडा में मेहवड़ खुर्द सहकारी समिति के चेयरमैन के नेतृत्व में उनके आवास पर सेवा ही संगठन के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों को आयुष किट का वितरण किया गया। इस दौरान लोगों से कोरोना से सतर्क रहने और वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया।
रविवार को सहकारी समिति के चेयरमैन अनिल पाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे गन्ना एवं चीनी उद्योग मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने लोगों को आयुष किट वितरित की। साथ ही उन्हें कोविड से बचाव और टीकाकरण के लिए जागरूक किया।
कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार समर्पित भाव से जनता की सेवा कर रही है। हरिद्वार कोविड सेंटर में कोरोना कर्फ्यू के दौरान हजारों लोगों के फोन आए और उनका समाधान शीघ्र किया गया।
स्वामी यतीश्वरानंद ने कहा कि हरिद्वार में अधिकांश किसान गन्ने की फसल उगाते हैं, जिसमें किसानों का भुगतान रुका था, वह करा दिया गया है। जिलाध्यक्ष जयपाल सिंह चौहान ने कहा कि 2022 के चुनाव में जिस प्रत्याशी को भाजपा टिकट देगी, उसे कलियर विधानसभा क्षेत्र से जिताएंगे। अबकी बार भी राज्य में भाजपा की बहुमत की सरकार बनेगी।