उत्तरकाशी सुरंग बचाव अपडेट: बस दो मीटर और खुदाई, श्रमिक होंगें घंटेभर में बाहर
सिलक्यारा सुरंग में दिवाली से फंसे 41 मजदूरों को निकालने को बचाव अभियान अंतिम चरण में
Uttarakhand Tunnel Collapse Today LIVE Updates: सिलक्यारा सुरंग में 41 श्रमिकों की जान खतरे में है। बचाव में कई तरह के अवरोध आ रहे हैं जिन्हें लगातार दूर किया जा रहा है। मंगलवार को भी मैनुअल ड्रिलिंग से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे और स्थिति परखी.
मजदूरों से एक मीटर दूर बचाव दल, जल्द आ सकती है खुशखबरी; पूजा-पाठ भी जारी
Uttarkashi Silkyara Tunnel Collapse Rescue Operation Today Day 17th
Uttarkashi (Uttarakhand) Tunnel Collapse Rescue Operation : दिवाली के दिन से उत्तरकाशी की निर्माणाधीन सुरंग में कैद 41 श्रमिक बाहर निकले की उम्मीद लगाए हैं। उन्हें बाहर निकालने की पूरी कोशिशें हो रही हैं लेकिन हर बार कोई न कोई बाधा आने से सफलता नहीं मिल रही। रेस्क्यू का आज 17वां दिन है।
01:12 PM, 28-NOV-2023
एम्बुलेंस सिलक्यारा सुरंग के मुहाने पर पहुंची
टीम ने अब मजदूरों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करवाने को वहां चार 108 एंबुलेंस भेज दी हैं। एसडीआरएफ जवान सुरंग में ही श्रमिकों के मेडिकल चेकअप को फोल्डिंग बेड, तकिए और गद्दे ले जा रहे हैं।
01:10 PM, 28-NOV-2023
56 मीटर तक पूरी हुई ड्रिलिंग
रेस्क्यू ऑपरेशन के नोडल अधिकारी सचिव डॉ. नीरज खैरवाल व एनएचआईडीसीएल के एमडी महमूद अहमद ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग करीब 56 मीटर तक हो गई है। जल्द ही मजदूरों को बाहर निकाल लिया जाएगा।
01:05 PM, 28-NOV-2023
पांच बजे तक पूरा हो सकता है बचाव अभियान
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, सुरंग में अब दो से तीन मीटर ड्रिलिंग ही बची है। हम शाम पांच बजे तक कुछ परिणाम देखने की उम्मीद कर रहे हैं।
उत्तरकाशी (उत्तराखंड) सुरंग बचाव | माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा, “…हम शाम 5 बजे तक कुछ परिणाम की उम्मीद कर रहे हैं। 2-3 मीटर बचे हैं…”
12:32 PM, 28-NOV-2023
सुरंग के पास पूजा पाठ भी जारी
श्रमिकों की कुशलता को सुरंग के पास पूजा पाठ भी हो रही हैं। बाबा बौखना के मंदिर के पास लोग हवन पूजा कर रहे हैं। अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ,अर्नोल्ड डिस्क भी पूजा में शामिल हुए।
12:22 PM, 28-NOV-2023
श्रमिकों से महज तीन मीटर दूर रेस्क्यू टीम
रेस्क्यू टीम अब श्रमिकों से केवल तीन मीटर ही दूर है। कर्नल राहत एवं बचाव अभियान के प्रभारी कर्नल दीपक पाटिल ने बताया कि मैन्युअल ड्रिलिंग 53.9 मीटर तक हो गई है। 57 मीटर पर ब्रेकथ्रू की आशा है।
11:27 AM, 28-NOV-2023
सिलक्यारा में बारिश शुरू
अलर्ट के बीच सिलक्यारा में बारिश शुरू हो गई है। ऐसे में बचाव अभियान में जुटी टीमों को भी परेशानी हो सकती है। आज राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों उत्तरकाशी,चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं हल्की और गर्जन के साथ बारिश की संभावना है। 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई पर हिमपात की संभावना है।
11:04 AM, 28-NOV-2023
मुख्यमंत्री धामी ने बौखनाग मंदिर में की पूजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग बचाव अभियान परख सुरंग के प्रवेश द्वार पर बाबा बौखनाग के मंदिर में पूजा अर्चना कर सभी श्रमिकों के सकुशल बाहर निकलने की प्रार्थना की।
सुरंग के बाहर बढ़ी हलचल
जैसे-जैसे टीम मजदूरों के नजदीक पहुंच रही है वैसे-वैसे सुरंग के बाहर हलचल भी बढ़ी है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्य मंत्री रिटायर्ड जनरल वीके सिंह भी सिलक्यारा पहुंचे। वह मैन्युअल ड्रिलिंग परखने सुरंग में गए हैं।
09:40 AM, 28-NOV-2023
‘सुरंग में सब ठीक है,जल्द श्रमिक निकाल लिये जाएगें’
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी फिर से बचाव परखने पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी है। सीमेंट अभी काटा जा रहा है। सुरंग में सब ठीक है,जल्द श्रमिक निकाल लिये जाएगें। 52 मीटर अंदर जा चुके,ज्यादा दिक्कत नहीं है। बड़ी बाधाएं दूर हो गई हैं।
09:07 AM, 28-NOV-2023
वर्टिकल ड्रिलिंग 40 और पांच मीटर हुई मैन्युअल ड्रिलिंग
आज सुबह तक सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 40 मीटर तक हो गई है। वहीं सुरंग के अंदर मैन्युअल ड्रिलिंग भी पांच
28 Nov 2023 12:15:50 PM
55 मीटर टनल तैयार, बस 4 मीटर की दूरी और
सिलक्यारा सुरंग में रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है रैट माइनर टीम एस्केप टनल बनाने के काम में लगातार जुटी हुई है। 55 मीटर टनल बनाई जा चुकी है अब 3 से 4 मीटर ही टनल शेष रह गई है।
28 Nov 202312:06:47 PM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: सुरंग के अंदर ही बनाए जा रहे हैं अस्थायी कैंप
स्वास्थ्य विभाग ने सुरंग के अंदर अस्थायी कैंप बनाने की तैयारी की शुरू। यहीं होगी बाहर निकाले जाने वाले श्रमिकों की प्राथमिक स्वास्थ्य जांच। तब सीधे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिन्यालीसौड़ अथवा जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी ले जाया जाएगा।
28 Nov 202311:50:42 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री धामी से ली बचाव पर जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से सुरंग में फंसे श्रमिकों का कुशलक्षेम जाना। प्रधानमंत्री ने ड्रिलिंग की संपूर्ण जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि अंदर फंसे श्रमिकों के साथ ही बाहर राहत बचाव कार्य में जुटे लोगों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखें। अंदर फंसे श्रमिकों के परिजनों को किसी भी तरह की परेशानी ना हो। साथ ही प्रधानमंत्री ने अगली रणनीति पर भी चर्चा की।
28 Nov 202311:40:11 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live Update: पहाड़ ने हमें एक चीज सिखाई, विनम्र रहना: अर्नोल्ड डिक्स
अंतर्राष्ट्रीय टनलिंग विशेषज्ञ अर्नोल्ड डिक्स ने कहा कि हम पहले भी सकारात्मक रहे हैं और आज भी सकारात्मक हैं। आज पहला दिन है जब मैंने कहा कि मुझे अच्छा लग रहा है। पहाड़ की चोटी पर ड्रिलिंग बिल्कुल सही हो रही है। सुरंग में भी ड्रिलिंग का काम अच्छा चल रहा है। पहाड़ ने हमें एक बात बताई है, वह है विनम्र होना…41 आदमी, जल्द ही अपने घर सुरक्षित जाएंगे।
28 Nov 202311:25:28 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: परिवार को दिए गए तैयार रहने के निर्देश
उत्तरकाशी सुरंग दुर्घटना में फंसे हुए 41 मजदूरों के परिजनों को तैयार रहने और मजदूरों के कपड़े – बैग तैयार रखने को कहा गया है। मजदूरों को बचा कर बाहर निकालकर चिन्यालीसौड़ अस्पताल ले जाया जाएगा। इसकी भी तैयारियां तेज हैं।
28 Nov 202311:12:30 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live: बढ़ाई गई सुरंग की सुरक्षा, प्रधानमंत्री की टीम मौजूद
सिलक्यारा सुरंग में फंसे श्रमिक निकालने को बचाव अभियान निरंतर जारी है। मैनुएल ड्रिलिंग करीब 54 मीटर पहुंचने वाली है। सुरंग के आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही सुरंग के मुहाने पर अधिकारियों की गतिविधि निरंतर जारी है। प्रधानमंत्री कार्यालय की टीम भी मौके पर मौजूद हैं जिनमें प्रधानमंत्री के पूर्व सलाहकार भास्कर खुल्बे और प्रधानमंत्री कार्यालय में उपसचिव मंगेश घिल्डियाल भी है।
28 Nov 202310:41:58 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue Live : मौसम खराब, बचाव में बाधा
उत्तरकाशी टनल हादसे के रेस्क्यू ऑपरेशन में मौसम बाधा बन रहा है। रुड़की और आसपास के क्षेत्र में रात से ही बादल छाए हुए हैं। सुबह बूंदाबांदी भी हुई है। इसके साथ ही ठंड बढ़ गई है। ऐसे में रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।
28 Nov 2023 10:38:51 AM
Uttarakhand Tunnel Crash News Live Updates: सिलक्यारा के पास पहुंची वर्टिकल ड्रिलिंग मशीन
ट्राला चालक राजू बिष्ट ने बताया कि वर्टिकल ड्रिलिंग के लिए मशीन सिलक्यारा के निकट पहुंची है। यह मशीन सोमवार सुबह 5 बजे से लेकर रात 1 बजे तक धरासू बैंड के पास ही फंसी रही। सड़क मार्ग सुरक्षित नहीं मिला। ऋषिकेश से यहां मशीन शनिवार को चली थी जो रविवार को कमांद तक ही पहुंच पाई। फिर वहां से ट्राला बदलना पड़ा।
28 Nov 202310:09:57 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: जल्द ही मिलेगी सफलता: मुख्यमंत्री धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी पहुंचे। उन्होंने बचाव अभियान का जायजा लिया। धामी ने अपडेट दिया कि सभी इंजीनियर, विशेषज्ञ और अन्य लोग पूरी ताकत से काम कर रहे हैं। अभी तक पाइप 52 मीटर तक चला गया है। जिस तरह से काम चल रहा है,आशा है कि जल्द ही कोई सफलता मिलेगी
28 Nov 20239:40:32 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue : सिल्कयारा पहुंचे मुख्यमंत्री धामी, रेस्क्यू का जायजा
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सिल्कयारा पहुंचे। सिल्कयारा सुरंग दुर्घटना में फंसे 41 श्रमिकों को बचाने को बचाव अभियान जारी है
28 Nov 2023 8:36:46 AM
2 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग हो चुकी है पूरी
सिल्कयारा सुरंग के दृश्य जहां 41 श्रमिकों को बचाने का अभियान जारी है। बचाव सुरंग के अंदर मैनुअल ड्रिलिंग चल रही है और पाइप धकेलने को ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। 2 मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग पूरी हो चुकी है।
28 Nov 20238:14:56 AM
Uttarkashi Tunnel Rescue: लगभग 5-6 मीटर जाना और बाकी: क्रिस कूपर
माइक्रो टनलिंग विशेषज्ञ क्रिस कूपर ने कहा कि कल रात रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत अच्छा हुआ। हम 50 मीटर पार कर चुके हैं। अब लगभग 5-6 मीटर जाना बाकी है…कल रात हमारे सामने कोई बाधा नहीं थी। यह बहुत अच्छा लग रहा है सकारात्मक तरीके से हम आगे बढ़ रहे हैं।
28 Nov 2023 7:47:46 AM
जारी है मैनुअल ड्रिलिंग
सुरंग में चल रही मैनुअल ड्रिलिंग का पहला दृश्य सामने आया है। पाइप अंदर डालने को ऑगर मशीन का उपयोग किया जा रहा है। अब तक 2 मीटर मैनुअल ड्रिलिंग हो चुकी है।
28 Nov 20236:30:47 AM
श्रमिक बाहर निकालने को तीसरी कार्ययोजना पर भी हो रहा काम
तीसरी कार्ययोजना का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब टनल में डाले गए पाइप पुश करने का प्रयास सफल नहीं होगा तो रैट माइनर्स सुरंग में एक से डेढ़ मीटर की मैनुअल ड्रिलिंग करेंगें। इसके बाद इस स्थान पर एक विशेष सीमेंटिंग स्प्रे किया जाएगा ताकि यहां से मलबा नीचे न गिरे। फिर ड्रिफ्ट बनाने को बाहर पाइप को 10 से 12 इंच के तीन लंबवत टुकडों में काट कर पाइप में काम कर रहे कार्मिकों तक भेजा जाएगा,जो इन्हें एंगल वेल्ड कर पाइप के अग्रिम सिरे में जोड़ेंगें।
28 Nov 20235:32:19 AM
16वें दिन बचावकर्मियों ने झोंकी ताकत
राहत एवं बचाव अभियान के 16वें दिन इन श्रमिकों को जल्द सकुशल बाहर निकालने की उम्मीद बलवती होती दिखी। श्रमिकों तक पहुंचने को सुरंग के ऊपरी हिस्से से एसजेवीएनएल वर्टिकल ड्रिलिंग की गई,जबकि सिलक्यारा की तरफ से स्टील पाइप की हारिजांटल निकास सुरंग बनाने को रैट माइनर्स की टीम मोर्चे पर डटी रही।
28 Nov 2023 3:56:29 AM
मौसम ने भी दिया साथ
एनडीएमए के सदस्य लेफ्टिनेंट जनरल सैयद अता हसनैन ने कहा है कि सिलक्यारा में चल रहे बचाव अभियान में मौसम ने भी साथ दिया। सोमवार को अधिकांश समय बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले क्षेत्रों में वर्षा की संभावना जताई थी। इससे बचाव दलों की चिंता बढ़ी थी। मगर मौसम अनुकूल रहने से बचाव दलों ने राहत की सांस ली और बचाव कार्य जारी रहा।
28 Nov 20233:01:13 AM
औगर मशीन के हिस्सों को काटकर निकाला गया बाहर
एसजेवीएनएल ने 36 मीटर ड्रिलिंग पूरी कर ली है। सुरंग के मुहाने की तरफ से बन रही निकास सुरंग की ड्रिलिंग के दौरान फंसे औगर मशीन के हिस्सों को भी 70 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद काटकर निकाल लिया गया है। इस तरफ से 86 से 88 मीटर ड्रिलिंग की जानी है।
28 Nov 2023 1:57:46 AM
रैट माइनर्स ने की डेढ़ मीटर की खुदाई
मैनुअल कटिंग के लिए मोर्चे पर रैट माइनर्स जुटे हुए हैं, सुरंग के नौ से 12 मीटर को मैनुअल तरीके से कटिंग के लिए रैट माइनर्स की टीम जुटी हुई है। रैट माइनर्स ने लगभग डेढ़ मीटर सुरंग खोद ली है। इस दिशा से अब तक 49.5 मीटर सुरंग तैयार हो गई है। रैट माइनर्स जैसे-जैसे सुरंग खोद रहे हैं वैसे-वैसे औगर मशीन से 800 मिमी व्यास के पाइप को भीतर धकेला रहा है।
28 Nov 2023 12:49:48 AM
ओडिशा के श्रम मंत्री ने की श्रमिकों से बात
ओडिशा के श्रम मंत्री शारदा प्रसाद नायक ने सिलक्यारा टनल में ओडिशा के श्रमिकों से बात की। श्रम मंत्री ने बताया कि घटना के तुरंत बाद ओडिशा सरकार ने दो अधिकारियों को सिलक्यारा भेजा था, जो अभी तक यहीं कैंप कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी तीन श्रमिकों के स्वजन को लेकर आए हैं। उनकी तीन श्रमिकों से बातचीत हुई है।भगवान जगन्नाथ की कृपा से सभी सकुशल अपने घर जाएंगे। बता दें कि उत्तरकाशी के सिलक्यारा टनल में ओडिशा के पांच श्रमिक फंसे हुए हैं।