अनलॉक 5.0: हरियाणा, पंजाब-चंडीगढ व हिमाचल को भी सौ-सौ बसें कल से

Unlock 5.0: इन राज्यों के लिए कल से चलेंगी बसें, जानें- अभी कितनी बसों का होगा संचालन

Unlock 5.0: इन राज्यों के लिए कल से चलेंगी बसें।
देहरादून, 14 अक्तूबर। कोरोना अनलॉक में अंतरराज्यीय परिवहन शुरू होने के तीन हफ्ते बाद हरियाणा, हिमाचल, पंजाब और चंडीगढ़ परिवहन निगम ने उत्तराखंड के साथ बस संचालन को मंजूरी दे दी है। गुरुवार से उत्तराखंड और इन राज्यों के बीच रोडवेज बसों का संचालन पूर्व की तरह सुचारू हो जाएगा। उत्तराखंड की बसें हिमाचल प्रदेश के शिमला, मनाली और पांवटा साहिब, हरियाणा के गुरुग्राम, फरीदाबाद, सिरसा, हिसार, कैथल, अंबाला और पंजाब के अमृतसर, लुधियाना, पटियाला, संगरूर समेत जालंधर के लिए संचालित होंगी। यात्रियों की भारी मांग के मद्देनजर चंडीगढ़ के लिए भी दिन और रात्रि में बसों का संचालन शुरू हो जाएगा। अभी परस्पर समझौते में सभी राज्य केवल 100-100 बसों का ही संचालन कर पाएंगे।
कोरोना लॉकडाउन के चलते 22 मार्च से रोडवेज बसों का संचालन बंद हो गया था। जून में राज्य सरकार ने केवल अपने प्रदेश के भीतर सीमित संख्या के साथ बसों का संचालन शुरू किया था। इसके बाद केंद्र सरकार के नए आदेशों के क्रम में सितंबर के अंतिम सप्ताह में राज्य सरकार ने अन्तर्राजीयय परिवहन को मंजूरी दे दी थी। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पड़ोसी राज्यों के साथ पहले चरण में परस्पर समझौते के तहत हर राज्य के साथ 100-100 बसों के संचालन की मंजूरी दी थी।
इस पर तीन हफ्ते पहले उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के बीच 100-100 बसों का संचालन शुरू हुआ था। उत्तराखंड की ज्यादातर बसें उत्तर प्रदेश से होते हुए दिल्ली मार्ग पर संचालित हो रही हैं। दिल्ली आइएसबीटी पर प्रवेश की अनुमति ना होने के कारण ये बसें अभी गाजियाबाद के कौशाम्बी बस अड्डे तक जा रही हैं। इसके अलावा उत्तराखंड की बसें देहरादून और हरिद्वार से कुमाऊं के नैनीताल, हल्द्वानी, टनकपुर, रानीखेत, पिथौरागढ़, रामनगर, काशीपुर आदि भी संचालित कर दी गयी थी जबकि, उत्तर प्रदेश ने लखनऊ, कानपुर, बरेली आदि से भी अपनी सीधी बस सेवा देहरादून और हरिद्वार के लिए शुरू कर की थीं।
दो हफ्ते पहले उत्तराखंड और राजस्थान के बीच भी बस संचालन शुरू कर दिया गया था। देहरादून, हरिद्वार, कोटद्वार, रामनगर, टनकपुर और हल्द्वानी से रोजाना एक-एक बस जयपुर के लिए संचालित हो रही। इसके अलावा देहरादून से एक बस अलवर के लिए भी चलाई जा रही है। वहीं, राजस्थान की 20 बसें उत्तराखंड के लिए संचालित हो रही हैं। रोडवेज प्रबंधन हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़ और पंजाब के लिए भी बस सेवा शुरू करने की तैयारी कर रहा था। इसी बीच यात्रियों की मांग को देखते हुए गत 10 अक्टूबर से सहारनपुर और मुरादाबाद के लिए भी सीधी बस सेवा शुरू कर दी गई थी। इससे पहले तक सहारनपुर से उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसें उत्तराखंड की सीमा पर डाट काली मंदिर तक आ रही थी, जिससे यात्रियों को करीब पांच किलोमीटर पैदल चलकर उत्तराखंड में आना पड़ रहा था।
अब बुधवार को रोडवेज प्रबंधन को हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और चंडीगढ़ परिवहन निगम से बसों के संचालन का सहमति पत्र मिल गया। रोडवेज महाप्रबंधक दीपक जैन ने बताया कि सभी बस अड्डों से पूर्व की तरह उपरोक्त चारों राज्यों के लिए बसों का परस्पर संचालन गुरुवार से शुरू किया जा रहा है। बसें अपने पुराने शेड्यूल और समय के तहत ही संचालित होंगीं। यात्रियों की मांग के अनुसार बसों की संख्या मार्गवार बढ़ाई जा सकती है। रोडवेज मुख्यालय ने सभी डिपो के सहायक महाप्रबंधकों को पत्र भेजकर बसों की पर्याप्त व्यवस्था करने के आदेश दिए हैं। लॉकडाउन के कारण जो बसें परिवहन विभाग में सरेंडर की गई थी, उन्हें छुड़ाने के आदेश दिए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *