विवेक अग्निहोत्री को Y श्रेणी सुरक्षा,द कश्मीर फाइल्स सातवें दिन 100 करोड़ पार
`The Kashmir Files` के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की सुरक्षा पर सरकार का बड़ा फैसला, दी Y कैटेगरी की सिक्योरिटी
फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ `वाई` श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. इन दिनों ये फिल्म काफी चर्चा में है
नई दिल्ली18मार्च: कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘The Kashmir Files’ इन दिनों काफी सुर्खियों में है. ये फिल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने डायरेक्ट की है. एक और जहां लोग इस फिल्म का पसंद कर रहे हैं तो वहीं कई लोग इसके विरोध में भी हैं. इसे देखते हुए सरकार ने विवेक अग्निहोत्री को पूरे भारत में सीआरपीएफ कवर के साथ ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है.
फिल्म में दिखाया है कश्मीरी पंडितों का दर्द
फिल्म में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के बारे में दिखाया गया है. ज्यादातर शहरों में सिनेमाघरों में हाउसफुल शो हो रहे हैं. विवेक अग्निहोत्री ने फिल्म बनाकर घर-घर में हिंसा की दास्तान को लोगों तक पहुंचा दिया है. कश्मीरी आतंकवादी ताकतें एक्सपोज हो गई हैं. जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले दोमुंहे लोग इस कदर जल उठे हैं कि उनके इशारे पर चंद मुट्ठीभर लोग विवेक अग्निहोत्री को धमकियां दे रहे हैं.
कई राज्यों ने किया टैक्स फ्री
कश्मीर फाइल्स की इन दिनों पूरे देश में चर्चा है. द कश्मीर फाइल्स में अनुपम खेर, पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती ने अभिनय किया है. फिल्म को हरियाणा, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में कर मुक्त घोषित कर दिया गया है. वहीं, कुछ लोग इसे पूरे भारत में टैक्स फ्री करने की मांग कर रहे हैं. फिल्म को देखने वाले ज्यादातर लोगों का कहना है कि फिल्म में 1990 के दौर में कश्मीरी पंडितों पर हुए जुल्म को दिखाया गया है.
छप्पर फाड़ हो रही फिल्म की कमाई
बता दें कि बुधवार को यानी फिल्म की रिलीज के छठे दिन बॉक्स ऑफिस पर 19 करोड़ रुपये का कलेक्शन दर्ज किया गया है. यह इस फिल्म की अब तक की सिंगल डे में सबसे ज्यादा कमाई है. क्योंकि मंगलवार को फिल्म ने 18 करोड़ रुपये कमाए थे. इस फिल्म की कमाई के आंकड़ों से अनुपम खेर भी काफी खुश हैं. उन्होंने फिल्म की कमाई को लेकर एक ट्वीट किया है. उन्होंने इस फिल्म की सफलता तो फिल्म जगत की जीत बताया है. उन्होंने कोविड काल के बाद किसी फिल्म का इस तरह से हिट होना शुभ संकेत बताया है
विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की सिक्योरिटी, न्यूजीलैंड में फिल्म की रिलीज रोकने में लगे कट्टरपंथी
केंद्र सरकार ने कश्मीर फाइल्स फिल्म निर्देशक और प्रोड्यूसर विवेक अग्निहोत्री को ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा प्रदान की है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ अपनी कड़वी सच्चाई की वजह से कट्टरपंथियों के लिए मुसीबत बनी हुई है। इस फिल्म को जनता का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है, वहीं कई दूसरे माध्यमों से कश्मीरी पंडितों का दर्द भी सामने आ रहा है। यही वजह से कई मुस्लिम और कट्टरपंथी समूहों की तरफ से लगातार विवेक अग्निहोत्री को धमकियाँ मिल रहीं थी।
इसको देखते हुए मोदी सरकार ने निर्देशक को सुरक्षा प्रदान की है। ANI ने सरकार के सूत्रों के हवाले से बताया है, “विवेक अग्निहोत्री को Y कैटेगरी की यह सुरक्षा सीआरपीएफ कवर के साथ दी गई है। यह सुरक्षा पूरे भारत के लिए है।”
बता दें कि हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की जहाँ तारीफ हो रही है, वहीं वह कट्टरपंथियों के निशाने पर भी आ गए हैं। इंटरनल रिपोर्ट में हमले की आशंका को देखते हुए सरकार ने उन्हें यह सुरक्षा देने का फैसला किया है।
वहीं दूसरी ओर फिल्म को मुस्लिम समूहों द्वारा कई देशों में बैन करने के लिए वहाँ की सरकारों पर दबाव डाला जा रहा है। सिंगापुर, क़तर जैसे कई देशों में पहले से ही फिल्म बैन है।
अब विवेक रंजन अग्निहोत्री में एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीट किया, “कुछ सांप्रदायिक समूह #TheKashmirFiles पर प्रतिबंध लगाने के लिए न्यूज़ीलैंड के सेंसर बोर्ड पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं। मैं सभी भारतीयों से एकजुट होने और कट्टरपंथियों द्वारा इस अलोकतांत्रिक रणनीति का अत्यंत विनम्रता के साथ विरोध करने और मानवता और मानवाधिकारों की रक्षा हेतु इस फिल्म को रिलीज करने का अनुरोध करता हूँ।”
इसके साथ ही उन्होंने उन्होंने #एफओई अर्थात फ्रीडम ऑफ़ एक्सप्रेशन का हैस टैग भी लगाया।
गौरतलब है कि कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित फिल्म ‘The Kashmir Files’ में साल 1990 में हुए कश्मीरी पंडितों के नरसंहार के एक छोटे हिस्से को दिखाया गया है। देश-विदेश के ज्यादातर शहरों के सिनेमाघरों में शो हाउसफुल चल रहे हैं। फिल्म के माध्यम से विवेक अग्निहोत्री ने कश्मीरी पंडितों पर हुए हिंसा की दास्तान को घर-घर तक पहुँचा दिया है।
इस फिल्म के माध्यम कई दूसरी कहानियाँ भी सामने आई हैं। जिससे आतंकवादी ताकतें बेनकाब हो चुकी हैं। जिसके बाद कश्मीरियत और कश्मीर में शांति की बात करने वाले वामपंथी और एकतरफा नैरेटिव फैलाने वाले लोग इस कदर जल उठे हैं कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री को लगातार गालियाँ और धमकियाँ दे रहे हैं।
विवेक अग्निहोत्री को मिली रही है जान से मारने की धमकी, फिल्म ‘THE KASHMIR FILES’ बनी वजह!
विवेक अग्निहोत्री ने को मिल रही है धमकी. (फोटो साभारः Instagram @vivekagnihotri)
ग्हो्ह्हो््हो्ह्हो्हो्ह््हो्ह्हो््हो्ह्
फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Film) इन दिनों अपनी फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म 70-80 के दशक में कश्मीर से हुए पंडितों के पलायन की कहानी पर आधारित है. लेकिन इस फिल्म के चलते इसके डायरेक्टर की जान खतरे में पड़ गई है.
विवेक रंजन अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) को भारत में रिलीज होने से रोकने के लिए को फरवरी से ही धमकी भरे कॉल आने शुरू हो गये थे . उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है. विवेक की ‘द कश्मीर फाइल्स’ की अमेरिका में 30 से ज्यादा बार स्क्रीनिंग हुईं थी. भारत के सिनेमाघरों में फिल्म 11 मार्च को रिलीज हुई है. ‘द कश्मीर फाइल्स’ का पोस्टर इस साल देश के 73वें रिपब्लिक डे के मौके पर अमेरिका में द बिग एपल के टाइम्स स्क्वायर टावर पर लगा था.
‘द कश्मीर फाइल्स’ कश्मीरी पंडित समुदाय (Kashmiri Pandit Community) के नरसंहार की पहली पीढ़ी के पीड़ितों के डॉक्यूमेंटेड फुटेज और वीडियो इंटरव्यू पर आधारित एक सच्ची कहानी है, जो कश्मीर से इस समुदाय के बड़ी संख्या में पलायन की जानकारी देती है. ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, विवेक अग्निहोत्री को फिल्म को भारत में रिलीज होने से रोकने के लिए धमकी भरे कॉल आते रहे हैं. उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा रही है.
विवेक अग्निहोत्री को आ रहे धमकी भरे कॉल
एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया, “विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri Get Thtreat Call) की ‘द कश्मीर फाइल्स’ को अमेरिकी में भी स्क्रीनिंग रोकने को धमकी भरे कॉल आए थे, जिस पर उन्होंने ध्यान नहीं दिया था. लेकिन अब अचानक से धमकी भरे कॉल और मैसेज लगातार आ रहे हैंै
‘द कश्मीर फाइल्स’ सच्ची कहानी
इससे पहले, विवेक अग्निहोत्री (Vivek Agnihotri) ने कहा था, “ऑडियंस को फिल्म से कुछ भी उम्मीद नहीं करनी चाहिए क्योंकि आप सच्चाई से क्या उम्मीद करते हैं? फिल्म सच्ची है, फिल्म का हर एक शब्द सच है, हर कहानी असली है. लोग सोच सकते हैं कि फिल्म सांप्रदायिक मुद्दों के बारे में है, या कुछ समुदायों या जिंगोइज्म को कोसने के बारे में है. लेकिन फिल्म में पांच मिनट के बाद उन्हें पता चलेगा कि इस तरह का कुछ भी नहीं होने वाला है.”
हर भारतीय की फिल्म को होगी ‘द कश्मीर फाइल्स’
विवेक ने आगे कहा,”सबसे बड़ी बात यह है कि यह फिल्म जो भावना जगा रही है, यह सिर्फ एक कश्मीरी पंडित की फिल्म नहीं है, बल्कि यह हर भारतीय की फिल्म है. लोग एक दूसरे के साथ जुड़ाव और इतनी निराशा और रोने के बावजूद एकता की भावना को महसूस करेंगे. जब ऑडियंस सिनेमाघरों से बाहर निकलेगी,तो उन्हें लगेगा कि जब तक हम बोलेंगे, तब तक उम्मीद है.”
Y सिक्योरिटी
वाई ( Y Security ) सुरक्षा देश की तीसरी सबसे बड़ी सुरक्षा है Y श्रेणी में 11 सुरक्षाकर्मी सुरक्षा कवर प्रदान करते है जिसमें दो कमांडो तैनात होता है. इसमें 02 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर होते है एक CRPF कमांडर और चार कांस्टेबल आवास पर तैनात रहते हैं लगभग 150 लोगो को देश में Y सिक्योरिटी दी गई है।
यदि सरकार किसी को खुद से सुरक्षा देती है तो इसका इसका पुरा खर्चा सरकार उठाती है , और यदि कोई खुद से सुरक्षा मांगता है तो खर्च उसे उठाना होता है।
आप को बता दें कि इस फिल्म की रिलीज को एक हफ्ते हो चुके हैं। फिल्म थमने के मूड में बिल्कुल नहीं है बल्कि हर दिन के साथ इसकी कमाई में भी उछाल आता जा रहा है। फिल्म अब 100 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। जिसकी बधाई खुद निर्देशक ने ट्वीट करके दी।