धुरंधर’ में से सरकार ने क्या-क्या कटवा दिया? कलेक्शन पहुंचा 12 अरब
Dhurandhar new version relaese in cinema halls mute Baloch dialogue change
‘धुरंधर’ में से सरकार ने क्या-क्या कटवा दिया?
31 दिसंबर 2025 को डिस्ट्रीब्यूटर्स ने सभी सिनेमाघरों को एक ईमेल भेजा . इसमें उनसे ‘धुरंधर’ फिल्म का नया वर्जन रिलीज करने को कहा गया.
‘धुरंधर’ 5 दिसंबर 2025 को रिलीज हुई थी.
देहरादून 0 1 जनवरी 2026 । 5 दिसंबर 2025 को रिलीज फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़े जा रही है. फिल्म का डॉमेस्टिक बॉक्स कलेक्शन 750 करोड़ रुपये से पार हो चुका है. मगर 1 जनवरी 2026 से फिल्म को नए वर्जन में रिलीज किया गया. माने कि अगर आपने पहले फिल्म देखी है, तो ठीक, नहीं तो बदलाव के साथ ‘धुरंधर’ देखनी पड़ेगी. लेकिन ऐसा क्यों हुआ?
31 दिसंबर 2025 को डिस्ट्रीब्यूटर्स की तरफ से सभी सिनेमाघरों को फिल्म का अपडेटेड वर्जन रिलीज करने को कहा गया. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों को एक ईमेल आया, जिसमें उनसे कहा गया कि वे फिल्म के डिजिटल सिनेमा पैकेज (DCP) को बदल रहे हैं. उनसे कहा गया कि वे नया कॉन्टेंट डाउनलोड कर 1 जनवरी 2026 से फिल्म का अपडेटेड वर्जन चलाएं.
मेकर्स ने दो शब्दों को म्यूट किया और एक डायलॉग बदला है. दो शब्दों में से एक शब्द ‘बलोच’ है. दूसरे म्यूटेडे शब्द की कोई जानकारी नहीं है. बदलाव के पीछे के कारण की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
इससे पहले ‘बलोच’ शब्द से जुड़ी आपत्ति कोर्ट भी पहुंच चुकी है. दरअसल, ‘धुरंधर’ रिलीज होने के बाद गुजरात हाई कोर्ट में बलोच समुदाय के दो लोगों ने एक याचिका दायर की थी. जिसमें उन्होंने ‘धुरंधर’ के एक डायलॉग पर आपत्ति जताई थी. इस डायलॉग में ‘बलोच’ शब्द का इस्तेमाल किया गया था.
दरअसल, फिल्म में संजय दत्त का किरदार SP चौधरी असलम का एक डायलॉग है, जिसमें वो कहता है,
“मगरमच्छ पर भरोसा कर सकते हैं, लेकिन बलोच पर नहीं.”
दावा है कि इसी डायलॉग से बलोच समाज को आपत्ति थी, जिस पर वे कोर्ट गए. गुजरात के जूनागढ़ में बलोच समाज ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए इसे फिल्म से हटाने की मांग भी की थी. फिलहाल, यह साफ नहीं है कि इसी आपत्ति से सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ‘धुरंधर’ के निर्माताओं को बदलाव करने के निर्देश दिए या
बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ाने के बाद लद्दाख में टैक्स फ्री हुई ‘धुरंधर’, कमाई होगी तगड़ी
फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर लगभग एक महीने से गर्दा उड़ा रही है. इसका कलेक्शन वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ पार जा चुका है. अब आदित्य धर की फिल्म इतने दिनों में पहली बार टैक्स फ्री घोषित की गई ।
फिल्म ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर वही काम कर रही है, जो उसका असलियत में मतलब भी है. ये एक के बाद एक करके कई बड़े रिकॉर्ड्स तोड़ती जा रही है. फिल्म को रिलीज हुए लगभग एक महीने का समय बीत चुका है, लेकिन इसकी रफ्तार नहीं थम रही. अब ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर थोड़ी और रफ्तार मिलने वाली है क्योंकि इसे भारत के केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैक्स फ्री घोषित किया गया है।
नए साल ‘धुरंधर’ में बड़े बदलाव
‘धुरंधर’ के साथ नए साल में कई सारे बदलाव हुए हैं. 1 जनवरी से फिल्म थिएटर्स में एक नए वर्जन के साथ लगी, जिसमें कुछ शब्दों और डायलॉग्स को म्यूट किया गया. पहले खबर थी कि ये बदलाव सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कराए हैं. लेकिन अब एक न्यूज एजेंसी ने साफ किया कि फिल्म में किए गए बदलाव खुद मेकर्स की तरफ से ही आए हैं. इस बात की पुष्टि मंत्रालय ने ही की है.
‘धुरंधर’ के मेकर्स सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) के पास फिल्म में कुछ बदलाव लेकर गए थे. इन बदलावों में ‘बलोच’ और ‘इंटेलिजेंस’ जैसे शब्दों वाले डायलॉग को म्यूट करना शामिल था, क्योंकि ये कुछ समुदायों को आपत्तिजनक लग रहे थे. ये बदलाव सिनेमाटोग्राफ एक्ट के नियम 31 में किए गए. इस नियम के अनुसार, एक बार सर्टिफिकेट मिल जाने के बाद भी प्रोड्यूसर फिल्म एडिट कर सकते हैं, बशर्ते इससे सीन का पूरा मतलब या मकसद ना बदल जाए.
फिल्म में बदलाव के साथ-साथ शुक्रवार यानी 2 जनवरी को इसे लद्दाख में भी टैक्स फ्री घोषित किया गया. वहां के लेफ्टिनेंट गवर्नर कविंदर गुप्ता के ऑफिस ने X पर ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी. जिसमें लिखा गया, ‘ये फिल्म लद्दाख की खूबसूरत सिनेमाई जगहों को दिखाती है. इससे फिल्ममेकर्स को पूरा सपोर्ट मिलता है और ये भी साफ होता है कि लद्दाख अब फिल्म शूटिंग और टूरिज्म के लिए सबसे अच्छी जगह बनना चाहता है.’
बता दें कि ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसमें रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, आर माधवन और अर्जुन रामपाल जैसे सितारे थे. वहीं राकेश बेदी, दानिश पंडोर, सारा अर्जुन, सौम्या टंडन, गौरव गेरा जैसे एक्टर्स सपोर्टिंग रोल में थे. अभी फिल्म का पहला ही पार्ट आया है, इसका दूसरा पार्ट 19 मार्च 2026 को आएगा.
पाकिस्तान में ‘धुरंधर’ की पायरेसी
डायरेक्टर आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ की कास्ट में रणवीर सिंह, अक्षय खन्ना, संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन और सारा अर्जुन शामिल हैं. रिलीज से पहले, सेंसर बोर्ड से फिल्म को काफी हिंसा और भयावह दृश्यों से A सर्टिफिकेट मिला. पूरी फिल्म 3 घंटे भी ज्यादा की है. ये फिल्म पाकिस्तान और कुछ खाड़ी देशों में बैन है.
बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ने के अलावा इस फिल्म ने पाकिस्तान में पायरेसी का भी एक रिकॉर्ड बनाया है. रिलीज के 12 दिनों में ही पड़ोसी देश में इसे 20 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था.
टोरेंट और दूसरे इल्लीगल वेबसाइट्स पर इसके लिंक छाए हुए हैं. लोग श्रीलंका, नेपाल और मलेशिया के सर्वर का इस्तेमाल कर फिल्म डाउनलोड कर रहे हैं. फिर इसे टेलीग्राम, अंडरग्राउंड स्ट्रीम्स और VPN से खूब शेयर किया जा रहा है.

