जीता भरोसा:EYE-Q ने किया एक करोड़ लोगों का इलाज

Eye-Q ने 1 करोड़ लोगो का जीता भरोसा, किया लोगों का सफल इलाज

रुड़की 30 सितंबर 2024: देश के आंखों के सबसे बड़े अस्पतालों में से एक आई-क्यू सुपर-स्पेशियलिटी आई हॉस्पिटल ने घोषणा की है कि उसने अपने नेटवर्क में 1 करोड़ से अधिक रोगियों का इलाज करके इतिहास रच दिया है। इससे पता चलता है कि Eye-Q को सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में पहचान मिली है। दुनियाभर में करोड़ों लोग आंखों से जुड़े इसके सस्ते और सुलभ इलाज का फायदा ले रहे हैं। इस ग्रुप ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में पूरी दुनिया में एक अलग पहचान बनाई है।

 

इस उपलब्धि तक पहुंचने में Eye-Q द्वारा दी जाने वाली मेडिकल सेवाओं का बड़ा योगदान है। हॉस्पिटल द्वारा दी जाने वाली सेवाओं में मोतियाबिंद सर्जरी, रेटिना केयर, लेसिक सर्जरी, ग्लूकोमा मैनेजमेंट, आईसीएल प्रोसीजर, स्क्विंट सर्जरी, ओक्यूलोप्लास्टी, ऑप्टिकल सर्विस और आंखों से जुड़े अन्य देखभाल और इलाज हैं। हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली-एनसीआर और नाइजीरिया सहित विभिन्न हिस्सों के रोगी आई-क्यू के एडवांस ट्रीटमेंट के लिए यहां आ रहे हैं और उन्हें अस्पताल द्वारा बेहतर इलाज दिया जा रहा है। यहां सबसे ज्यादा पीड़ित रेटिना सर्जरी, लेसिक प्रोसीजर और ग्लूकोमा उपचार के लिए आ रहे हैं।

 

आई-क्यू के को-फाउंडर और सीईओ श्री राजत गोयल ने इस महान उपलब्धि पर बातचीत करते हुए कहा, ‘1 करोड़ से अधिक रोगियों का इलाज करने की संख्या को पार करना एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जो आंखों की बेहतर देखभाल, सस्ते और सुलभ इलाज उपब्ध कराने के हमारे अटूट ध्यान को दर्शाता है। यह हमारे लिए एक गौरवपूर्ण क्षण है क्योंकि हम भारत के अलावा पूरी दुनिया में आंखों की देखभाल करने के अपने मिशन को पूरा करना जारी रखते हैं। इस क्षेत्र में हम नई तकनी का सहारा ले रहे हैं और हर स्थिति में बेहतर सुविधाएं देने का प्रयास कर रहे हैं ताकि कोई भी पीड़ित इलाज से वंचित न रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *