त्रिवेन्द्र के निमंत्रण पर 12 साल बाद केदारनाथ पहुंचे योगी आदित्यनाथ

 

योगी और त्रिवेंद्र ने किए बाबा केदार के दर्शन, आरती में लिया हिस्सा

यूपी CM योगी आदित्यनाथ 12 साल बाद पहुंचे केदारनाथ, उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र भी मौजूद

देहरादून/रूद्रप्रयाग 15 नवंबर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज उत्तराखंड पहुंच गए हैं। अपने दो दिनी दौरे में वह केदारनाथ व बदरीनाथ धाम के दर्शन करेंगे। योगी के साथ उत्तराखंड के सीएम त्रिवेंद्र भी हैं। रविवार शाम को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ व उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत कड़ी सुरक्षा के बीच केदारनाथ धाम पहुंचे हैं।

सूत्रों ने बताया कि योगी आज रात को केदार घाटी में ही रहेंगे। वह पूजा-अर्चना भी करेंगे। वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। योगी ने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का जायजा भी लिया है। 16 नवंबर को केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद योगी आदित्यनाथ बदरीनाथ धाम को प्रस्थान करेंगे।

सोमवार सुबह 9 बजे बदरीनाथ पहुंच कर सबसे पहले भगवान बदरीनाथ का दर्शन पूजन करेंगे और ब्रह्म कपाल भी जाएंगे। इस बीच सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं।

बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश के पर्यटक आवास गृह का शिलान्यास भी योगी करेंगे। इस अवसर पर जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने भी उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया।

बद्रीनाथ में पर्यटक आवास गृह की नींव रखेंगे योगी

 यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को बद्रीनाथ में यूपी सरकार की तरफ प्रस्तावित पर्यटक आवास गृह की नींव रखेंगे। इससे पूर्व वो केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में भी शामिल होंगे। योगी के साथ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत भी होंगे।
दो दिवसीय विशेष दौरे के लिए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, रविवार को जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने यहां उनका स्वागत किया। इस मौके पर शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक, उच्च शिक्षा राज्यमंत्री डॉक्टर. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव ओमप्रकाश भी उपस्थित हुए।

रविवार रात केदार धाम में बिताने के बाद, दोनों नेता सोमवार को धाम के कपाट बंद होने के अवसर पर आयोजित होने वाले समारोह में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों बद्रीनाथ धाम में पहुंचेंगे। जहां योगी को यूपी सरकार की तरफ से प्रस्तावित पर्यटक आवासगृह का शिलान्यास करना है।

एक दशक बाद केदारनाथ आए योगी

योगी आदित्यनाथ ने मीडिया कर्मियों से बातचीत में कहा कि वो 11- 12 साल बाद केदारधाम में आ रहे हैं। आपदा के बाद हुए पुननिर्माण कार्यों की प्रशंसा करते हुए योगी ने कहा कि प्रधानमंत्रीी

नरेंद्र मोदी के विजन से हुए कार्यों के चलते श्रद्धालुओं के विश्वास की बहाली हुई है। उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ और केदारनाथ भारत की अस्मिता और सांस्कृतिक केंद्रों के प्रतीक है। इसी आस्था के रास्ते से राष्ट्र असली भारत बनता है। योगी ने पुनर्निमाण कार्यों के लिए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत की भी जमकर प्रशंसा की। योगी ने बताया कि दो दिन पहले ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने उन्हें केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम आने का निमंत्रण दिया।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्‍होंने बाबा केदार के दर्शन कर शाम को आरती में भाग लिया। इस दौरान उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्र‍िवेंद्र सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे। इससे पहले योगी आदित्यनाथ ने केदारनाथ धाम के सौंदर्य को निहारने के साथ ही यहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। आपको बता दें कि अब कल दोनों मुख्यमंत्री बदरी विशाल के दर्शन कर उनका आशीर्वाद लेंगे।

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के रविवार दोपहर जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और वहां मौजूद अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इसके बाद वे बाबा केदार के दर्शन के लिए हेलीकॉप्टर से धाम के लिए रवाना हुए। धाम पहुंचने पर उन्होंने वहां की सुंदरता को निहारा। आपको बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और त्रिवेंद्र सिंह रावत यहीं रात्रि विश्राम करेंगे।

अगले दिन यानी 16 नवंबर को वे सुबह सात बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। योगी आदित्यनाथ वहां उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से बनाए जा रहे विश्राम गृह के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद दोनों मुख्यमंत्री जौलीग्रांट एयरपोर्ट आएंगे। वहां से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

♥सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के केदारनाथ धाम में पहुंचने को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए। उनके कार्यक्रम को लेकर जनपद के नवनियुक्त जिलाधिकारी मनुज गोयल और पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर केदारनाथ पहुंचे।

जिलाधिकारी मनुज गोयल ने बताया कि केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मुख्यमंत्रियों के कार्यक्रम को लेकर पुलिस-प्रशासन सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर दी गई हैं। वहीं, पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने कहा कि इस वीआइपी कार्यक्रम को लेकर पुलिस मुख्यालय कार्यालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल भी मिला है। कहा कि श्री केदारनाथ धाम में सुरक्षा मानक के अनुसार पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर ली गई है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *