हरिद्वार के युवा पत्रकार तनुज वालिया दिवंगत, रिपोर्टिंग करते हृदयाघात

 

उत्तराखंड पत्रकार जगत में शोक, युवा पत्रकार तनुज वालिया अब नहीं रहे

देहरादून/ हरिद्वार 27 मार्च।हरिद्वार जनपद के वरिष्ठ पत्रकार तनुज वालिया का कल देर रात हृदयगति रुकने से निधन हो गया।  यह खबर सुनते ही उत्तराखंड के पूरे पत्रकार जगत में शोक की लहर फैल गई। तनुज वालिया मस्त मौला और तेजतर्रार पत्रकार थे। इससे पहले गंगा स्नान के वक्त रिपोर्टिंग करते समय उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी।

उन्हें देर शाम मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन डाक्टरों के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें नहीं बचाया जा सका.  वालिया अमर उजाला, हिन्दुस्तान, प्रधान टाइम्स, ईटीवी, CNEB, Shri News, News18, जैसे संस्थानों जुड़े रहे हैं. इस समय वे ईटीवी भारत से जुड़े थे.

 

उनकी मृत्यु का समाचार सुनते ही हरिद्वार देहरादून उधम सिंह नगर नैनीताल सभी जनपदों मैं शोक की लहर दौड़ गई है।

उनकी अंतिम यात्रा प्रातः 11 बजे निज निवास, कार्तिकेय अपार्टमेंट, जगजीतपुर से कनखल शमशान घाट  पहुंची जिसमें बड़ी संख्या में पत्रकार, राजनीतिक कार्यकर्ता , मित्र -परिजन सम्मिलित रहे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी तथा महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी ने युवा पत्रकार तनुज वालिया के असमय निधन को उत्तराखंड के सार्वजनिक जीवन की क्षति बताते हुए उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए को इस क्षति को सहन करने की परमात्मा से प्रार्थना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *